लखनऊ: धारावाहिक 'मनमोहिनी' की रेहना व 'तुझसे है राब्ता' के कलाकार शगुन रविवार को नवाबों की नगरी लखनऊ में थे. एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे दोनों कलाकारों ने राजधानी में जमकर मस्ती की. इस दौरान उन्होंने लजीज व्यंजनों का भी मजा लिया.
लखनऊ पहुंचे रेहना व शगुन ने बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा सहित कई स्थानों पर घूमा और मशहूर कबाब व चाय का मजा लिया. राजाजीपुरम पहुंचे दोनों कलाकारों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और जश्नेपुर में आने का आमंत्रण भी दिया. दोनों ने ईटीवी भारत की तारीफ व शुक्रिया अदा किया.
लखनऊ बहुत ही रौनक वाला शहर है, यहां के लोगों में रौनक है, यहां बहुत अपनापन सा लगता है. यहां काफी साफ-सफाई है. यहां एकदम घरेलू सा माहौल है. यह माहौल मुंबई जैसे शहरों में देखने को नहीं मिलता.
-शगुन पाण्डेय, कलाकार
लखनऊ में पहले मैं अंबेडकर पार्क गईं, फिर मशहूर शर्मा जी की चाय व समोसे खाए. उसके बाद हम लोग रूमी गेट गए और गलावटी कबाब खाए.
-रेहना पंडित, कलाकार
इसे भी पढ़ें - जितनी बढ़ रही इन फूलों की खुशबू, उतना बढ़ रहा किसानों का व्यापार