लखनऊ : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने लखनऊ में तैनात तमाम अभियंताओं के तबादले की सूची जारी की है. इनमें एक ही उपकेंद्र पर वर्षों से जमे अभियंताओं का ट्रांसफर किया गया है. 54 अभियंताओं की सूची जारी हुई है, जिनके स्थानों में फेरबदल किया गया है.
लेसा सिस गोमती में तैनात अवर अभियंता आशीष कुमार को विद्युत वितरण मंडल चार में तैनाती दी गई है. धर्मेंद्र कुमार को लेसा सिस गोमती से मंडल चार में भेजा गया है. इंजीनियर शशि कुमार को लेसा सिस गोमती से वृंदावन उपखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं अमीनाबाद उपकेंद्र पर तैनात इंजीनियर सुधीर कुमार को माल विद्युत उपकेंद्र का चार्ज सौंपा गया है. इंजीनियर शोभा गुप्ता को विद्युत नगरीय परीक्षण खंड मीटर राजभवन से विद्युत नगरीय परीक्षण खंड तृतीय लेसा सिस गोमती में तैनाती दी गई है. माहिर अहमद सिद्दीकी को राजाजीपुरम बिजली घर से रेजीडेंसी उपकेंद्र भेजा गया है. श्याम जी वर्मा को परीक्षण खंड ऐशबाग से चंदन नगर, आलमबाग बिजली घर पर तैनाती दी गई है.
इसके अलावा आनंद सिंह मतौलिया को नादरगंज बिजली घर से विद्युत नगरीय निर्माण खंड द्वितीय भेजा गया है. चंद्रेश विश्वकर्मा को सरोसा उपकेंद्र से वृंदावन स्थित रतनखंड उपकेंद्र में तैनाती दी गई है. संजीव यादव को एफसीआई उपकेंद्र से अमीनाबाद उपकेंद्र भेजा गया है. सतीश कुमार यादव को गोसाईगंज उपकेंद्र से राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र में तैनाती दी गई है. मनोज कुमार जायसवाल को अमेठी उपकेंद्र से विद्युत नगरीय परीक्षण खंड प्रथम में भेजा गया है. इंजीनियर राजेश कुमार को मोहनलालगंज ओल्ड उपकेंद्र से विद्युत नगरीय परीक्षण खंड तृतीय में तैनाती दी गई है. इंजीनियर विनीत कुमार को रहीमाबाद उपकेंद्र से विद्युत नगरीय निर्माण खंड द्वितीय में भेजा गया है. दिनेश कुमार चौहान को मलिहाबाद ओल्ड से हटाकर मानसरोवर उपकेंद्र में तैनाती दी गई है. इंजीनियर नेहा कुमारी को विद्युत परीक्षण खंड नौ से हटाकर विद्युत नगरीय परीक्षण खंड आठ में तैनाती दी गई है. इंजीनियर संजय कुमार को विद्युत नगरीय निर्माण खंड द्वितीय से हटाकर सरोसा उपकेंद्र का इंजीनियर बनाया गया है.
अंशुमान पांडेय को विद्युत नगरीय निर्माण खंड द्वितीय से हटाकर गोसाईगंज का चार्ज दिया गया है. इंजीनियर रामाशीष यादव को चंदन नगर से हटाकर अमीनाबाद उपकेंद्र की जिम्मेदारी दी गई है. अरविंद कुमार कुशवाहा को मानसरोवर से हटाकर जीटीआई रेजीडेंसी भेजा गया है. शिव प्रसाद मिश्रा को वृंदावन रतनखंड उपकेंद्र का चार्ज सौंपा गया है. अवर अभियंता केदारनाथ शुक्ला को जीटीआई से हटाकर मलिहाबाद उपकेंद्र भेजा गया है. इंजीनियर आनंद कुमार को यूपीआईएल उपकेंद्र से हटाकर इंद्रलोक बिजली घर पर तैनाती दी गई है. अनुपम त्रिपाठी को विद्युत नगरीय परीक्षण खंड तृतीय से हटाकर अमेठी उपकेंद्र का चार्ज सौंपा गया है.
मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय में तैनात इंजीनियर नीरज सिंह यादव को सहायक अभियंता मीटर ठाकुरगंज बनाया गया है. मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात अनिल कुमार वर्मा को मलिहाबाद का उपखंड अधिकारी बनाया गया है. इंजीनियर दीपक नेगी को मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय से सेस चार से उपखंड अधिकारी माल बनाकर भेजा गया है. इंजीनियर रचित खन्ना को मुख्य अभियंता वितरण से सहायक अभियंता विद्युत नगरीय निर्माण खंड दो में भेजा गया है. इंजीनियर मयंक मौर्य को मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय से सहायक अभियंता लेसा सिस गोमती से संबद्ध किया गया है. इंजीनियर विमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को मुख्य अभियंता कार्यालय से हटाकर आलमबाग उपकेंद्र का उपखंड अधिकारी बनाया गया है. इंजीनियर अनुज श्रीवास्तव को लालबाग हुसैनगंज से हटाकर सहायक अभियंता मीटर सेस दो में भेजा गया है. इंजीनियर आरबी सिंह को अमीनाबाद उपखंड अधिकारी से हटाकर सहायक अभियंता मीटर चौक बनाया गया है.
इंजीनियर निधि को सहायक अभियंता मीटर अमीनाबाद से हटाकर सहायक अभियंता मीटर वृंदावन में तैनाती दी गई है. इंजीनियर एतबार अहमद सिद्दीकी को नूरबाड़ी से हटाकर दुबग्गा का उपखंड अधिकारी बनाया गया है. इंजीनियर शेषमणि त्रिपाठी को गहरू उपकेन्द्र से हटाकर सरोसा विद्युत वितरण खंड का उपकेंद्र अधिकारी बनाया गया है. सरोसा उपकेंद्र में तैनात उपखंड अधिकारी राहुल सिंह को नूरबाड़ी के उपखंड अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. दुबग्गा में तैनात उपखंड अधिकारी विवेक कुमार को रेलवे पावर हाउस आलमबाग का उपखंड अधिकारी बनाया गया है. सहायक अभियंता मीटर सेस प्रथम के इंजीनियर श्यामवीर सिंह को न्यू आलमबाग बिजली घर का उपखंड अधिकारी बनाया गया है. इंजीनियर जयप्रकाश भारतीय को सहायक अभियंता विद्युत नगरीय निर्माण खंड द्वितीय से विक्टोरिया बिजली घर का एसडीओ बनाया गया है. इंजीनियर आशीष कुमार श्रीवास्तव को रेलवे पावर हाउस से हटाकर राजाजीपुरम का एसडीओ बनाया गया है.
इंजीनियर विकासदीप को आलमबाग बिजली घर से हटाकर विद्युत नगरीय निर्माण खंड द्वितीय का सहायक अभियंता बनाया गया है. इंजीनियर रामवरुण सिंह को आलमबाग बिजली घर से हटाकर सहायक अभियंता मीटर अमीनाबाद बनाया गया है. इंजीनियर मुकेश कुमार को रजनीखंड बिजली घर से हटाकर ऐशबाग का उपखंड अधिकारी बनाया गया है. इंजीनियर राजेश कुमार को सहायक अभियंता मीटर वृंदावन विद्युत नगरीय परीक्षण खंड तीन से सहायक अभियंता मीटर ऐशबाग में तैनाती दी गई है. इंजीनियर विजय नारायण चौहान को विक्टोरिया से हटाकर रजनीखंड बिजली घर का एसडीओ बनाया गया है. इंजीनियर रविंद्र कुमार को नादान महल रोड से हटाकर गेहरू का उपखंड अधिकारी बनाया गया है. इंजीनियर उपदेश कुमार को सहायक अभियंता मीटर रेजीडेंसी से नादान महल का उपखंड अधिकारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें : राजधानी में सेंटीनियल स्कूल पर माफिया का कब्जा, 500 बच्चों के कैंपस प्रवेश पर रोक
इंजीनियर अंशिका चंद्रा को सहायक अभियंता मीटर ठाकुरगंज से हटाकर सहायक अभियंता मीटर सेस प्रथम विद्युत परीक्षण खंड नौ में भेजा गया है. इंजीनियर देवेंद्र बहादुर सिसोदिया को राजाजीपुरम उपखंड अधिकारी से हटाकर अमीनाबाद का उपखंड अधिकारी बनाया गया है. इंजीनियर संदीप मौर्य को सहायक अभियंता विद्युत नगरीय निर्माण खंड दो से हटाकर लालबाग बिजली घर पर उपखंड अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है. इंजीनियरिंग अर्पित सिंह को सहायक अभियंता आईटी संबद्ध मुख्य अभियंता वितरण लेसा सिस गोमती से हटाकर राजेंद्र नगर का उपखंड अधिकारी बनाया गया है. उन्हें सहायक अभियंता (आईटी) संबद्ध मुख्य अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त पारिश्रमिक नहीं दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप