ETV Bharat / state

नगर निकायों में अब मेरिट के आधार पर ऑनलाइन होगी ट्रांसफर-पोस्टिंग - lucknow news

नगर निकायों में भी अब सभी कर्मचारियों के तबादले मेरिट के आधार पर किए जाएंगे. ये तबादले ऑनलाइन किए जाएंगे.

नगर विकास विभाग मंत्री आशुतोष टण्डन
नगर विकास विभाग मंत्री आशुतोष टण्डन
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 3:08 PM IST

लखनऊ: नगर निकायों में अब मेरिट के आधार पर ट्रांसफर और पोस्टिंग किए जाने की व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया गया है. ट्रांसफर और पोस्टिंग की ये प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन होगी. नगर विकास विभाग मंत्री आशुतोष टण्डन के निर्देश के बाद स्थानीय निकाय निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

ट्रांसफर और पोस्टिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का दावा
राज्य सरकार की तरफ से तमाम विभागों में मेरिट के आधार पर कर्मचारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसी कड़ी में नगर विकास विभाग के अंतर्गत होने वाले ट्रांसफर और पोस्टिंग की प्रक्रिया को ऑनलाइन और मेरिट के आधार पर किए जाने का फैसला किया गया है. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन का दावा है कि इस प्रक्रिया को अपनाने से पारदर्शिता आएगी और बेहतर परफॉर्मेंस वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छी पोस्टिंग मिल सकेगी. इससे कामकाज की गुणवत्ता और बेहतर होगी.

पंचायत चुनाव के बाद शुरू होगी प्रक्रिया
मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि स्थानीय नगर निकायों को इस प्रक्रिया से जुड़ी तैयारियां करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. स्थानीय निकाय निदेशालय ने इस संबंध में सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि शासन में फैसले के मुताबिक इसी सत्र से मेरिट के आधार पर ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जानी है.

इसे भी पढ़ें-नगर निकाय के इन कर्मचारियों का जल्द होगा प्रमोशन, दिए गए निर्देश

कर्मचारी संगठनों से भी आपत्तियां और सुझाव लिए जाएं
आदेश में इस संबंध में कर्मचारी संगठनों से बात कर सुझाव और आपत्तियां लेने की बात कही गई है. अगर उनसे कोई प्रस्ताव, आपत्तियां और सुझाव प्राप्त होते हैं तो निदेशालय और शासन को अवगत कराया जाए.

लखनऊ: नगर निकायों में अब मेरिट के आधार पर ट्रांसफर और पोस्टिंग किए जाने की व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया गया है. ट्रांसफर और पोस्टिंग की ये प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन होगी. नगर विकास विभाग मंत्री आशुतोष टण्डन के निर्देश के बाद स्थानीय निकाय निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

ट्रांसफर और पोस्टिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने का दावा
राज्य सरकार की तरफ से तमाम विभागों में मेरिट के आधार पर कर्मचारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसी कड़ी में नगर विकास विभाग के अंतर्गत होने वाले ट्रांसफर और पोस्टिंग की प्रक्रिया को ऑनलाइन और मेरिट के आधार पर किए जाने का फैसला किया गया है. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन का दावा है कि इस प्रक्रिया को अपनाने से पारदर्शिता आएगी और बेहतर परफॉर्मेंस वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छी पोस्टिंग मिल सकेगी. इससे कामकाज की गुणवत्ता और बेहतर होगी.

पंचायत चुनाव के बाद शुरू होगी प्रक्रिया
मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि स्थानीय नगर निकायों को इस प्रक्रिया से जुड़ी तैयारियां करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. स्थानीय निकाय निदेशालय ने इस संबंध में सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि शासन में फैसले के मुताबिक इसी सत्र से मेरिट के आधार पर ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जानी है.

इसे भी पढ़ें-नगर निकाय के इन कर्मचारियों का जल्द होगा प्रमोशन, दिए गए निर्देश

कर्मचारी संगठनों से भी आपत्तियां और सुझाव लिए जाएं
आदेश में इस संबंध में कर्मचारी संगठनों से बात कर सुझाव और आपत्तियां लेने की बात कही गई है. अगर उनसे कोई प्रस्ताव, आपत्तियां और सुझाव प्राप्त होते हैं तो निदेशालय और शासन को अवगत कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.