ETV Bharat / state

पीएम स्वानिधि योजना के प्रति घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे व्यापारी - लखनऊ युवा व्यापार मंडल

केंद्र सरकार ने 1 जून 2020 को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वानिधि) योजना की शुरूआत की थी. योजना के तहत 20 जुलाई 2023 तक 38.53 लाख लाभार्थियों को 6492 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. योजना के प्रति जागरूकता के लिए लखनऊ के व्यापारियों ने विशेष मुहिम चलाई है.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 8:49 AM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पीएम स्वानिधि योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के माध्यम से बेरोजगार और जरूरतमंद लोगों को लोन देने की व्यवस्था की गई है. इस योजना की जानकारी घर-घर पहुंचने के लिए लखनऊ के व्यापारी दिन-रात कम कर रहे हैं. व्यापारी लोगों के घर जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं, ताकि देश से बेरोजगारी को दूर किया जा सके.

पीएम स्वानिधि योजना.
पीएम स्वानिधि योजना.



बिना ब्याज के तीन चरणों में दिया जा रहा लोन

लखनऊ युवा व्यापार मंडल द्वारा लखनऊ की लगभग सभी मुख्य बाजारों में पीएम स्वानिधि योजना जागरूकता के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस योजना से छोटे एवं असहाय व्यापारियों को सहायता प्राप्त हो रही है. सरलता से लोन दिया जा रहा है. अभिलाषी व्यक्ति को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकापी एवं पासपोट साइज के फोटो एवं एक मोबाइल का नंबर जो आधार एवं पासबुक से लिंक हो देना होता है. पंजीकरण होते ही उसके बैंक खाते में पैसा आ जाता है. प्रथम चरण में बिना ब्याज के 10 हजार रुपये जरूरतमंद लोगों को उनके बैंक खाते में दिए जा रहे हैं. जिसकी अदायगी एक वर्ष में आसान किस्तों में प्रतिमाह बैंक को वापस करनी होगी. लोन 10 हजार चुकता कर देने के उपरांत लाभार्थी दूसरे चरण में 20 हजार रुपए प्राप्त कर सकते हैं. पूर्व की तरह लोन 20 हजार चुकता कर देने के बाद पुनः तीसरे चरण में 50 हजार रुपये प्राप्त किए जा सकते हैं.

लखनऊ में घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे व्यापारी.
लखनऊ में घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे व्यापारी.
लखनऊ में घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे व्यापारी.
लखनऊ में घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे व्यापारी.


लखनऊ शहर की इन बाजारों में लगाए गए कैंप

हसनगंज स्थित डालीगंज बाजार सहित बुद्धेश्वर, अलीगंज, विजय नगर, नाका हिडोला, बासमंडी, स्वदेसी मार्केट, मुमताज़ मार्केट, अमीनाबाद, नटखेड़ा रोड आलमबाग की स्थानीय बाजारों के व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. अन्य मुख्य बाजारों में भी अति शीघ्र कैम्प लगाए जाएंगे. लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता के साथ युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता एवं अलोक द्वारा मुख्य बाज़ारो को चिन्हित कर कैंप लगाने की व्यवस्था की जा रही है. कैंप में विजिट कर लोन के विषय मे आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : चर्चा में हैं बीजेपी प्रवक्ता का लेख, जानिये क्यों कहा- मुजफ्फरनगर में स्कूल बना चुनावी प्रयोगशाला

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पीएम स्वानिधि योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के माध्यम से बेरोजगार और जरूरतमंद लोगों को लोन देने की व्यवस्था की गई है. इस योजना की जानकारी घर-घर पहुंचने के लिए लखनऊ के व्यापारी दिन-रात कम कर रहे हैं. व्यापारी लोगों के घर जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं, ताकि देश से बेरोजगारी को दूर किया जा सके.

पीएम स्वानिधि योजना.
पीएम स्वानिधि योजना.



बिना ब्याज के तीन चरणों में दिया जा रहा लोन

लखनऊ युवा व्यापार मंडल द्वारा लखनऊ की लगभग सभी मुख्य बाजारों में पीएम स्वानिधि योजना जागरूकता के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस योजना से छोटे एवं असहाय व्यापारियों को सहायता प्राप्त हो रही है. सरलता से लोन दिया जा रहा है. अभिलाषी व्यक्ति को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकापी एवं पासपोट साइज के फोटो एवं एक मोबाइल का नंबर जो आधार एवं पासबुक से लिंक हो देना होता है. पंजीकरण होते ही उसके बैंक खाते में पैसा आ जाता है. प्रथम चरण में बिना ब्याज के 10 हजार रुपये जरूरतमंद लोगों को उनके बैंक खाते में दिए जा रहे हैं. जिसकी अदायगी एक वर्ष में आसान किस्तों में प्रतिमाह बैंक को वापस करनी होगी. लोन 10 हजार चुकता कर देने के उपरांत लाभार्थी दूसरे चरण में 20 हजार रुपए प्राप्त कर सकते हैं. पूर्व की तरह लोन 20 हजार चुकता कर देने के बाद पुनः तीसरे चरण में 50 हजार रुपये प्राप्त किए जा सकते हैं.

लखनऊ में घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे व्यापारी.
लखनऊ में घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे व्यापारी.
लखनऊ में घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे व्यापारी.
लखनऊ में घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे व्यापारी.


लखनऊ शहर की इन बाजारों में लगाए गए कैंप

हसनगंज स्थित डालीगंज बाजार सहित बुद्धेश्वर, अलीगंज, विजय नगर, नाका हिडोला, बासमंडी, स्वदेसी मार्केट, मुमताज़ मार्केट, अमीनाबाद, नटखेड़ा रोड आलमबाग की स्थानीय बाजारों के व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. अन्य मुख्य बाजारों में भी अति शीघ्र कैम्प लगाए जाएंगे. लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता के साथ युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता एवं अलोक द्वारा मुख्य बाज़ारो को चिन्हित कर कैंप लगाने की व्यवस्था की जा रही है. कैंप में विजिट कर लोन के विषय मे आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : चर्चा में हैं बीजेपी प्रवक्ता का लेख, जानिये क्यों कहा- मुजफ्फरनगर में स्कूल बना चुनावी प्रयोगशाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.