लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बुधवार की देर रात दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. निर्वाचन को एक और अधिकारी मिला है, जबकि औद्योगिक विभाग को नई विशेष सचिव मिल चुकी हैं. इसके अलावा सचिवालय सेवा के तीन उप सचिवों को संयुक्त सचिव पर प्रमोशन दिया गया है. इस संबंध में आदेश सचिवालय प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया है. इसके बाद में नियुक्ति विभाग ने भी अपना आदेश जारी किया है.
दो आईएएस अधिकारियों के तबादले : आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विशेष सचिव को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है, वहीं औद्योगिक विकास विभाग की विशेष सचिव निधि श्रीवास्तव को भी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है. औद्योगिक विकास भी बनाई गईं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, यूपीबनाए गए हैं. इसके अलावा सचिवालय सेवा के उप सचिव संदीप परमार, उप सचिव राजीव कुमार औऱ उपसचिव हृदय नारायण यादव को पदोन्नति देकर संयुक्त सचिव का पदभार दिया गया है.
वहीं बीते रविवार को आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गये थे. राजधानी के सचिव नगर विकास के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभाल रहे रविंद्र कुमार को अलीगढ़ का मंडल आयुक्त बनाया गया था. जबकि, अब तक निर्वाचन आयुक्त रहे अजय कुमार शुक्ला को उत्तर प्रदेश का सचिव नगर विकास बनाया गया था. उनको नगर विकास जैसा महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है.
इन आईएएस अफसरों को मिली थी नई पोस्टिंग
- रविंदर (IAS 1999) सचिव नगर विकास को अलीगढ़ का मण्डलायुक्त बनाया गया
- अजय कुमार शुक्ला (IAS 2001) मुख्य निर्वाचन आयुक्त UP से सचिव नगर विकास बने
- नवदीप रिनवा (IAS 1999) मंडलायुक्त अलीगढ़ से मुख्य निर्वाचन आयुक्त UP बने
यह भी पढ़ें : PCS J 2022 Result 2022: पीसीएस जे का परिणाम घोषित, टॉप 20 में 15 लड़कियां