ETV Bharat / state

महिलाओं को उद्योग लगाने के लिए मिलेगी 100 फीसद स्टांप ड्यूटी में छूट : राकेश सचान - राकेश सचान

राजधानी में सोमवार को यूपी के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, रेशम, हथकरघा तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि 'उद्यमियों की सुविधा के लिए लखनऊ में पीएम मित्र पार्क बनाया जायेगा और शीघ्र प्रधानमंत्री से शिलान्यास कराया जायेगा.'

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 9:03 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, रेशम, हथकरघा तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि 'हथकरघा क्षेत्र में महिलाओं का बड़ा योगदान है. राज्य सरकार द्वारा वस्त्रों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नई वस्त्रोद्योग नीति लागू की गई है. इसमें महिलाओं को उद्योग लगाने के लिए भूमि क्रय पर 100 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी में छूट तथा विपणन और प्रोत्साहन समेत अन्य आकर्षक प्राविधान किये गये हैं.'


ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान गोमतीनगर स्थित एक निजी होटल में आयोजित दो दिवसीय टेक्सटाइल कॉन्क्लेव में महिला उद्यमियों को सम्बोधित कर रहे थे. टेक्सटाइल कॉन्क्लेव का विषय बनारस था. इस अवसर पर उन्होंने ‘तू ही जहां’ सांग एवं बनारसी बीट्स को लांच किया. उन्होंने कहा कि यूपी को टेक्सटाइल्स क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए पोर्ट तक सामान ले जाने पर सहायता उपलब्ध कराई जा रहा है. उन्होंने कहा कि बनारस जनपद साड़ी उत्पादन में देश में सबसे आगे है. यहां पर उद्यमियों को बाहर से रेशम आयात करना पड़ रहा है. इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 5000 टन कच्चा माल कर्नाटक सरकार के सहयोग से उद्यमियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. साथ ही अटल बिहारी बाजपेई विद्युत फ्लैट रेट योजना शुरू की जा रही है. इसके लिए 500 करोड़ रुपये बजट का प्राविधान किया गया है.


मंत्री सचान ने कहा कि 'उद्यमियों की सुविधा के लिए लखनऊ में पीएम मित्र पार्क बनाया जायेगा और शीघ्र प्रधानमंत्री से शिलान्यास कराया जायेगा. पार्क के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 500 करोड़ रुपये बजट का प्राविधान भी किया गया है. इस पार्क के स्थापित होने से वस्त्रोद्योग क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव टेक्सटाइल्स क्षेत्र में मिले हैं.' इनके ग्राउंड ब्रेकिंग की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ें : स्वीकृत परियोजनाओं की लागत में प्रदेश की हिस्सेदारी चार गुना बढ़ी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, रेशम, हथकरघा तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि 'हथकरघा क्षेत्र में महिलाओं का बड़ा योगदान है. राज्य सरकार द्वारा वस्त्रों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नई वस्त्रोद्योग नीति लागू की गई है. इसमें महिलाओं को उद्योग लगाने के लिए भूमि क्रय पर 100 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी में छूट तथा विपणन और प्रोत्साहन समेत अन्य आकर्षक प्राविधान किये गये हैं.'


ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान गोमतीनगर स्थित एक निजी होटल में आयोजित दो दिवसीय टेक्सटाइल कॉन्क्लेव में महिला उद्यमियों को सम्बोधित कर रहे थे. टेक्सटाइल कॉन्क्लेव का विषय बनारस था. इस अवसर पर उन्होंने ‘तू ही जहां’ सांग एवं बनारसी बीट्स को लांच किया. उन्होंने कहा कि यूपी को टेक्सटाइल्स क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए पोर्ट तक सामान ले जाने पर सहायता उपलब्ध कराई जा रहा है. उन्होंने कहा कि बनारस जनपद साड़ी उत्पादन में देश में सबसे आगे है. यहां पर उद्यमियों को बाहर से रेशम आयात करना पड़ रहा है. इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 5000 टन कच्चा माल कर्नाटक सरकार के सहयोग से उद्यमियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. साथ ही अटल बिहारी बाजपेई विद्युत फ्लैट रेट योजना शुरू की जा रही है. इसके लिए 500 करोड़ रुपये बजट का प्राविधान किया गया है.


मंत्री सचान ने कहा कि 'उद्यमियों की सुविधा के लिए लखनऊ में पीएम मित्र पार्क बनाया जायेगा और शीघ्र प्रधानमंत्री से शिलान्यास कराया जायेगा. पार्क के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 500 करोड़ रुपये बजट का प्राविधान भी किया गया है. इस पार्क के स्थापित होने से वस्त्रोद्योग क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव टेक्सटाइल्स क्षेत्र में मिले हैं.' इनके ग्राउंड ब्रेकिंग की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ें : स्वीकृत परियोजनाओं की लागत में प्रदेश की हिस्सेदारी चार गुना बढ़ी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.