लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस पैर पसारता जा रहा है. इस कड़ी में राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में आगरा और गोरखपुर से कुछ संदिग्ध लोगों के सैंपल सामने आए हैं. इन सभी की जांच केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब में की गई, जहां इसकी पुष्टि हुई है. इनमें से एक मरीज गोरखपुर का हैं तो वहीं दूसरा आगरा का रहनेवाला है.
दरअसल, कई दिनों से बरेली में स्वास्थ्य विभाग की नजर इन सभी पर बनी हुई थी और संदिग्ध लगने पर इन सभी के जांच सैंपल केजीएमयू में भेजे गए, जहां दोनों युवकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. आगरा के मरीज की उम्र 54 वर्ष है और गोरखपुर के मरीज की उम्र 25 वर्ष है.
बताया जा रहा है कि इन सभी दो मरीजों को आगरा और गोरखपुर के ही अस्पताल में भर्ती किया गया है. आइसोलेशन वार्ड में इनको चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं. यह सभी दो नए मरीज बीते दिनों आए कुछ मरीजों के संपर्क में होने की वजह से ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. यह सभी क्लोज कांटेक्ट के पेशेंट हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में हो रही है परेशानी तो ETV भारत बनेगा आपकी आवाज