लखनऊ: राजधानी के राजाजीपुरम में बिजली दरों की बढ़ोतरी के खिलाफ व्यापारियों ने पैदल मार्च निकाला. व्यापारियों ने पैदल मार्च राजाजीपुरम ई-ब्लॉक स्थित रूपम टेलर चौराहे से ई-ब्लॉक मार्केट तक निकाला.
राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मंडल व लखनऊ व्यापार मंडल की ओर से व्यापारियों ने काला फीता बांधकर बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ अपना विरोध जताया. व्यापारियों ने कहा अगर जल्द ही बिजली की बढ़ी दरें वापस नहीं होंगी तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
उमेश कुमार, अध्यक्ष, उद्योग व्यापार मंडल ने बताया कि व्यापारियों की समस्याएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. सरकार नोटबंदी, जीएसटी लायी उसका हम लोगों ने कोई विरोध नहीं किया. अब मंदी का दौर चल रहा है. उसके बाद भी सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके व्यापारियों को झटका दिया है. ऐसा समय आ गया है कि या तो व्यापारी आत्महत्या कर ले या अब घर पर बैठ जाए.