ETV Bharat / state

महिला से मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार - मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ में महिला के साथ मारपीट के दो आरोपियों को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

lucknow
मारपीट के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 1:27 AM IST

लखनऊः महिला के साथ मारपीट के दो आरोपियों को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक महिला के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. इस मारपीट में महिला को गंभीर चोटें आई थी. पीड़ित महिला की शिकायत तीन नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में दो आरोपी इरफान और अहसान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

महिला से मारपीट
मामला जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का था. जहां मंगलवार को समनान गार्डन के पास मोहल्ले में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. आरोप है कि पीड़ित किसमतुन नामक महिला को दूसरे पक्ष की महिला जरीना, रईस और दिलशाद ने बुरी तरह से पीट दिया. मारपीट में पीड़िता के सिर पर पट्टे से वार किया गया था. लात-घूंसों से भी उसकी पिटाई की गई थी. इस मारपीट में महिला का सिर फट गया और उसे काफी चोटें भी आईं. जिसके बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर ठाकुरगंज पुलिस ने जरीना, राईस, दिलशाद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

आरोपियों पर छेड़छाड़ का भी आरोप
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि पीड़ित महिला का कहना था कि उसकी पिटाई करने वाले आरोपियों ने पिछले महीने उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की थी. इस पर पीड़िता ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से दूसरे पक्ष के लोग रंजिश मानने लगे और उसके साथ मारपीट की गई.

मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार
महिला से मारपीट करने वाले दो लोग इरफान और अहसान को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि मारपीट के बाकियों आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लखनऊः महिला के साथ मारपीट के दो आरोपियों को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक महिला के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं. इस मारपीट में महिला को गंभीर चोटें आई थी. पीड़ित महिला की शिकायत तीन नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में दो आरोपी इरफान और अहसान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

महिला से मारपीट
मामला जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का था. जहां मंगलवार को समनान गार्डन के पास मोहल्ले में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. आरोप है कि पीड़ित किसमतुन नामक महिला को दूसरे पक्ष की महिला जरीना, रईस और दिलशाद ने बुरी तरह से पीट दिया. मारपीट में पीड़िता के सिर पर पट्टे से वार किया गया था. लात-घूंसों से भी उसकी पिटाई की गई थी. इस मारपीट में महिला का सिर फट गया और उसे काफी चोटें भी आईं. जिसके बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर ठाकुरगंज पुलिस ने जरीना, राईस, दिलशाद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

आरोपियों पर छेड़छाड़ का भी आरोप
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि पीड़ित महिला का कहना था कि उसकी पिटाई करने वाले आरोपियों ने पिछले महीने उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की थी. इस पर पीड़िता ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से दूसरे पक्ष के लोग रंजिश मानने लगे और उसके साथ मारपीट की गई.

मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार
महिला से मारपीट करने वाले दो लोग इरफान और अहसान को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि मारपीट के बाकियों आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.