ETV Bharat / state

मतदान के लिए प्रेरित करने की अनूठी पहल, व्यापारियों को मिलेगा खास लाभ - यूपी चुनाव न्यूज

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है. मंडल ने व्यापारियों को वोट के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक पहल की है. उन्होंने बताया है कि जो व्यापारी वोट देगा, उसे मंडल की एक साल की सदस्यता निशुल्क मिलेगी.

ETV BHARAT
संजय गुप्ता
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 8:11 PM IST

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव में व्यापारियों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की गई है. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने वोट डालने वाले हर व्यापारी को व्यापार मंडल की एक साल की सदस्यता निशुल्क देने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि जो व्यापारी परिवार के साथ मतदान करके मतदाता स्याही के साथ अपनी फोटो संगठन को भेजेंगे, उन व्यापारियों को मंडल की एक साल के लिए सदस्यता निशुल्क मिलेगी.

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बड़ा हथियार है. इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए. उन्होंने बताया कि सदस्यता के लिए व्यापार संबंधी कोई एक प्रपत्र भी देना अनिवार्य होगा. उत्तर प्रदेश में छोटे-बड़े कारोबारियों की संख्या करीब एक करोड़ है. एक आंकड़े के मुताबिक, यह एक करोड़ व्यापारी करीब चार करोड़ मतदाताओं को प्रभावित करता है. ऐसे में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में इनकी भूमिका बेहद अहम है. व्यापारी नेता तो यहां तक कह रहे हैं कि यह चुनाव में गेम चेंजर होंगे.

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election: यूपी में बीजेपी की लहर, सातवें चरण तक बन जाएगी सुनामी: शाह

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष और व्यापारी नेता संजय गुप्ता का कहना है कि किसानों के बाद सबसे बड़ा वोट बैंक व्यापारी ही हैं. कोरोना संक्रमण के चलते उनकी हालत खराब है. ई-कॉमर्स कंपनियों ने व्यापार को चौपट करके रख दिया है. ऐसे में व्यापारियों की तरफ से प्रमुख राजनीतिक दलों के सामने 15 सूत्रीय मांगें रखी गई हैं. जो भी राजनीतिक दल चुनाव में इन मांगों को पूरा करने का वादा करता है, व्यापारी उसके साथ खड़ा होगा. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. व्यापारी 8400124444 पर अपना फोटो और सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव में व्यापारियों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की गई है. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने वोट डालने वाले हर व्यापारी को व्यापार मंडल की एक साल की सदस्यता निशुल्क देने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि जो व्यापारी परिवार के साथ मतदान करके मतदाता स्याही के साथ अपनी फोटो संगठन को भेजेंगे, उन व्यापारियों को मंडल की एक साल के लिए सदस्यता निशुल्क मिलेगी.

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बड़ा हथियार है. इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए. उन्होंने बताया कि सदस्यता के लिए व्यापार संबंधी कोई एक प्रपत्र भी देना अनिवार्य होगा. उत्तर प्रदेश में छोटे-बड़े कारोबारियों की संख्या करीब एक करोड़ है. एक आंकड़े के मुताबिक, यह एक करोड़ व्यापारी करीब चार करोड़ मतदाताओं को प्रभावित करता है. ऐसे में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में इनकी भूमिका बेहद अहम है. व्यापारी नेता तो यहां तक कह रहे हैं कि यह चुनाव में गेम चेंजर होंगे.

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election: यूपी में बीजेपी की लहर, सातवें चरण तक बन जाएगी सुनामी: शाह

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष और व्यापारी नेता संजय गुप्ता का कहना है कि किसानों के बाद सबसे बड़ा वोट बैंक व्यापारी ही हैं. कोरोना संक्रमण के चलते उनकी हालत खराब है. ई-कॉमर्स कंपनियों ने व्यापार को चौपट करके रख दिया है. ऐसे में व्यापारियों की तरफ से प्रमुख राजनीतिक दलों के सामने 15 सूत्रीय मांगें रखी गई हैं. जो भी राजनीतिक दल चुनाव में इन मांगों को पूरा करने का वादा करता है, व्यापारी उसके साथ खड़ा होगा. उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. व्यापारी 8400124444 पर अपना फोटो और सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.