ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा विभाग में हुए तबादले, जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी

उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार को कई अधिकारियों के तबादले कर दिए. इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग और संबंधित विश्वविद्यालयों में दिनभर चर्चा का दौर जारी रहा.

उच्च शिक्षा विभाग में हुए तबादले, जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी
उच्च शिक्षा विभाग में हुए तबादले, जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 11:24 AM IST

लखनऊ : यूपी के उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार को कई अधिकारियों के तबादले कर दिए. ये तबादले कुलसचिव स्तर पर किए गए. विवादों के चलते पद से हटाए गए लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यकारी कुलपति और पूर्व कुलसचिव शैलेश कुमार शुक्ला को भी नई तैनाती दी गई है.

यह भी पढ़ें : यूपी शिक्षक भर्ती : 6000 पदों पर काउंसलिंग आज से, इन बातों का रखें ध्यान


यह किए गए हैं बदलाव

- अजीत प्रताप सिंह सहायक कुलसचिव CSJM कानपुर विवि बने.

- अनिल कुमार यादव कुलसचिव CSJM कानपुर विवि बने.

- राजीव कुमार कुलसचिव ज्योतिबा फुले रुहेलखंड बरेली विवि बने.

- सुनीता पांडेय कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी.

- सुनीता पांडेय को परीक्षा नियंत्रक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

- अंजनी कुमार मिश्रा परीक्षा नियंत्रक CSJM कानपुर विवि बने.

- अजय कृष्ण यादव परीक्षा नियंत्रक भीमराव अंबेडकर आगरा विवि बने.

- संजय कुमार कुल सचिव ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती भाषा विवि लखनऊ बने.

- संजय कुमार को भाषा विवि लखनऊ परीक्षा नियंत्रक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

- अशोक कुमार अरविंद परीक्षा नियंत्रण ज्योतिबा फुले रुहेलखंड बरेली विवि बने हैं.

- ओम प्रकाश कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी बने हैं.

- राजबहादुर परीक्षा नियंत्रक बुंदेलखंड विवि झांसी बनाए गए.

- विश्वेशवर प्रसाद कुलसचिव दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि बने.

- संजीव कुमार सिंह कुलसचिव भीमराव अंबेडकर आगरा विवि बने हैं.

- संतलाल पाल कुल सचिव जननायक चंद्रशेखर बलिया विवि बने.

- शैलेश कुमार शुक्ला कुलसचिव राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विवि प्रयागराज बने हैं.

लखनऊ : यूपी के उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार को कई अधिकारियों के तबादले कर दिए. ये तबादले कुलसचिव स्तर पर किए गए. विवादों के चलते पद से हटाए गए लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यकारी कुलपति और पूर्व कुलसचिव शैलेश कुमार शुक्ला को भी नई तैनाती दी गई है.

यह भी पढ़ें : यूपी शिक्षक भर्ती : 6000 पदों पर काउंसलिंग आज से, इन बातों का रखें ध्यान


यह किए गए हैं बदलाव

- अजीत प्रताप सिंह सहायक कुलसचिव CSJM कानपुर विवि बने.

- अनिल कुमार यादव कुलसचिव CSJM कानपुर विवि बने.

- राजीव कुमार कुलसचिव ज्योतिबा फुले रुहेलखंड बरेली विवि बने.

- सुनीता पांडेय कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी.

- सुनीता पांडेय को परीक्षा नियंत्रक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

- अंजनी कुमार मिश्रा परीक्षा नियंत्रक CSJM कानपुर विवि बने.

- अजय कृष्ण यादव परीक्षा नियंत्रक भीमराव अंबेडकर आगरा विवि बने.

- संजय कुमार कुल सचिव ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती भाषा विवि लखनऊ बने.

- संजय कुमार को भाषा विवि लखनऊ परीक्षा नियंत्रक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

- अशोक कुमार अरविंद परीक्षा नियंत्रण ज्योतिबा फुले रुहेलखंड बरेली विवि बने हैं.

- ओम प्रकाश कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी बने हैं.

- राजबहादुर परीक्षा नियंत्रक बुंदेलखंड विवि झांसी बनाए गए.

- विश्वेशवर प्रसाद कुलसचिव दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि बने.

- संजीव कुमार सिंह कुलसचिव भीमराव अंबेडकर आगरा विवि बने हैं.

- संतलाल पाल कुल सचिव जननायक चंद्रशेखर बलिया विवि बने.

- शैलेश कुमार शुक्ला कुलसचिव राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विवि प्रयागराज बने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.