लखनऊः गोमती नगर के सामाजिक परिवर्तन स्थल पर शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस मौके पर युवाओं ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के जरिए देशवासियों को एक सूत्र में बांधने का काम किया है. संविधान में सभी तबके के लोगों को समान अधिकार दिए गए हैं.
सामाजिक परिवर्तन स्थल पर डॉ. भीमराव आंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि. पूरे भारतवर्ष में डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है. देशभर में संविधान के रचयिता बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए स्कूली बच्चे और बड़ी तादाद में युवा वर्ग सामाजिक परिवर्तन स्थल पर पहुंचे. युवाओं ने कहा कि उनके द्वारा लिखे गए भारतीय संविधान में सभी धर्म और वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. संविधान के जरिए हमें शिक्षा का अधिकार मिला है और शिक्षा के जरिए लोग राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.पढ़ेंः-लखनऊ में CBI की बड़ी कार्रवाई, दो जज समेत कई लोगों के आवास पर खंगाले जा रहे दस्तावेज