ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेजों पर सहारनपुर में रह रहे दो बांग्लादेशी दबोचे - यूपी में बांग्लादेशी नागरिक

उत्तर प्रदेश एटीएस ने सहारनपुर में फर्जी दस्तावेजों पर भारत में रह रहे दो बांग्लादेशी नागिरकों को दबोचा है. दोनों आरोपियों के पास से कई तरह के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. वहीं एटीएस का दावा है कि दोनों देश विरोध गतिविधि में संलप्ति थे.

दो बांग्लादेशी दबोचे
दो बांग्लादेशी दबोचे
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 9:34 PM IST

लखनऊः यूपी एटीएस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को सहारनपुर के मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस का दावा है कि बांग्लादेशी यहां रहकर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे. वह कई साल से अपने साथियों के साथ सहारनपुर में रह रहे थे. बांग्लादेशियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट भी खुलवा लिया था. एटीएस ने आरोपियों के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं. एटीएस ने शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

एटीएस ने की थी छापेमारी
एटीएस प्रभारी जीके गोस्वामी के मुताबिक, सूचना मिल रही थी कि कुछ बांग्लादेश के नागरिक सहारनपुर में रहकर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. साथ ही ये नागरिक अपने साथियों के साथ वापस बांग्लादेश जाने की फिराक में हैं. सूचना की पुष्टि के बाद एटीएस ने छापेमारी कर दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नागरिकों की पहचान मूलरूप से बांग्लादेश में कोक्स बाजार के रामू ईस्ट बोमनखिल निवासी तनवीर और मोहम्मद उस्मानी के रूप में हुई है. दोनों ही सहारनपुर में नदीम कॉलोनी मुजफ्फर मस्जिद के पास रहते थे.

आरोपियों से दस्तावेज हुए बरामद
एटीएस के मुताबिक बरामद दस्तावेजों में उस्मानी के पास से भारतीय वोटर कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड तथा तनवीर के पास से बांग्लादेशी नेशनल कार्ड, बांग्लादेशी सिम कार्ड और पीएनबी बैंक की चेक बुक बरामद हुई है. एटीएस के अफसरों की माने तो दोनों बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ की जाएगी. एटीएस को अंदेशा है कि अभी इनके और भी साथी देश में अवैध रूप से रह रहे हैं.

लखनऊः यूपी एटीएस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को सहारनपुर के मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस का दावा है कि बांग्लादेशी यहां रहकर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे. वह कई साल से अपने साथियों के साथ सहारनपुर में रह रहे थे. बांग्लादेशियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट भी खुलवा लिया था. एटीएस ने आरोपियों के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं. एटीएस ने शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

एटीएस ने की थी छापेमारी
एटीएस प्रभारी जीके गोस्वामी के मुताबिक, सूचना मिल रही थी कि कुछ बांग्लादेश के नागरिक सहारनपुर में रहकर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. साथ ही ये नागरिक अपने साथियों के साथ वापस बांग्लादेश जाने की फिराक में हैं. सूचना की पुष्टि के बाद एटीएस ने छापेमारी कर दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नागरिकों की पहचान मूलरूप से बांग्लादेश में कोक्स बाजार के रामू ईस्ट बोमनखिल निवासी तनवीर और मोहम्मद उस्मानी के रूप में हुई है. दोनों ही सहारनपुर में नदीम कॉलोनी मुजफ्फर मस्जिद के पास रहते थे.

आरोपियों से दस्तावेज हुए बरामद
एटीएस के मुताबिक बरामद दस्तावेजों में उस्मानी के पास से भारतीय वोटर कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड तथा तनवीर के पास से बांग्लादेशी नेशनल कार्ड, बांग्लादेशी सिम कार्ड और पीएनबी बैंक की चेक बुक बरामद हुई है. एटीएस के अफसरों की माने तो दोनों बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ की जाएगी. एटीएस को अंदेशा है कि अभी इनके और भी साथी देश में अवैध रूप से रह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.