लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में से दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन मरीजों को ठीक होने के बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वार्ड से मंगलवार को 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि 28 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय पुरुष को 2 मई को कोरोना वायरस की जांच में पुष्टि पाए जाने पर भर्ती किया गया था, इनकी लगातार जांच की जा रही थी. मंगलवार 5 मई को दोनों मरीजों की दूसरी बार कोरोना रिपोर्ट की जांच निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इसके अलावा इन्हें अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. 14 दिनों के बाद इनका एक बार और परीक्षण किया जाएगा. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस वार्ड से अब तक भर्ती हुए 16 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य कर डिस्चार्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 27 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2794