ETV Bharat / state

विशेष खोजी अभियान के तहत टीबी मरीजों का इलाज शुरू

उत्तर प्रदेश राज्य टीबी सेल के संयुक्त निदेशक डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि टीबी के विशेष खोजी अभियान के तहत 13,827 मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि प्रतिवर्ष देश में 2.2 लाख बच्चे टीबी के शिकार होते हैं.

lucknow news
राज्य स्तरीय मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित.
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 1:36 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के दौरान ही ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) को नियंत्रित करने के लिए चलाए गए. स्वास्थ्य विभाग को इस विशेष खोजी अभियान में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली है. 26 दिसम्बर से 25 जनवरी के बीच तीन चरणों में चलाये गए इस अभियान के दौरान कुल 13,827 मरीज खोजे गए. इन सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है. गुरुवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला को संबोधित करते समय राज्य टीबी सेल के संयुक्त निदेशक डॉ. संतोष गुप्ता ने टीवी अभियान से जुड़ी जानकारियां साझा की. इस दौरान प्रदेश भर के जिला क्षय रोग अधिकारी और जिला स्तरीय पत्रकार भी ऑनलाइन जुड़े रहे.

जानकारी देते राज्य टीबी सेल के संयुक्त निदेशक डॉ. संतोष गुप्ता.



राज्य टीबी सेल के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संतोष गुप्ता ने बताया कि अभी ये प्रोग्राम राज्य के 16 जिलों में चल रहा है. इसका 20 और जनपदों में विस्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही 'निश्चय पोषण योजना' के तहत जल्द ही सभी जिलों में डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से लाभार्थियों को आर्थिक लाभ दिया जाएगा. हालांकि 66 जिलों में अभी यह सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान' के पहले चरण में 26 दिसंबर से एक जनवरी तक वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, मदरसा, अनाथालय, बाल सुधार गृह और जिला कारागारों में स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान 1,31,526 कैदियों की जांच की गई. इसमे 193 कैदियों में क्षय रोग मिला, जबकि 108 कैदियों में कोविड-19 के लक्षण पाए गए.

lucknow news
राज्य स्तरीय मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित.

मिशन मोड में चलेगा अभियान
राज्य कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम अब मिशन मोड में चलेगा. इससे समय से पहले लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि दो जनवरी से 12 जनवरी तक द्वितीय चरण में घर-घर दस्तक देकर मरीजों की तलाश की गई और 13 जनवरी से 25 जनवरी तक तृतीय चरण के दौरान कुल 63,311 निजी चिकित्सक क्लीनिक नर्सिंग होम लैब पैथोलॉजी और दवा विक्रेता के यहां नए मरीजों की खोज की गई.

विश्व के 27 प्रतिशत टीबी रोगी भारत में
कार्यशाला के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर सुखवंत सिंह ने क्षय रोग के अत्याधुनिक इलाज और इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया की दुनिया भर के कुल क्षय रोगियों में 27 फीसदी मरीज भारत में हैं, जबकि इसमें से 20 फीसदी यूपी में हैं.


हर साल 2 लाख से ज्यादा बच्चे हो रहे टीबी का शिकार

डॉक्टर पियाली ने बताया कि प्रतिवर्ष देश में 2.2 लाख बच्चे टीबी के शिकार होते हैं. क्षय रोग यानी ट्यूबरक्लोसिस बीमारी पूरी तरीके से ठीक हो जाती है. इसलिए विशेषज्ञ परामर्श में दवा समाप्त होने के बाद भी दो साल तक फॉलोअप में रहें.

