लखनऊः आम आदमी पार्टी द्वारा मंगलवार को शुरू की गई ऑटो एंबुलेंस सेवा से जुड़े दो ऑटो को हजरतगंज पुलिस ने सीज कर दिया है. साथ ही उसमें रखा ऑक्सीजन भी जब्त कर लिया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने इस पर कड़ा एतराज जताया है.
पार्टी ने दी दो ऑटो गायब होने की सूचना
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बुधवार की शाम ट्वीट किया कि एंबुलेंस सेवा के दो ऑटो गायब हैं. चालकों के फोन भी स्विच ऑफ हैं.
न मदद करेंगे न मदद करने देंगे
पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट कर सीएम योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संबंधित ऑटो एंबुलेंस के चालक ललित दीक्षित को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न तो खुद पीड़ितों की मदद कर रहे हैं और न ही लोगों को करने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोगों की मदद करना अपराध हो गया है. संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप हम से लड़ो, हम कोरोना से लड़ेंगे. शर्म आती है भाजपा की क्रूर सोच पर.
इसे भी पढ़ें- राजस्व परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर अब तक नहीं हुई तैनाती, उठ रहे सवाल
मदद करने वालों से लड़ रही है योगी सरकार
संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार कोरोना से नहीं बल्कि पीड़ित लोगों की मदद करने वालों से लड़ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है किसी को ऑक्सीजन उपलब्ध कराना नेक कार्य है. मुख्यमंत्री को चाहिए था कि वह महामारी से लड़ने के लिए सबको साथ लेकर चलें, लेकिन यह करने के बजाए उन्होंने आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किए गए एंबुलेंस सेवा के दो ऑटो सीज करवा दिए हैं.
डीसीपी मध्य सोमेन बर्मा के मुताबिक, आरटीओ की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है. हालांकि ऑटो चालक ललित दीक्षित का बयान दर्ज कर परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.