लखनऊ : ठाकुरगंज (Thakurganj) क्षेत्र से छह महीने पहले 16 वर्षीय एक नाबालिग को अगवा (kidnap a minor) कर उसके साथ जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिराफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इसी मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक दिन के अंदर ही नाबालिग को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था. हालांकि मौके से एक ही आरोपी को गिराफ्तार किया जा सका था. पुलिस इस मामले को लव जिहाद के एंगल से ट्रीट कर रही थी.
प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज (Incharge Inspector Thakurganj) ने बताया कि 20 मई 2022 को ठाकुरगंज के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को हुसैनाबाद ठाकुरगंज के रहने वाला युवक अकील ने बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अगवा हुई नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर आवश्यक कार्रवाई के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था. इस दौरान मौके पर पकड़े गए युवक को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि उसके साथी मौके से भाग निकले थे.
धर्म परिवर्तन का बना रहे थे दबाव : इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव (Inspector Vijay Kumar Yadav) ने बताया कि नाबालिग को डरा धमकाकर जबरन धर्म परिवर्तन (Religion change) का दबाव बनाया जा रहा था. जिसमें अकील को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उसके साथियों को आसू (24) निवासी हुसैनाबाद ठाकुरगंज व मुन्ना (21) हुसैनाबाद ठाकुरगंज को बुधवार गेंदखाना हुसैनगंज पानी की टंकी के पास से गिरफ़्तार कर लिया गया है. इन दोनों पर साजिशन पीड़िता को भगाने में सहयोग करने, बंधक बनाने व नाबालिग के परिजनों के साथ गाली गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.
यह भी पढ़ें : उन्नाव से लखनऊ शादी समारोह में आई मासूम के साथ रेप का दूसरा आरोपी गिरफ्तार