लखनऊ : पंजाब में 24 सितंबर से किसानों ने आंदोलन शुरू किया था, जिसके चलते तमाम ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं. अनेक ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा था. दिवाली पर लोगों को अपने घर पहुंचने में भी काफी समस्या हुई थी. अब कृषि कानून के विरोध में चल रहा किसानों का आंदोलन खत्म हो गया है, जिसके बाद रेलवे प्रशासन चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर रहा है. सोमवार को सिर्फ लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया, जबकि अगले दो दिनों में रेलवे अन्य ट्रेनों को भी बहाल करेगा.
दो माह बाद एक बार फिर से चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन शुरू होने से चंडीगढ़ से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की ट्रेनें पहले की तरह फिर से रूट पर दौड़नी शुरू होंगी. इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
60 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से शुरू हुई ट्रेन
कृषि कानून के विरोध में पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते रेलवे प्रशासन को पंजाब और जम्मूतवी की तरफ जाने वाली स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन निरस्त करना पड़ा था. किसानों के 29 संगठनों के साथ हुई वार्ता के बाद 23 नवंबर की शाम को प्रदर्शन खत्म करने पर सहमति बन गई. रेलवे ने पंजाब में फिरोजपुर और अंबाला रेल मंडल और राज्य सरकार की सुरक्षा एजेंसियों की ओर से क्लीयरेंस मिलने के बाद पहले दिन सोमवार को अधिकतम 60 किमी. प्रति घंटा की गति से ट्रेन संचालन के आदेश दिए.
इन ट्रेनों का संचालन शुरू
लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सोमवार से लखनऊ से और चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल मंगलवार से चंडीगढ़ से शुरू होगी. पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल पाटलिपुत्र से 25 नवम्बर और चंडीगढ़-पाटलिपुत्र स्पेशल 26 नवंबर से चंडीगढ़ से लखनऊ की ओर रवाना होगी. अमरनाथ एक्सप्रेस मंगलवार से जम्मूतवी से लखनऊ होकर भागलपुर के लिए जबकि स्पेशल भागलपुर से 26 नवंबर से शुरू होकर अगले दिन लखनऊ के रास्ते जम्मूतवी जाएगी.
हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल मंगलवार से हावड़ा से चलकर बुधवार को लखनऊ के रास्ते जम्मूतवी रवाना होगी. हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल 26 नवंबर से जम्मूतवी से चलकर अगले दिन लखनऊ होकर हावड़ा जाएगी. चंडीगढ़ -गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 26 नवंबर से जबकि गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 27 नवंबर को गोरखपुर से संचालित होगी. इसके अलावा अमरनाथ एक्सप्रेस सोमवार से ही गोरखपुर से चलकर लखनऊ के रास्ते जम्मूतवी रवाना हुई. जम्मूतवी-गोरखपुर अमरनाथ स्पेशल 28 नवंबर को जम्मूतवी से संचालित होगी.
इन स्टेशनों तक जाएंगी ट्रेनें
जयनगर से सोमवार को रवाना हुई शहीद एक्सप्रेस मंगलवार को अमृतसर तक जाएगी. यह ट्रेन मंगलवार से अमृतसर से ही लखनऊ को रवाना होगी. 24 नवंबर से कोलकाता से चलने वाली कोलकाता-अमृतसर स्पेशल अमृतसर तक जबकि अमृतसर कोलकाता स्पेशल 26 नवंबर से अमृतसर से कोलकाता रवाना होगी. पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर से पटना चलकर जम्मूतवी जाएगी. यह ट्रेन 25 नवंबर से जम्मूतवी से लखनऊ आएगी. इससे लखनऊ के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.