खटीमाः उधमसिंह नगर के खटीमा में यूपी के 20 पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़ंकप मच गया है. खटीमा प्रशासन ने सभी पर्यटकों को मझोला चेक पोस्ट से ही वापस यूपी भेज दिया है. साथ ही यूपी सीमा पर चेकिंग अभियान बढ़ा दिया है.
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. हालांकि सरकार लगातार तीसरी लहर को लेकर जनता को जागरूक कर रही है. वहीं प्रदेश की सीमाओं में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच भी की जा रही है. इसी के तहत खटीमा के मझोला चेक पोस्ट पर यूपी से आए 50 लोगों में से 20 पर्यटकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सभी संक्रमितों को वापस यूपी भेज दिया है. साथ ही चेकिंग अभियान भी बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ेंः संयुक्त चिकित्सालय में 2 महीने बाद भी नहीं लगा ऑक्सीजन प्लांट, हमलावर हुआ विपक्ष
बता दें कि सभी पर्यटक यूपी से चंपावत जिले के माता पूर्णागिरि धाम मंदिर के दर्शन करने जा रहे जा रहे थे. स्वास्थ्य विभाग ने सीमाओं पर अधिकारियों को कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतने की नसीहत दी है.