लखनऊ: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों के निरस्त होने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. पिछले काफी समय से तमाम ट्रेनें अब तक निरस्त की जा चुकी हैं. रेलवे प्रशासन ने पंजाब रूट की ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है.
21 और 23 दिसंबर को निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
21 दिसंबर को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन 05211 दरभंगा-अमृतसर वाया लखनऊ विशेष ट्रेन निरस्त रहेगी. वापसी में अमृतसर से 23 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन 05212 अमृतसर-दरभंगा वाया लखनऊ विशेष ट्रेन निरस्त की गई है. अभी किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ है ऐसे में और भी ट्रेनों के निरस्त किए जाने की उम्मीद है.
कोहरे ने खड़ा किया बड़ा संकट
जहां एक तरफ किसान आंदोलन के चलते रेलवे प्रशासन को मजबूरन ट्रेनों को निरस्त करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ भीषण कोहरा और प्रचंड ठंड भी ट्रेनों के संचालन में बाधक बन रही है. रोजाना ही कोहरे के कारण ट्रेनों को निरस्त करना पड़ रहा है. कोहरे ने ट्रेनों की समयसारिणी भी बिगाड़ कर रख दी है. तमाम ट्रेनें अपने समय से कई घंटे की देरी से स्टेशन पहुंच पा रही हैं. यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में घंटों समय गुजारना पड़ रहा है. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में भी काफी समय लग रहा है. खासकर रात को संचालित होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए कोहरा बड़ी मुसीबत खड़ी कर रहा है.