लखनऊ: प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से मरने वालो का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है. राजधानी के केजीएमयू में रविवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई. वहीं ट्रामा सेंटर में स्थित मिल्क बैंक की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टी की गई है. उसे कोरोना वार्ड के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती कराया गया है. उसके संपर्क में आए व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है.
मीडिया प्रवक्ता के अनुसार मरीज को आंत की टीबी है और वह पिछले एक माह से ड्यूटी पर नहीं आ रही थी. शनिवार को ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले वर्कर की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टी हुई है. इसके बाद उसे कोरोना वार्ड के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती कराया गया है. वहीं उसके संपर्क में आए 4 अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि इन सभी का सैंपल पांचवें दिन लिया जाएगा.
वहीं इलाज के दौरान रविवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इसमें हरदोई जिले के 67 वर्षीय पुरुष और इंदिरा नगर निवासी 83 वर्षीय पुरुष शामिल है. मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि हरदोई जिले के मरीज को सुगर की समस्या थी. उन्होंने बताया कि दूसरे मरीज को 24 जून को भर्ती किया गया था और मरीज को ब्लड प्रेशर की समस्या थी.