लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार रविवार को प्रबंधन और सुशासन सीखने का काम करेगी. आईआईएम लखनऊ में योगी सरकार के सभी मंत्रियों की क्लास चलेगी. सरकार की योजनाओं को किस प्रकार से क्रियान्वयन करना है, वह किस प्रकार से धरातल तक पहुंचे उसको लेकर आईआईएम के प्रोफेसर मंत्रियों को पाठ पढ़ाएंगे.
विकास योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में कौन-कौन सी समस्याएं आती हैं और उन समस्याओं को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है, जिससे सबका साथ सबका विकास हो सके बताएंगे.
पढ़ें:- योगी के मंत्रियों की चलेगी पाठशाला, IIM लखनऊ में लेंगे प्रशिक्षण
आईआईएम में क्लासेस को लेकर मंत्रियों ने कही ये बातें-
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि हर किसी को जीवन में सीखने की आवश्यकता होती है और यही कारण है कि हम सब लोग भी कुछ सीखने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के प्रयास से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने को लेकर उस पर जानकारी हासिल करेंगे. मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि हम सीएम योगी को बधाई देना चाहेंगे कि इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हम लोग कुछ न कुछ सीखने का काम करेंगे.