लखनऊः महात्मा गांधी के शहीद दिवस (30 जनवरी) पर पूरे देश में उन्हें याद किया गया. अनेक स्थानों पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. लखनऊ में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कार्यालय पर भी 2 मिनट का मौन रखकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए. बता दें कि इस बारे में केंद्र सरकार की तरफ से निर्देश जारी किए गए थे.
जारी एडवाइजरी
सुबह 11 बजे यह मौन रखा गया. केंद्र सरकार की तरफ से पिछले हफ्ते इससे जुड़ा निर्देश जारी किया गया था. इसमें रेलवे मंत्रालय व रेलवे बोर्ड को भी अपने सभी विभाग को इस दौरान मौन रखने के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी. इस दौरान देशभर में चलने वाली ट्रेन में भी किसी तरह का साइरन नहीं बजेगा, ऐसा कहा गया था.
किया माल्यार्पण
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ के कार्यालय पर भी 2 मिनट का मौन रखकर उनकी प्रतिमा पर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण हृदेश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा.