लखनऊः उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने उपसंभागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया. परिवहन राज्यमंत्री ने संभागीय और उपसंभागीय परिवहन कार्यालय के निरीक्षण में पाया कि अधिकांश क्राइम रजिस्टर समयबद्ध तरीके से नहीं पूरे किए जा रहे हैं. उन्होंने रजिस्टर में निर्धारित कॉलम के अलावा आधी-अधूरी सूचनाएं अंकित किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह तरीका उचित नहीं है.
मंत्री ने कहा कि चालान या सीज के मामलो में कार्यालय द्वारा किस तिथि को निस्तारण किया गया. उसमें कितनी राशि कर शुल्क के रूप में जमा कराई गई. कौन-से मामले न्यायालय को संदर्भित किए गए और किसके आदेश से भेजे गए हैं. उन सभी विवरणों को अभिलेखों में दर्ज किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि न्यायालय से कितना जुर्माना जमा कराया गया और चालानों का निस्तारण, वाद, चालानी रिपोर्ट न्यायालय को विधि के अनुरूप प्रेषित की जा रही या सभी विवरण अभिलेखों में दर्ज होना चाहिए. उन्होंने सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों से कहा कि कार्य दिवसों में प्रतिदिन 11 बजे से दो बजे तक कार्यलय में उपस्थित होकर जनता और वाहन मालिकों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए.
यह भी पढ़ें-कोर्ट ने बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा
परिवहन मंत्री ने कहा कि जनपद में पंजीकृत भारी संख्या में बकाए में निहित वाहनों से बकाया से संबंधित मांग पत्र भेजा जाना, वसूली पत्र भेजा जाना या ठोस कार्ययोजना तैयार कर वसूली के लिए पूरी कोशिश किए जाने में यात्रीकर अधिकारी ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इसका विवरण किसी कार्यालय में अब तक देखा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी इस तरह के प्रकरणों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आरटीओ प्रवर्तन को निर्देश दिया कि नियमित रूप से ऐसे मामलों का अनुश्रवण कर उस पर पैनी नजर रखें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप