लखनऊ/जालंधर: देश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जो मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं, सरकार उनको वापस पहुंचाने के लिए कदम उठा रही है. इसी क्रम में बुधवार को एक विशेष ट्रेन जालंधर से लखनऊ के लिए रवाना हुई. लगभग 1200 मजदूर इस ट्रेन से अपने परिवार समेत वापस लखनऊ लौट रहे हैं.
श्रमिकों ने प्रशासन को दिया धन्यवाद
पंजाब सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को उनके घर वापस भेजने के उद्देश्य से बीते मंगवार को दो ट्रेनें भेजी थीं. जिसमें लगभग 2400 यात्री जालंधर से रवाना हुए थे. इसके बाद बुधवार को एक और ट्रेन जालंधर से लखनऊ के लिए रवाना हुई, जिसमें 1200 श्रमिक अपने परिवार के साथ लखनऊ पहुंचेंगे.
जालंधर प्रशासन ने श्रमिकों की वापसी से पहले श्रमिकों का पूर्ण मेडिकल चेकअप और खाद्य पदार्थों की विशेष व्यवस्था की थी. प्रवासी मजदूर जब जालंधर से वापस लौटे तो उन्होंने जालंधर प्रशासन को धन्यवाद दिया.