ETV Bharat / state

आज से पूरे यूपी में लगेगा नाइट कर्फ्यू, वीकेंड पर रहेगा लॉकडाउन - lockdown in up

सीएम
सीएम
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 2:02 PM IST

13:16 April 20

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोके लिए यूपी सरकार ने पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का एलान किया है, इसके साथ ही आज से पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लगेगा.

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का फैसला लिया है. ये लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी. इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश में तत्काल प्रभाव से नाइट कर्फ्यू का एलान भी किया है. 

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजें प्रतिबंधित रहेंगी. साप्ताहिक बंदी शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक रहेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-11 के साथ बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.  

शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी

कोविड-19 की इस विभीषिका के बीच यूपी में प्रत्येक शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी (कोरोना कर्फ्यू) प्रभावी रहेगा. इसके अतिरिक्त जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात 8 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. प्रदेश सरकार ने इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में हर नागरिक का योगदान है. जहां तक जरूरी हो, घर से बाहर न निकलें. पर्व और त्योहार घर पर ही मनाएं. सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न हो, इसे कड़ाई से लागू किया जाए.  

प्रवासियों के आवागमन की व्यवस्था हो

प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं कि महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से प्रवासियों की वापसी हो रही है, इनके सुगमतापूर्ण आवागमन की व्यवस्था की जाए. साथ ही सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरते जाते की आवश्यकता है. प्रवासियों की कोविड टेस्टिंग और आवश्यकतानुसार ट्रीटमेंट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.  

टीकाकरण सर्वाधिक कारगर  

सीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने में टीकाकरण सर्वाधिक कारगर है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीकाकरण अभियान बेहतर ढंग से संचालित हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई से 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था लागू की है. टीकाकरण का यह नया चरण कोविड से लड़ाई में निर्णायक सिद्ध होगा. सीएम ने कहा कि एक मई से शुरू हो रहे वृहद टीकाकरण के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं. सीएम ने कहा कि सभी जिलों में कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों को बढ़ाया जा रहा है. आईसीयू और आइसोलेशन बेड में हर दिन इजाफा हो रहा है. प्रदेश में ऑक्सीजन सहित सभी मेडिकल आवश्यकताओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.  

इसे भी पढे़ं- लॉकडाउन पर यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हाईकोर्ट के फैसले पर रोक

एक साथ 5 से अधिक लोग एकत्रित न हों

सीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के अस्पतालों एवं ऑक्सीजन उत्पादन और रीफिलिंग से जुड़ी इकाइयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. गेहूं खरीद के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल पर विशेष ध्यान दिया जाए. गेहूं खरीद प्रक्रिया की लगातार मॉनिटरिंग की जाए. भुगतान में विलंब न हो. सीएम ने कहा कि पंचायत चुनावों में कार्यरत पुलिस बल और अन्य कार्मिकों की सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं. पंचायत चुनाव में एक साथ 5 से अधिक लोग एकत्रित न हों.

13:16 April 20

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोके लिए यूपी सरकार ने पूरे प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का एलान किया है, इसके साथ ही आज से पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लगेगा.

लखनऊ : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का फैसला लिया है. ये लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी. इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश में तत्काल प्रभाव से नाइट कर्फ्यू का एलान भी किया है. 

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजें प्रतिबंधित रहेंगी. साप्ताहिक बंदी शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक रहेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-11 के साथ बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.  

शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी

कोविड-19 की इस विभीषिका के बीच यूपी में प्रत्येक शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी (कोरोना कर्फ्यू) प्रभावी रहेगा. इसके अतिरिक्त जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात 8 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. प्रदेश सरकार ने इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में हर नागरिक का योगदान है. जहां तक जरूरी हो, घर से बाहर न निकलें. पर्व और त्योहार घर पर ही मनाएं. सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न हो, इसे कड़ाई से लागू किया जाए.  

प्रवासियों के आवागमन की व्यवस्था हो

प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं कि महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से प्रवासियों की वापसी हो रही है, इनके सुगमतापूर्ण आवागमन की व्यवस्था की जाए. साथ ही सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरते जाते की आवश्यकता है. प्रवासियों की कोविड टेस्टिंग और आवश्यकतानुसार ट्रीटमेंट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.  

टीकाकरण सर्वाधिक कारगर  

सीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने में टीकाकरण सर्वाधिक कारगर है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीकाकरण अभियान बेहतर ढंग से संचालित हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई से 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था लागू की है. टीकाकरण का यह नया चरण कोविड से लड़ाई में निर्णायक सिद्ध होगा. सीएम ने कहा कि एक मई से शुरू हो रहे वृहद टीकाकरण के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं. सीएम ने कहा कि सभी जिलों में कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों को बढ़ाया जा रहा है. आईसीयू और आइसोलेशन बेड में हर दिन इजाफा हो रहा है. प्रदेश में ऑक्सीजन सहित सभी मेडिकल आवश्यकताओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.  

इसे भी पढे़ं- लॉकडाउन पर यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हाईकोर्ट के फैसले पर रोक

एक साथ 5 से अधिक लोग एकत्रित न हों

सीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के अस्पतालों एवं ऑक्सीजन उत्पादन और रीफिलिंग से जुड़ी इकाइयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. गेहूं खरीद के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल पर विशेष ध्यान दिया जाए. गेहूं खरीद प्रक्रिया की लगातार मॉनिटरिंग की जाए. भुगतान में विलंब न हो. सीएम ने कहा कि पंचायत चुनावों में कार्यरत पुलिस बल और अन्य कार्मिकों की सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं. पंचायत चुनाव में एक साथ 5 से अधिक लोग एकत्रित न हों.

Last Updated : Apr 20, 2021, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.