ETV Bharat / state

पार्क में नशे का विरोध करने पर दो दोस्तों को पीटा, गंभीर

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो युवकों को पार्क में नशे का सेवन कर रहे लोगों का विरोध करना भारी पड़ गया. बताया गया है कि दिवाकर सिंह और उसका मित्र सनी सिंह पार्क में टहल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग पार्क में नशा कर रहे हैं.

दो दोस्तों को पीटा.
दो दोस्तों को पीटा.
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:14 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो युवकों को पार्क में नशे का सेवन कर रहे लोगों का विरोध करना भारी पड़ गया. बताया गया है कि दिवाकर सिंह और उसका मित्र सनी सिंह पार्क में टहल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग पार्क में नशा कर रहे हैं. इन दोनों दोस्तों ने नशा कर रहे युवकों का विरोध किया तो उन युवकों ने दोनों दोस्तों पर हमला कर दिया. इससे एक दोस्त का सर फट गया. दूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया गय, जिससे उसका बायां हाथ कई जगह पर कट गया. इस घटना को देख आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया. वहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः अपहरण कर हत्या की साजिश रचने वाले गिरफ्तार


पीड़ितों ने की नामजद शिकायत

गोमती नगर थाना क्षेत्र के देवा पैलेस के पीछे पार्क में विनीत खंड निवासी दिवाकर सिंह और उनका मित्र सनी से टहल रहे थे. तभी उन लोगों ने देखा कि कुछ युवक पार्क में बैठकर नशे का सेवन कर रहे हैं. इस पर उन लोगों ने युवकों से पार्क में नशा करने का विरोध किया. बताया जा रहा है कि इस पर पार्क में बैठकर नशा कर रहे फैजल सिद्धकी, मानस श्रीवास्तव और आदर्श सिंह भड़क गए. आरोप है कि उन्होंने आग बबूला होकर इन दिवाकर और सनी पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे दोनों लोग घायल हो गए. इसकी सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दी. साथ ही दोनों ने इसकी लिखित शिकायत थाने पर भी कर दी.

यह भी पढ़ेंः अब अपराधियों की खैर नहीं, चप्पे-चप्पे पर लग रहा सीसीटीवी कैमरा

मौके से भाग निकले आरोपी
इस मामले में गोमती नगर इंस्पेक्टर केके मिश्रा का कहना है कि विनीत खण्ड निवासी दिवाकर सिंह ने एक शिकायती पत्र दिया है. इसमें बताया गया है कि नशे का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई है. इंस्पेक्टर ने बताया है दोनों को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. सभी लोग मौके से भाग निकले हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही हैं.

लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो युवकों को पार्क में नशे का सेवन कर रहे लोगों का विरोध करना भारी पड़ गया. बताया गया है कि दिवाकर सिंह और उसका मित्र सनी सिंह पार्क में टहल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग पार्क में नशा कर रहे हैं. इन दोनों दोस्तों ने नशा कर रहे युवकों का विरोध किया तो उन युवकों ने दोनों दोस्तों पर हमला कर दिया. इससे एक दोस्त का सर फट गया. दूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया गय, जिससे उसका बायां हाथ कई जगह पर कट गया. इस घटना को देख आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया. वहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः अपहरण कर हत्या की साजिश रचने वाले गिरफ्तार


पीड़ितों ने की नामजद शिकायत

गोमती नगर थाना क्षेत्र के देवा पैलेस के पीछे पार्क में विनीत खंड निवासी दिवाकर सिंह और उनका मित्र सनी से टहल रहे थे. तभी उन लोगों ने देखा कि कुछ युवक पार्क में बैठकर नशे का सेवन कर रहे हैं. इस पर उन लोगों ने युवकों से पार्क में नशा करने का विरोध किया. बताया जा रहा है कि इस पर पार्क में बैठकर नशा कर रहे फैजल सिद्धकी, मानस श्रीवास्तव और आदर्श सिंह भड़क गए. आरोप है कि उन्होंने आग बबूला होकर इन दिवाकर और सनी पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे दोनों लोग घायल हो गए. इसकी सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दी. साथ ही दोनों ने इसकी लिखित शिकायत थाने पर भी कर दी.

यह भी पढ़ेंः अब अपराधियों की खैर नहीं, चप्पे-चप्पे पर लग रहा सीसीटीवी कैमरा

मौके से भाग निकले आरोपी
इस मामले में गोमती नगर इंस्पेक्टर केके मिश्रा का कहना है कि विनीत खण्ड निवासी दिवाकर सिंह ने एक शिकायती पत्र दिया है. इसमें बताया गया है कि नशे का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई है. इंस्पेक्टर ने बताया है दोनों को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. सभी लोग मौके से भाग निकले हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.