लखनऊ: राजधानी पुलिस ने एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में महानगर थाना क्षेत्र में घटित 8 लग्जरी कारों की चोरी के मामले में महज 24 घण्टे के अंदर घटना का खुलासा किया है. चार चोरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने चोरी की चार गाड़ियों को बरामद किया है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
कार चोर हुए गिरफ्तार
राजधानी के थाना क्षेत्र महानगर अंतर्गत स्थित बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के सामने कनक कार बाजार से बीती रात को आठ लग्जरी कारों की चोरी की घटना सामने आई थी, जिसमें मौके पर मौजूद एसपी ट्रांस गोमती और सीओ महानगर सहित तमाम कई थाने के इंस्पेक्टर और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी.
घटना में कनक कार बाजार से ऑडी, टोयोटा, इंडीवर, बीएमडब्ल्यू सहित आठ गाड़ियों की चोरी हुईं थी, जिनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई गई थी. ट्रांस गोमती एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को महज 24 घंटे के अंदर इस घटना का खुलासा करते हुए चोरी की चार गाड़ियों को बरामद किया है और साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: क्लब में हर्ष फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार