लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को छह आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया. निखिल टीकाराम फुंडे को मुख्य विकास अधिकारी झांसी से नगर आयुक्त नगर निगम आगरा के पद पर तैनात किया गया है. वहीं शैलेश कुमार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कन्नौज से मुख्य विकास अधिकारी झांसी के पद पर भेजा गया है.
अरुण प्रकाश को नगर आयुक्त नगर निगम आगरा से विशेष सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग के पद पर तैनात किया गया है. अवनीश कुमार राय को मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती से नगर आयुक्त नगर निगम झांसी के पद पर भेजा गया है.
कुमार हर्ष को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंदौली से मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती के पद पर भेजा गया है. वहीं मनोज कुमार को नगर आयुक्त नगर निगम झांसी के पद से हटा दिया गया है और उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है.