लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार को शुरू हो गया. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. बेल में पहले से मौजूद सपा के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी की. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा और विधान परिषद से समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों के साथ ही विधान परिषद सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया. हालांकि, इससे पहले विधान परिषद में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व एमएलसी एसआरएस यादव आदि दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई.
विधान परिषद में इन दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि
बजट सत्र पहले दिन सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सदन में स्वर्गीय नेताओं को श्रद्धांजलि देने का शोक प्रस्ताव पढ़ा. परिषद में मौजूद नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा सहित सपा, बसपा और कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने बारी-बारी से श्रद्धांजलि दी. सभी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा और पूर्व एमएलसी एसआरएस यादव को सदन में श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर सपा करेगी हंगामा
विधान परिषद सदन में शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के सदस्य भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कराकर सभापति के पद पर चुनाव न कराने को लेकर सदन में हंगामा करने के संकेत दिए हैं. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा और विधान परिषद में वॉकआउट किया. अब शुक्रवार को विधान परिषद में सभापति के पद पर चुनाव कराने के बजाय प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कराने का मुद्दा छाया रहेगा.
दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विधान परिषद में दी गई श्रद्धांजलि - पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण के दौरान सदन से वॉकआउट कर दिया. विधान परिषद में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व एमएलसी एसआरएस यादव आदि दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी.
लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार को शुरू हो गया. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. बेल में पहले से मौजूद सपा के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी की. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा और विधान परिषद से समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों के साथ ही विधान परिषद सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया. हालांकि, इससे पहले विधान परिषद में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व एमएलसी एसआरएस यादव आदि दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई.
विधान परिषद में इन दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि
बजट सत्र पहले दिन सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सदन में स्वर्गीय नेताओं को श्रद्धांजलि देने का शोक प्रस्ताव पढ़ा. परिषद में मौजूद नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा सहित सपा, बसपा और कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने बारी-बारी से श्रद्धांजलि दी. सभी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा और पूर्व एमएलसी एसआरएस यादव को सदन में श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर सपा करेगी हंगामा
विधान परिषद सदन में शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के सदस्य भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कराकर सभापति के पद पर चुनाव न कराने को लेकर सदन में हंगामा करने के संकेत दिए हैं. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा और विधान परिषद में वॉकआउट किया. अब शुक्रवार को विधान परिषद में सभापति के पद पर चुनाव कराने के बजाय प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कराने का मुद्दा छाया रहेगा.