ETV Bharat / state

फिर शुरू हुआ यातायात माह, क्या सब हैं बेहाल ? आइए जानें जिलों का हाल

उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर से पूरे प्रदेश में यातायात माह का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के कासगंज, कानपुर देहात, बस्ती, बलरामपुर, बदायूं, समेत कई जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम और रैलियां आयोजित करके लोगों को जागरूक किया गया.

यातायात माह का शुभारंभ.
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:07 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर से पूरे प्रदेश में यातायात माह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश के कासगंज, कानपुर देहात, बस्ती, बलरामपुर, बदायूं, समेत कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रशासन ने अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. प्रदेश के कई जिलों में रैलियां निकाली गई. इसके साथ ही जनपद के लोगों को पोस्टर और बैनरों के माध्यम से यातायात नियम के विषय में जागरूक किया गया. आइए जानते हैं, प्रदेश के उन जिलों के बारे में जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

यातायात माह का शुभारंभ.

हेलमेट न मिलने पर होगी कार्रवाई
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में शुक्रवार को यातायात माह का शुभारंभ किया गया. जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बाइक से बिना हेल्मेट पुलिस कार्यालय में आने वालों लोगों के प्रति सख्ती दिखाई. एसपी ने बिना हेलमेट चलने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिले में कोई भी बिना हेलमेट बाइक चलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीट बेल्ट का करें उपयोग
कासगंज: जनपद में आज दिन शुक्रवार को नवंबर माह के शुरुआत में यातायात माह का शुभारंभ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शहर के सोरों गेट पर हुआ. कार्यक्रम में डीएम और एसपी ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए शहर के लोगों को बाइक पर हेलमेट पहनकर और गाड़ी में सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील की.

नहीं तोड़ेंगे ट्रैफिक नियम, ली शपथ
बदायूं:
जिला पुलिस लाइन में शुक्रवार को यातायात माह की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम में डीएम और एसएसपी मौजूद रहे. साथ ही कई स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया. रैली की शुरुआत पुलिस लाइन चौराहे से होते हुए पुलिस लाइन में आकर समाप्त हुई. रास्ते में बच्चों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया. कार्यक्रम में डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन करें, जिससे कि सड़क हादसों में कमी आ सके. एसएसपी ने कार्यक्रम में आए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई.

यातायात नियम प्रशिक्षण
बलरामपुर:
उत्तर प्रदेश में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान सड़क एवं परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और यातायात विभाग मिलकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण और यातायात नियमों के पालन को लेकर प्रशिक्षित भी किया जाता है. इस दौरान जिले में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि जिले में अगले 1 माह तक जो कार्यक्रम चलेगा. उसमें मुख्य रूप से जिले के सभी चौराहों से अतिक्रमण हटाना, रोड इंजीनियरिंग में पाई जाने वाली खामियों को दूर करना, ड्राइव करते हुए लोगों को सीट बेल्ट लगाना और हेलमेट पहनने के बारे में जागरूक करना शामिल है.

जिले को पार्किंग समस्या से मिलेगी निजात
बस्ती:
शुक्रवार को पूरे प्रदेश में यातायात माह का शुभारंभ किया गया. इसी कड़ी में बस्ती जिले में सुरक्षित यातायात को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए डीएम आशुतोष निरंजन ने शहर के मुख्य बाजार में वाहनों के पार्किंग समस्या को लेकर कहा कि जिले में भूमिगत पार्किंग के लिए नगर पालिका से बातचीत की जा रही है. वहीं एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि यातायात माह पर सभी स्कूलों को यातायात से जोड़ा जाएगा. वह चाहे शहर के हो या गांव देहात के हो, यातायात माह का पालन करना हमारा हम सभी का कर्तव्य है.

इसे भी पढ़ें:- यूपी कैबिनेटः 447 करोड़ से विकसित होगी अयोध्या, बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी भगवान राम की प्रतिमा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर से पूरे प्रदेश में यातायात माह का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश के कासगंज, कानपुर देहात, बस्ती, बलरामपुर, बदायूं, समेत कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रशासन ने अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. प्रदेश के कई जिलों में रैलियां निकाली गई. इसके साथ ही जनपद के लोगों को पोस्टर और बैनरों के माध्यम से यातायात नियम के विषय में जागरूक किया गया. आइए जानते हैं, प्रदेश के उन जिलों के बारे में जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

यातायात माह का शुभारंभ.

हेलमेट न मिलने पर होगी कार्रवाई
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में शुक्रवार को यातायात माह का शुभारंभ किया गया. जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बाइक से बिना हेल्मेट पुलिस कार्यालय में आने वालों लोगों के प्रति सख्ती दिखाई. एसपी ने बिना हेलमेट चलने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिले में कोई भी बिना हेलमेट बाइक चलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीट बेल्ट का करें उपयोग
कासगंज: जनपद में आज दिन शुक्रवार को नवंबर माह के शुरुआत में यातायात माह का शुभारंभ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शहर के सोरों गेट पर हुआ. कार्यक्रम में डीएम और एसपी ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए शहर के लोगों को बाइक पर हेलमेट पहनकर और गाड़ी में सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील की.

नहीं तोड़ेंगे ट्रैफिक नियम, ली शपथ
बदायूं:
जिला पुलिस लाइन में शुक्रवार को यातायात माह की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम में डीएम और एसएसपी मौजूद रहे. साथ ही कई स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया. रैली की शुरुआत पुलिस लाइन चौराहे से होते हुए पुलिस लाइन में आकर समाप्त हुई. रास्ते में बच्चों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया. कार्यक्रम में डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन करें, जिससे कि सड़क हादसों में कमी आ सके. एसएसपी ने कार्यक्रम में आए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई.

यातायात नियम प्रशिक्षण
बलरामपुर:
उत्तर प्रदेश में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान सड़क एवं परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और यातायात विभाग मिलकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण और यातायात नियमों के पालन को लेकर प्रशिक्षित भी किया जाता है. इस दौरान जिले में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने कहा कि जिले में अगले 1 माह तक जो कार्यक्रम चलेगा. उसमें मुख्य रूप से जिले के सभी चौराहों से अतिक्रमण हटाना, रोड इंजीनियरिंग में पाई जाने वाली खामियों को दूर करना, ड्राइव करते हुए लोगों को सीट बेल्ट लगाना और हेलमेट पहनने के बारे में जागरूक करना शामिल है.

जिले को पार्किंग समस्या से मिलेगी निजात
बस्ती:
शुक्रवार को पूरे प्रदेश में यातायात माह का शुभारंभ किया गया. इसी कड़ी में बस्ती जिले में सुरक्षित यातायात को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए डीएम आशुतोष निरंजन ने शहर के मुख्य बाजार में वाहनों के पार्किंग समस्या को लेकर कहा कि जिले में भूमिगत पार्किंग के लिए नगर पालिका से बातचीत की जा रही है. वहीं एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि यातायात माह पर सभी स्कूलों को यातायात से जोड़ा जाएगा. वह चाहे शहर के हो या गांव देहात के हो, यातायात माह का पालन करना हमारा हम सभी का कर्तव्य है.

इसे भी पढ़ें:- यूपी कैबिनेटः 447 करोड़ से विकसित होगी अयोध्या, बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी भगवान राम की प्रतिमा

Intro:नोट_यहा खबर sarveshwar pathak सर के आदेशानुसार भेजी जा रही है।


एंकर_उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में आज यातायात महा का शुभ आरम्भ किया गया...अगर नवम्बर के महीने में कोई यातायात नियमों को तोड़ते पाया जाता है तो उस पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी...तो वही पर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक ने बिना हेल्मेट पुलिस कार्यलय में आने वालों को सख्त मना है...और एक बड़ा बैनर लगा दिया गया है....


Body:वी0ओ0_नवम्बर का महा उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए यातायात माह कहलाता है...इस माह में लोगो को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया जाता है...और इसी के चलते आज कानपुर देहात में इस स्पेशल महा का शुभ आरम्भ पुलिस अधीक्षक ने किया...तो वही पर इस बार पुलिस कार्यलय में कोई जाता है तो.. हेलमेट लगा कर आना अनिवार्य है....


Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर यातायात महा को लेकर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक ने etv भारत की टीम से बात की और कहा की इस महीने में स्कूल कॉलेज व जनपद के सभी लोगो को यातायात नियमो को लेकर जागरूक किया जाएगा... और लोग जादा से जादा ट्रैफिक नियमो का पालन करे...नही तो कार्यवाही की जाएगी....

वाईट_अनुराग वत्स_(sp कानपुर देहात)

Date- 1_11_2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.