लखनऊ: राजधानी के राजाजीपुरम स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग प्रयागराज द्वारा मंगलवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी 'शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावनाएं' विषय पर आयोजित की गई. इसका उद्घाटन उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने किया. कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना राजन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस दौरान उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज व स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है.
शारीरिक शिक्षा छात्राओं के लिए सहायक
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ. राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉ. शील धर दुबे विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा ने विषय वस्तु का प्रस्तुतीकरण एवं उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार ने छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षा छात्राओं के मनोवैज्ञानिक, शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक विकास एवं व्यक्तित्व विकास में सहायक है.
इसे भी पढ़ें-नेशनल हॉकी चैंपियनशिप: हरियाणा की छोरियों ने सेमीफाइनल में यूपी को 10-0 से चटाई धूल
फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में की चर्चा
इस दौरान उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में छात्राओं से उन्होंने विस्तृत चर्चा की. इस दौरान इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की शारीरिक शिक्षा की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना चहल ने छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए खेल जगत में आगे आने के लिए भी प्रोत्साहित किया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना राजन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं को भविष्य में क्रीड़ा में प्रतिभागिता के लिए प्रेरित किया. इस दौरान संगोष्ठी में देश के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों से प्राध्यापक, शोधार्थी, समस्त महाविद्यालय परिवार व छात्राएं उपस्थित रहीं.