लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया ने सोमवार को कैसरबाग बस स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रोडवेज बसों के संचालन के मद्देनजर अफसरों को यात्री सुविधा से संबंधित निर्देश भी दिए. बस स्टेशन के अंदर प्रवेश करते ही परिवहन मंत्री की सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग हुई. इसके बाद उन्होंने सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज किया.
बस स्टेशन पर पहुंचे परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान ऑटोमेटिक सेंसर हैंड सैनिटाइजर मशीन से उन्होंने अपने हाथों को सैनिटाइज किया. इसके बाद वे सीधे बस स्टेशन पर ड्राइवर, कंडक्टर से मिलते हुए बस के अंदर पहुंचे और यात्रियों से बातचीत की. साथ ही सभी को यात्रा के समय मास्क पहनने, सैनिटाइजर से हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दी.
क्वालिटी बेस्ड सैनिटाइजर करें इस्तेमाल
परिवहन राज्यमंत्री बस से नीचे उतरे तो हाथों को सैनिटाइज करते समय सैनिटाइजर की बोतल को लेकर बिफर गए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अच्छी क्वालिटी के सैनिटाइजर का ही इस्तेमाल किया जाए. इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि गंदी बसें रूट पर न भेजी जाएं. बसों को सैनिटाइज करके ही रूट पर रवाना किया जाए. ड्राइवर-कंडक्टर फेस शील्ड और सैनिटाइजर के बिना बस न चलाएं.
यात्रियों को दी सलाह
परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि, 'आज से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हुआ है, इसलिए बस स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान बसों के अंदर बैठे यात्रियों को फेस मास्क, ग्लव्स और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई. हालांकि सभी यात्री पहले से भी फेस मास्क पहने हुए थे.'
लखनऊ से रोडवेज बसों का संचालन शुरू, एमडी ने किया बस स्टेशनों का दौरा
फेस मास्क पहनना अनिवार्य
परिवहन राज्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि बस स्टेशन पर हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें. बसों के अंदर भी ड्राइवर-कंडक्टर को हैंड सैनिटाइजर दें. बसों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. जहां तक सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ने की बात है तो मीडिया को मैं नहीं रोक सकता.