लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में हजरतगंज पुलिस ने दो आरोपी सुधांशु वाजपेयी और अश्वनी कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी लालू कनौजिया फरार चल रहा है.
लखनऊ जिला प्रशासन ने शहर के कई प्रमुख चौराहों पर नारिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों का पोस्टर लगाया है. जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान, यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी सांसद उमेश मलिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम और बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा की फोटो को दर्शाया गया था.
विरोध जताने के लिए कांग्रेस ने टिप्पणी करते हुए यह पोस्टर भाजपा मुख्यालय, हजरतगंज चौराहा सहित लखनऊ विश्वविद्यालय पर चस्पा किए थे, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन पोस्टरों को हटा दिया था. लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस के नेताओं सहित प्रिंटिंग प्रेस के मालिक पर पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज की गई थी.
इसे भी पढ़ें:-सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हुआ मंथन