लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण कम करने को लेकर सरकार सजग है. उन्होंने कहा परिवहन विभाग भी इस पूरे काम में लगा हुआ है. इसके अलावा धुआं फेंकने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान को सरकार आगे बढ़ा रही है, जिससे वायु प्रदूषण को कम किया जा सके.
सरकार प्रदूषण रोकने का कर रही प्रयास
परिवहन मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित देश में प्रदूषण एक विकराल समस्या है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसको लेकर सजग हैं और उसके समाधान के लिए लगातार हम लोग प्रयास भी कर रहे हैं. प्रदूषण खत्म करने को हम लोग अभियान चला रहे हैं. इस पूरे अभियान को लेकर जन जागरूकता चलाए जाने की आवश्यकता है.
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए लगाएं पौधे
मंत्री ने कहा कि अधिकारी हों, कर्मचारी हों, नेता हों या अभिनेता हों सभी को प्रदूषण रोकने के लिए बेहतर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण को स्वच्छ और साफ रखने के लिए पौधे रोपने में ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 435 रिकॉर्ड हुआ
राजधानी लखनऊ में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 435 रिकॉर्ड किया गया, जबकि लखनऊ के लाल बाग इलाके में इस एयर क्वालिटी इंडेक्स की स्थिति 494 थी. सरकारी विभागों की तरफ से अब वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.