लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को गोमती नगर स्थित रोडवेज की रीजनल वर्कशॉप का निरीक्षण किया. वहीं परिवहन निगम के अधिकारियों में निरीक्षण का पता चलते ही खलबली मच गई. परिवहन मंत्री वर्कशॉप पहुंचे और वहां पर उन्होंने बारीकी से सभी यंत्रों और कार्यों को परखा. इस दौरान उनके साथ परिवहन विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेट्री आराधना शुक्ला भी मौजूद रहीं.
परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यशाला में दुरुस्त हो रही बसों और बस की बॉडी के बारे में अधिकारियों से जानकारी हासिल की. बस बॉडी के बारे में मंत्री ने खासतौर पर जांच की क्योंकि अभी जल्द ही केंद्रीय कार्यशाला के जीएम लेवल के दो अधिकारियों को मंत्री ने बस की बॉडी के निर्माण में दोषी माना था. इसी के साथ एमडी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था. इसके बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित किया गया. बस की बॉडी के बारे में रोडवेज अधिकारियों ने परिवहन मंत्री को जानकारी दी.
इसके बाद परिवहन मंत्री ने कार्यशाला में बड़ी मात्रा में रखे बस के टायरों को भी देखा. साथ ही टायरों की स्थिति के बारे में उन्होंने अधिकारियों से जानकारी भी हासिल की. मुख्य प्रधान प्रबंधक जयदीप वर्मा के साथ ही टेक्निकल विंग से जुड़े अधिकारियों ने परिवहन मंत्री को टायरों का विवरण दिया.