टीबी से कैसे बचें
• नवजात शिशुओं को बीसीजी का टीका लगवाएं
• सक्रिय मामले पता लगने पर जल्द से जल्द उनका इलाज करना चाहिए
• दवा का सेवन नियमित रूप से करें वरना ड्रग रजिस्टेंस का खतरा है
• संक्रमित व्यक्ति को खाते समय अपने मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए
• साफ-सफाई का ध्यान रखें और भीड़ वाले स्थान पर ना थूके
• ताजे फल सब्जियों के साथ संतुलित आहार का सेवन करें
• अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं

लखनऊ: प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के दौरान ही ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) को नियंत्रित करने के लिए चलाए गए. स्वास्थ्य विभाग को इस विशेष खोजी अभियान में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली है. 26 दिसम्बर से 25 जनवरी के बीच तीन चरणों में चलाये गए इस अभियान के दौरान कुल 13,827 मरीज खोजे गए. इन सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है. गुरुवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला को संबोधित करते समय राज्य टीबी सेल के संयुक्त निदेशक डॉ. संतोष गुप्ता ने टीवी अभियान से जुड़ी जानकारियां साझा की. इस दौरान प्रदेश भर के जिला क्षय रोग अधिकारी और जिला स्तरीय पत्रकार भी ऑनलाइन जुड़े रहे.

जानकारी देते राज्य टीबी सेल के संयुक्त निदेशक डॉ. संतोष गुप्ता.



राज्य टीबी सेल के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संतोष गुप्ता ने बताया कि अभी ये प्रोग्राम राज्य के 16 जिलों में चल रहा है. इसका 20 और जनपदों में विस्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही 'निश्चय पोषण योजना' के तहत जल्द ही सभी जिलों में डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से लाभार्थियों को आर्थिक लाभ दिया जाएगा. हालांकि 66 जिलों में अभी यह सुविधा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान' के पहले चरण में 26 दिसंबर से एक जनवरी तक वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, मदरसा, अनाथालय, बाल सुधार गृह और जिला कारागारों में स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान 1,31,526 कैदियों की जांच की गई. इसमे 193 कैदियों में क्षय रोग मिला, जबकि 108 कैदियों में कोविड-19 के लक्षण पाए गए.

lucknow news
राज्य स्तरीय मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित.

मिशन मोड में चलेगा अभियान
राज्य कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम अब मिशन मोड में चलेगा. इससे समय से पहले लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि दो जनवरी से 12 जनवरी तक द्वितीय चरण में घर-घर दस्तक देकर मरीजों की तलाश की गई और 13 जनवरी से 25 जनवरी तक तृतीय चरण के दौरान कुल 63,311 निजी चिकित्सक क्लीनिक नर्सिंग होम लैब पैथोलॉजी और दवा विक्रेता के यहां नए मरीजों की खोज की गई.

विश्व के 27 प्रतिशत टीबी रोगी भारत में
कार्यशाला के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर सुखवंत सिंह ने क्षय रोग के अत्याधुनिक इलाज और इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया की दुनिया भर के कुल क्षय रोगियों में 27 फीसदी मरीज भारत में हैं, जबकि इसमें से 20 फीसदी यूपी में हैं.


हर साल 2 लाख से ज्यादा बच्चे हो रहे टीबी का शिकार

डॉक्टर पियाली ने बताया कि प्रतिवर्ष देश में 2.2 लाख बच्चे टीबी के शिकार होते हैं. क्षय रोग यानी ट्यूबरक्लोसिस बीमारी पूरी तरीके से ठीक हो जाती है. इसलिए विशेषज्ञ परामर्श में दवा समाप्त होने के बाद भी दो साल तक फॉलोअप में रहें.

टीबी से कैसे बचें
• नवजात शिशुओं को बीसीजी का टीका लगवाएं
• सक्रिय मामले पता लगने पर जल्द से जल्द उनका इलाज करना चाहिए
• दवा का सेवन नियमित रूप से करें वरना ड्रग रजिस्टेंस का खतरा है
• संक्रमित व्यक्ति को खाते समय अपने मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए
• साफ-सफाई का ध्यान रखें और भीड़ वाले स्थान पर ना थूके
• ताजे फल सब्जियों के साथ संतुलित आहार का सेवन करें
• अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.