लखनऊ: देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में यात्रियों को कोरोना वायरस से कोई दिक्कत न होने पाए इसके लिए रेलवे साफ-सफाई पर ध्यान दे रहा है. शुक्रवार को हिमगिरी एक्सप्रेस से मुरादाबाद से लखनऊ पहुंचे परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि रेलवे कोरोना को लेकर काफी सजग है. मैं जब ट्रेन से यात्रा कर रहा था तो दो बार साफ-सफाई करने वहां कर्मचारी पहुंचे. कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अशोक कटारिया ने कहा कि दो बार कोच के अंदर कर्मचारी ने साफ-सफाई की. मुझे लग रहा है कि ट्रेन में साफ-सफाई है और रेलवे की यात्रा अच्छी रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से आह्वान कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं और रेल में यात्री आराम से यात्रा कर रहे हैं. परिवहन मंत्री ने कहा कि जहां तक जागरूकता की बात है तो सभी को कोरोना से बचाव के लिए एक-दूसरे को इसके प्रति जागरूक करते रहना चाहिए, क्योंकि कोरोना महामारी है.
ट्रेन के अंदर कंबलों की सफाई पर सवाल किया गया तो परिवहन मंत्री ने कहा कि मैं ट्रेन से यात्रा करता रहता हूं. आज भी मैंने यात्रा की है, लेकिन मुझे कंबल में कोई दिक्कत नजर नहीं आई. हालांकि हमेशा साफ-सफाई की आवश्यकता बनी रहती है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में बिना दर्शकों के होगा भारत-दक्षिण अफ्रिका वनडे मैच, टिकट वापस करने पहुंचे लोग