ETV Bharat / state

IAS Transfer : कई आईएएस को मिली नई पोस्टिंग, पीसीएस अफसर भी इधर से उधर - अफसरों का तबादला

सोमवार को शासन ने अफसरों का तबादला (IAS Transfer) किया है. शासन ने तीन अफसरों के साथ कई पीसीएस अफसर इधर से उधर किए हैं.

म
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 6:43 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान शासन ने अफसरों का तबादला किया है. तीन आईएएस अफसरों के साथ कई पीसीएस अफसर इधर से उधर किए गए हैं. अब तक प्रतीक्षारत दो अफसरों को भी पोस्टिंग देकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इनका समय अब बदल चुका है. दोनों को ही मज़बूत पोस्टिंग दी गई है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में कई जिलों को नए डीएम भी मिल जाएंगे. तबादलों का यह सिलसिला अब लम्बा चलेगा.

आईएएस अफसर अनुज मालिक जो अब तक प्रतीक्षारत थीं उनको अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही उनको संभागीय खाद्य नियंत्रण अधिकारी का भी पदभार दिया गया है. गौरव कुमार जो कि अब तक प्रतीक्षारत थे उनको लखनऊ विकास प्राधिकरण में विशेष कार्यधिकारी नियुक्त किया गया है. सतीश पाल जो कि अब तक विशेष सचिव औऱ अपर राज्य संपत्ति अधिकारी थे उनको अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा नियुक्त किया गया है. PCS संजय पांडेय जो अब तक ADM नमामि गंगे झांसी से ADM प्रशासन शाहजहांपुर बनाए गए हैं. PCS विशु राजा सिंह 2015 बैच को SDM शामली से OSD ग्रेटर नोएडा बनाया गया है. PCS राहुल विश्वकर्मा मेरठ के सिटी मजिस्ट्रेट बनाए गए. इसके अलावा एसडीएम बाराबंकी प्रिया सिंह को ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण, एडीएम न्यायिक रामपुर राजनारायण को उपसंचालक चकबंदी गोरखपुर, सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ अमरेश कुमार को अपर नगर आयुक्त मेरठ, एसडीएम हरदोई राहुल कश्यप विश्वकर्मा को सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ, लखनऊ विकास प्राधिकरण में ओएसडी अमित कुमार राठौर को सीआरओ मऊ, अभय कुमार पांडेय सीआरओ मऊ को अपर आयुक्त मिर्जापुर बनाया गया है.

बहुत जल्द कई जिलों को मिलेंगे नए जिलाधिकारी : उत्तर प्रदेश के कई जिलों को बहुत जल्द नए जिलाधिकारी मिलेंगे. शासन स्तर पर जिलाधिकारियों की सूची तैयार की जा चुकी है. कम से कम दो से तीन दर्जन जिलों में अफसरों में बदलाव किया जा सकता है. जिसकी सूची नियुक्ति विभाग ने तैयार की है. कई अधिकारियों की पोस्टिंग मजबूत होगी औऱ कई को किनारे कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : UP की जेलों में बंद टॉप-10 अपराधियों की 24 घंटे होगी निगरानी, सीएम योगी ने मांगी सूची

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान शासन ने अफसरों का तबादला किया है. तीन आईएएस अफसरों के साथ कई पीसीएस अफसर इधर से उधर किए गए हैं. अब तक प्रतीक्षारत दो अफसरों को भी पोस्टिंग देकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इनका समय अब बदल चुका है. दोनों को ही मज़बूत पोस्टिंग दी गई है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में कई जिलों को नए डीएम भी मिल जाएंगे. तबादलों का यह सिलसिला अब लम्बा चलेगा.

आईएएस अफसर अनुज मालिक जो अब तक प्रतीक्षारत थीं उनको अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही उनको संभागीय खाद्य नियंत्रण अधिकारी का भी पदभार दिया गया है. गौरव कुमार जो कि अब तक प्रतीक्षारत थे उनको लखनऊ विकास प्राधिकरण में विशेष कार्यधिकारी नियुक्त किया गया है. सतीश पाल जो कि अब तक विशेष सचिव औऱ अपर राज्य संपत्ति अधिकारी थे उनको अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा नियुक्त किया गया है. PCS संजय पांडेय जो अब तक ADM नमामि गंगे झांसी से ADM प्रशासन शाहजहांपुर बनाए गए हैं. PCS विशु राजा सिंह 2015 बैच को SDM शामली से OSD ग्रेटर नोएडा बनाया गया है. PCS राहुल विश्वकर्मा मेरठ के सिटी मजिस्ट्रेट बनाए गए. इसके अलावा एसडीएम बाराबंकी प्रिया सिंह को ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण, एडीएम न्यायिक रामपुर राजनारायण को उपसंचालक चकबंदी गोरखपुर, सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ अमरेश कुमार को अपर नगर आयुक्त मेरठ, एसडीएम हरदोई राहुल कश्यप विश्वकर्मा को सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ, लखनऊ विकास प्राधिकरण में ओएसडी अमित कुमार राठौर को सीआरओ मऊ, अभय कुमार पांडेय सीआरओ मऊ को अपर आयुक्त मिर्जापुर बनाया गया है.

बहुत जल्द कई जिलों को मिलेंगे नए जिलाधिकारी : उत्तर प्रदेश के कई जिलों को बहुत जल्द नए जिलाधिकारी मिलेंगे. शासन स्तर पर जिलाधिकारियों की सूची तैयार की जा चुकी है. कम से कम दो से तीन दर्जन जिलों में अफसरों में बदलाव किया जा सकता है. जिसकी सूची नियुक्ति विभाग ने तैयार की है. कई अधिकारियों की पोस्टिंग मजबूत होगी औऱ कई को किनारे कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : UP की जेलों में बंद टॉप-10 अपराधियों की 24 घंटे होगी निगरानी, सीएम योगी ने मांगी सूची

Last Updated : Feb 20, 2023, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.