लखनऊ: 1 जून को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का 49वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया ने परिवहन निगम के चालकों-परिचालकों को कोरोना योद्धा बताते हुए इससे संबंधित एक सीडी और पोस्टर का लोकार्पण किया. इस दौरान परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर भी मौजूद रहे.
1972 में हुई थी स्थापना
48 साल पहले वर्ष 1972 में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की स्थापना हुई थी. हर साल परिवहन निगम एक कार्यक्रम कर अपना स्थापना दिवस मनाता था लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. इस बार स्थापना दिवस तो नहीं मना लेकिन चालकों और परिचालकों को कोरोना वारियर्स के रूप में दर्शाने के लिए परिवहन निगम की तरफ से एक सीडी बनाई गई है, जिसमें चालकों और परिचालकों ने कोरोना के दौरान किस तरह से रोडवेज बसों का संचालन कर लोगों को उनके घर तक पहुंचाया इसे दर्शाने का प्रयास किया गया है.
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और एमडी राजशेखर ने पोस्टर और सीडी जारी की. रोडवेज एमडी ने कहा कि यह हमारे सच्चे कोरोना वारियर्स हैं और स्थापना दिवस पर यह उनके लिए एक भेंट है. वहीं परिवहन मंत्री ने रोडवेज कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में उन्होंने ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाई है और लाखों श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए चालकों और परिचालकों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.