लखनऊ: परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने ज्ञान देते हुए कहा कि ढाबे पर ड्राइवर बस रोकें और पेट भर खाना खाएं. उसके बाद वज्रासन करके ही बस चलाएं, इससे नींद नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि यदि ड्राइवर को नींद नहीं आएगी तो फिर दुर्घटना भी नहीं होगी. परिवहन मंत्री ने यह बयान यमुना एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने के बाद हुए बड़े हादसे पर दिया है.
परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले एक वीडियो देखा तो उसमें देखा कि कोई भी चालक जब पेट भर के भोजन कर लेता है तो उसे नींद आ जाती है. नींद न आए इसके लिए चालक भोजन करने के बाद किसी भी ढाबे पर आधा घंटा रुककर ब्रेक ले ले. 20 मिनट तक ड्राइवर नींद ले ले फिर वज्रासन करे तो नींद नहीं आएगी और दुर्घटना भी नहीं होगी. परिवहन मंत्री ने कहा ऐसा सभी बस चालक जरूर करें.
परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को इस पर निर्देश दिया कि रात में तीन से छह बजे के बीच ज्यादा नींद आती है. ऐसे में 24 घंटे शिफ्ट में यातायात निरीक्षकों की एक्सप्रेस वे और हाईवे पर ड्यूटी लगाई जाए. बीच-बीच में यातायात निरीक्षक बस की चेकिंग करें. इससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाएगी.