ETV Bharat / state

लखनऊ में हुआ दो दिवसीय ताइक्वांडो टीम का ट्रायल - दो दिवसीय ताइक्वांडो ट्रायल

लखनऊ के साई सेंटर में दो दिवसीय ताइक्वांडो टीम के ट्रायल का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कोरोना की गाइ़लाइन का सख्ती से पालन किया गया. इस ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ओलंपिक क्वालिफायर में हिस्सा ले सकेंगे. ओलंपिक क्वालीफायर 23 मई को जॉर्डन के अमान में आयोजित किया जाएगा.

ताइक्वांडो  ट्रॉयल
ताइक्वांडो ट्रॉयल
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 2:37 AM IST

लखनऊ: जिले में कोरोना की गाइ़डलाइन के बीच भारतीय ताइक्वांडो टीम के ट्रायल का आयोजन किया गया. यह ट्रायल भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित किया गया. ट्रायल में चयनित खिलाड़ी जॉर्डन में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेंगे. दो दिन तक चलने वाले इस ट्रायल में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया. हाल ही में यहां खिलाड़ियों और स्टाफ सहित दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस ट्रायल में पुरुषों में यूपी के ऋषभ 87 किग्रा भार वर्ग में जबकि महिलाओं में यूपी की अनीशा 49 किग्रा भार वर्ग में पहले स्थान पर रही.

कार्यकारी निदेशक ने दी जानकारी

इस ट्रायल के बारे में साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि पुरुष व महिला कैटेगरी में आठ-आठ भार वर्ग के ट्रायल हुए. इसमें पुरुष वर्ग में देश के टॉप 52 खिलाड़ियों और महिलाओं में टॉप 46 टॉप खिलाड़ी शामिल हुए. प्रत्येक भार वर्ग में टॉप पर रहे खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन होगा और पुरुष व महिला दोनो वर्ग में दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जॉर्डन के अमान में 23 मई से होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर्स मे हिस्सा लेंगे.

18 अपैल से लगने वाले कैंप पर मंडराया खतरा

साई लखनऊ में 18 अप्रैल से भारतीय ताइक्वांडो टीम का कैंप लगना था, लेकिन लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए सेंटर के प्रभारी एवं कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया दिल्ली मुख्यालय को जानकारी दे दी गई है, वहां से मिले दिशा-निर्देशों के आधार पर ही कैंप का फैसला किया जाएगा.

पढ़ें: लखनऊ नगर निगम ने देर रात तक चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

ट्रायल के परिणाम

पुरुष वर्गः- 54 किग्राः कान्हा मैनाली (उत्तराखंड), 58 किग्राः शौर्य प्रताप राठी (हरियाणा), 63 किग्राः शिवम सुदेश शेट्टी (महाराष्ट्र), 68 किग्रा: यशराज (गुजरात), 74 किग्रा: अक्षय हूड्डा (एसएसबी), 80 किग्रा: नवजोत मान (एसएसबी), 87 किग्रा: ऋषभ (यूपी), 87 किग्रा से अधिक: अक्षय कुमार (एसएसबी)।

महिला वर्ग:- 46 किग्रा: राधा भारती (हरियाणा), 49 किग्राः अनीशा (यूपी), 53 किग्रा: शिवानी (महाराष्ट्र), 57 किग्रा: कशिश मलिक (हरियाणा), 62 किग्रा: पूजा प्रेमकुमार (कर्नाटक), 67 किग्रा: रेशमा वेनू (एसएसबी), 73 किग्रा: मार्गेट मारिया (केरल), 73 किग्रा से अधिक- रुदाली बरुआ (असम)

लखनऊ: जिले में कोरोना की गाइ़डलाइन के बीच भारतीय ताइक्वांडो टीम के ट्रायल का आयोजन किया गया. यह ट्रायल भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित किया गया. ट्रायल में चयनित खिलाड़ी जॉर्डन में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेंगे. दो दिन तक चलने वाले इस ट्रायल में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया. हाल ही में यहां खिलाड़ियों और स्टाफ सहित दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस ट्रायल में पुरुषों में यूपी के ऋषभ 87 किग्रा भार वर्ग में जबकि महिलाओं में यूपी की अनीशा 49 किग्रा भार वर्ग में पहले स्थान पर रही.

कार्यकारी निदेशक ने दी जानकारी

इस ट्रायल के बारे में साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि पुरुष व महिला कैटेगरी में आठ-आठ भार वर्ग के ट्रायल हुए. इसमें पुरुष वर्ग में देश के टॉप 52 खिलाड़ियों और महिलाओं में टॉप 46 टॉप खिलाड़ी शामिल हुए. प्रत्येक भार वर्ग में टॉप पर रहे खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन होगा और पुरुष व महिला दोनो वर्ग में दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जॉर्डन के अमान में 23 मई से होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर्स मे हिस्सा लेंगे.

18 अपैल से लगने वाले कैंप पर मंडराया खतरा

साई लखनऊ में 18 अप्रैल से भारतीय ताइक्वांडो टीम का कैंप लगना था, लेकिन लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ो को देखते हुए सेंटर के प्रभारी एवं कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया दिल्ली मुख्यालय को जानकारी दे दी गई है, वहां से मिले दिशा-निर्देशों के आधार पर ही कैंप का फैसला किया जाएगा.

पढ़ें: लखनऊ नगर निगम ने देर रात तक चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

ट्रायल के परिणाम

पुरुष वर्गः- 54 किग्राः कान्हा मैनाली (उत्तराखंड), 58 किग्राः शौर्य प्रताप राठी (हरियाणा), 63 किग्राः शिवम सुदेश शेट्टी (महाराष्ट्र), 68 किग्रा: यशराज (गुजरात), 74 किग्रा: अक्षय हूड्डा (एसएसबी), 80 किग्रा: नवजोत मान (एसएसबी), 87 किग्रा: ऋषभ (यूपी), 87 किग्रा से अधिक: अक्षय कुमार (एसएसबी)।

महिला वर्ग:- 46 किग्रा: राधा भारती (हरियाणा), 49 किग्राः अनीशा (यूपी), 53 किग्रा: शिवानी (महाराष्ट्र), 57 किग्रा: कशिश मलिक (हरियाणा), 62 किग्रा: पूजा प्रेमकुमार (कर्नाटक), 67 किग्रा: रेशमा वेनू (एसएसबी), 73 किग्रा: मार्गेट मारिया (केरल), 73 किग्रा से अधिक- रुदाली बरुआ (असम)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.