लखनऊ: हेड इंजरी के मरीजों को समयगत सीटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी. राज्य के 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मशीन लगेगी. जहां मरीजों की मुफ्त जांच होगी. राज्य में ट्रामा के मरीजों के जिले में ही सीटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए सरकार ने 16 जिले में सीटी स्कैन मशीन लगवा रही है.जिलों में लगने वाली सीटी स्कैन मशीनॉ पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मॉडल) पर लगाई जा रही हैं. मरीजों की जांच फ्री में होगी.
इन जिलों में होगी सुविधा
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे जिलों को चुना, जहां सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है. जनपद अमरोहा, बरेली, एटा, झांसी, मैनपुरी, गाजियाबाद, कानपुर देहात, संभल, कानपुर नगर, गोंडा, अयोध्या, शामली, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, रविदास नगर और लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल में मशीनें लगाने की तैयारी चल रही है. वहीं 59 जिले के अस्पतालों में सिटी स्कैन मशीन लगी है.
बच्चों के लिए 6700 बेड तैयार
तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी पुख्ता की जा रही हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक बच्चों के इलाज के लिए पीकू-नीकु के 6,700 बेड तैयार हो गए हैं. वहीं इलाज के लिए 14 हजार डॉक्टर-नर्स को ट्रेनिंग दी गई है.
इसे भी पढ़ें- UP CORONA UPDATE: 24 घंटे में मिले 20 नए संक्रमित, रिकवरी रेट 98.6 फीसदी