ETV Bharat / state

लखनऊ पहुंचे टीवी कलाकार रेहना व शगुन, ईटीवी भारत से की खास बातचीत - मनमोहिनी

रविवार को टेलीविजन के दो कलाकार रेहना पंडित व शगुन पाण्डेय एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने लखनऊ पहुंचे. इस दौरान दोनों कलाकारों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

टीवी कलाकार रेहना व शगुन
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 2:16 AM IST

लखनऊ: धारावाहिक 'मनमोहिनी' की रेहना व 'तुझसे है राब्ता' के कलाकार शगुन रविवार को नवाबों की नगरी लखनऊ में थे. एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे दोनों कलाकारों ने राजधानी में जमकर मस्ती की. इस दौरान उन्होंने लजीज व्यंजनों का भी मजा लिया.

ईटीवी भारत ने दोनों कलाकारों से की खास बातचीत.

लखनऊ पहुंचे रेहना व शगुन ने बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा सहित कई स्थानों पर घूमा और मशहूर कबाब व चाय का मजा लिया. राजाजीपुरम पहुंचे दोनों कलाकारों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और जश्नेपुर में आने का आमंत्रण भी दिया. दोनों ने ईटीवी भारत की तारीफ व शुक्रिया अदा किया.

लखनऊ बहुत ही रौनक वाला शहर है, यहां के लोगों में रौनक है, यहां बहुत अपनापन सा लगता है. यहां काफी साफ-सफाई है. यहां एकदम घरेलू सा माहौल है. यह माहौल मुंबई जैसे शहरों में देखने को नहीं मिलता.

-शगुन पाण्डेय, कलाकार

लखनऊ में पहले मैं अंबेडकर पार्क गईं, फिर मशहूर शर्मा जी की चाय व समोसे खाए. उसके बाद हम लोग रूमी गेट गए और गलावटी कबाब खाए.

-रेहना पंडित, कलाकार

इसे भी पढ़ें - जितनी बढ़ रही इन फूलों की खुशबू, उतना बढ़ रहा किसानों का व्यापार

लखनऊ: धारावाहिक 'मनमोहिनी' की रेहना व 'तुझसे है राब्ता' के कलाकार शगुन रविवार को नवाबों की नगरी लखनऊ में थे. एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे दोनों कलाकारों ने राजधानी में जमकर मस्ती की. इस दौरान उन्होंने लजीज व्यंजनों का भी मजा लिया.

ईटीवी भारत ने दोनों कलाकारों से की खास बातचीत.

लखनऊ पहुंचे रेहना व शगुन ने बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा सहित कई स्थानों पर घूमा और मशहूर कबाब व चाय का मजा लिया. राजाजीपुरम पहुंचे दोनों कलाकारों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और जश्नेपुर में आने का आमंत्रण भी दिया. दोनों ने ईटीवी भारत की तारीफ व शुक्रिया अदा किया.

लखनऊ बहुत ही रौनक वाला शहर है, यहां के लोगों में रौनक है, यहां बहुत अपनापन सा लगता है. यहां काफी साफ-सफाई है. यहां एकदम घरेलू सा माहौल है. यह माहौल मुंबई जैसे शहरों में देखने को नहीं मिलता.

-शगुन पाण्डेय, कलाकार

लखनऊ में पहले मैं अंबेडकर पार्क गईं, फिर मशहूर शर्मा जी की चाय व समोसे खाए. उसके बाद हम लोग रूमी गेट गए और गलावटी कबाब खाए.

-रेहना पंडित, कलाकार

इसे भी पढ़ें - जितनी बढ़ रही इन फूलों की खुशबू, उतना बढ़ रहा किसानों का व्यापार

Intro:ईटीवी भारत से की खास बातचीत

राजधानी पहुंचे कलाकार रेहना व शगुन, जमकर की मस्ती

लखनऊ : धारावाहिक 'मनमोहिनी' की रेहना व 'तुझसे है राब्ता' के शगुन रविवार को नवाबों की नगरी लखनऊ में थे। एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे दोनों कलाकारों ने राजधानी में जमकर मस्ती की। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में लजीज व्यंजनों का मजा लिया। लखनऊ पहुंचे रेहना व शगुन ने बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, मशहूर कबाब व चाय का मजा लिया। राजाजीपुरम पहुंचे दोनों कलाकारों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की।


Body:बाइट वन- शगुन पांडे, धारावाहिक के कलाकार

बहुत ही रौनक वाला शहर है। यहां के लोगों में रौनक है। लखनऊ बहुत ही अच्छा शहर है। यहां काफी साफ सफाई है। यह का इंफ्रास्ट्रक्चर भी बहुत अच्छा है। यहां एकदम घरेलू सा माहौल है। यह माहौल किसी भी शहर में देखने को नहीं मिलता है। हम लोग जहां मुंबई में रहते हैं वहां भी ऐसा माहौल नहीं है। बहुत अच्छा लगा लखनऊ आकर।

बाइट दो- रेहना पंडित, धारावाहिक की कलाकार

लखनऊ में पहले हम अंबेडकर पार्क गए। फिर हमने मशहूर शर्मा जी की चाय व समोसे खाए। उसके बाद हम लोग रूमी गेट गए। फिर हमने गलावटी कबाब खाए। ईटीवी भारत का हम बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं।



Conclusion:राहुल श्रीवास्तव, लखनऊ
8318787082
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.