ETV Bharat / state

यूपी की ब्यूरोक्रेसी में रात में हुआ अजीबोगरीब ड्रामा, एक ही घंटे में एक पद पर दो अधिकारी बदले गए - Nitin Bansal

मंगलवार को यूपी की ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल (Transfer in UP) देखने का मिला. यूपी नगर विकास विभाग में एक ही घंटे में एक पद पर दो अधिकारी बदले गए. योगेश कुमार (IAS 2010) विशेष सचिव APC शाखा से विशेष सचिव गृह नियुक्त करने का आदेश जारी हुआ है.

Etv Bharat
यूपी में एक पद पर दो अधिकारी बदले गए यूपी में ट्रांसफर यूपी की ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल उदय भान त्रिपाठी नितिन बंसल Transfer in UP
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 8:11 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में मंगलवार की देर रात अजीबोगरीब परिवर्तन (Transfer in UP) देखने को मिले. पहले नगर विकास विभाग के आदेश के तहत आईएएस अधिकारी विशेष सचिव नगर विकास उदय भान त्रिपाठी (IAS Uday Bhan Tripathi) को मिशन डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन और निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया. इसके 1 घंटे के भीतर नियुक्ति विभाग ने नया आदेश जारी करके, अब तक गृह सचिव के पद पर तैनात रहे नितिन बंसल को नगर विकास विभाग मैं तैनात कर दिया. योगेश कुमार (IAS 2010) विशेष सचिव APC शाखा से विशेष सचिव गृह नियुक्त करने का आदेश दिया गया है.

उनको स्वच्छ भारत मिशन और नगरीय निकाय निदेशालय का निदेशक बनाया गया. ऐसे में विशेष सचिव उदय भान त्रिपाठी कुछ घंटों के लिए ही अतिरिक्त कार्यभार का सुख भोग पाए. रात करीब 9 बजे नगर विकास विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया. इसमें IAS उदय भान त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई.

IAS उदय भान निदेशक स्थानीय निकाय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई. IAS उदय भान त्रिपाठी को राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नगरी की नई जिम्मेदारी मिली थी. यह आदेश प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से जारी किया गया था. इसके 1 घंटे बाद ही नियुक्ति विभाग ने आदेश करके सचिव गृह नितिन बंसल को यह दोनों जिम्मेदारियां पूर्णकालिक दे दी.



वैसे नेहा जैन के डीएम गोंडा बनने के बाद खाली हुई स्थानीय निकाय निदेशालय के इन दोनों पदों पर नितिन बंसल (Nitin Bansal) को तैनात किए जाने की बात पहले ही सामने आ रही थी. मगर इसमें 24 घंटे का विलंब हुआ. तब तक नगर विकास विभाग ने विशेष सचिव को अतिरिक्त कार्यभार का आदेश जारी कर दिया. इस आदेश की काट करने के लिए नियुक्ति विभाग ने तत्काल नितिन बंसल को पूर्णकालिक पदभार दे दिया. इस तरह से यूपी नगर विकास विभाग के इन दो महत्वपूर्ण पदों पर ब्यूरोक्रेसी की धींगा मस्ती समाप्त हुई.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड, भाई की तहरीर पर FIR दर्ज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में मंगलवार की देर रात अजीबोगरीब परिवर्तन (Transfer in UP) देखने को मिले. पहले नगर विकास विभाग के आदेश के तहत आईएएस अधिकारी विशेष सचिव नगर विकास उदय भान त्रिपाठी (IAS Uday Bhan Tripathi) को मिशन डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन और निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया. इसके 1 घंटे के भीतर नियुक्ति विभाग ने नया आदेश जारी करके, अब तक गृह सचिव के पद पर तैनात रहे नितिन बंसल को नगर विकास विभाग मैं तैनात कर दिया. योगेश कुमार (IAS 2010) विशेष सचिव APC शाखा से विशेष सचिव गृह नियुक्त करने का आदेश दिया गया है.

उनको स्वच्छ भारत मिशन और नगरीय निकाय निदेशालय का निदेशक बनाया गया. ऐसे में विशेष सचिव उदय भान त्रिपाठी कुछ घंटों के लिए ही अतिरिक्त कार्यभार का सुख भोग पाए. रात करीब 9 बजे नगर विकास विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया. इसमें IAS उदय भान त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई.

IAS उदय भान निदेशक स्थानीय निकाय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई. IAS उदय भान त्रिपाठी को राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नगरी की नई जिम्मेदारी मिली थी. यह आदेश प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से जारी किया गया था. इसके 1 घंटे बाद ही नियुक्ति विभाग ने आदेश करके सचिव गृह नितिन बंसल को यह दोनों जिम्मेदारियां पूर्णकालिक दे दी.



वैसे नेहा जैन के डीएम गोंडा बनने के बाद खाली हुई स्थानीय निकाय निदेशालय के इन दोनों पदों पर नितिन बंसल (Nitin Bansal) को तैनात किए जाने की बात पहले ही सामने आ रही थी. मगर इसमें 24 घंटे का विलंब हुआ. तब तक नगर विकास विभाग ने विशेष सचिव को अतिरिक्त कार्यभार का आदेश जारी कर दिया. इस आदेश की काट करने के लिए नियुक्ति विभाग ने तत्काल नितिन बंसल को पूर्णकालिक पदभार दे दिया. इस तरह से यूपी नगर विकास विभाग के इन दो महत्वपूर्ण पदों पर ब्यूरोक्रेसी की धींगा मस्ती समाप्त हुई.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड, भाई की तहरीर पर FIR दर्ज

Last Updated : Jun 14, 2023, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.