ETV Bharat / state

प्रदेश भर में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली,पुलिस से हुईं झड़पें - tractor rally in uttar pradesh live page

ट्रैक्टर रैली
ट्रैक्टर रैली
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 8:43 AM IST

Updated : Jan 26, 2021, 10:15 PM IST

22:04 January 26

गोंडा: पूर्व मंत्री पंडित सिंह की अगुवाई निकली ट्रैक्टर रैली, चीनी मिल का किया घेराव

पूर्व मंत्री पंडित सिंह की अगुवाई निकली ट्रैक्टर रैली
पूर्व मंत्री पंडित सिंह की अगुवाई निकली ट्रैक्टर रैली

गोंडा: जिले में प्रशासन की रोक के बावजूद भी समाजवादी पार्टी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ट्रैक्टर रैली निकाली. यहां सूबे के पूर्व कृषि मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया. यह ट्रैक्टर रैली देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आई. इसमे सपाइयों ने तिरंगे झंडे के साथ देशभक्ति गानों पर रैली निकाली.इस बारे में सपा नेता सूरज सिंह ने बताया कि यहां किसानों का गन्ना का भुगतान न किए जाने से किसान परेशान हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव के आवाहन पर पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह के नेतृत्व में बजाज चीनी मिल तक ट्रैक्टर रैली निकालकर चीनी मिल का घेराव किया गया और चीनी मिल बंद करा दिया गया. इसके बाद चीनी मिल प्रशासन ने लिखित रूप से आश्वासन दिया कि 10 फरवरी तक पिछला सारा भुगतान कर दिया जाएगा.  

22:03 January 26

प्रयागराज में सपा ने निकाली सरकार विरोध यात्रा, जताया विरोध

प्रयागराज में सपा ने निकाली सरकार विरोध यात्रा.
प्रयागराज में सपा ने निकाली सरकार विरोध यात्रा.

प्रयागराज: जिले के करछना विकास खंड मुख्यालय पर अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 26 जनवरी के मौके पर ब्लॉक प्रमुख विजय राज सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगे के साथ किसानों के समर्थन में सरकार विरोध यात्रा निकाली. इस दौरान प्रयागराज करछना विकास खंड मुख्यालय से समाजवादी कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा और पार्टी का बैनर लेकर साधु कुटी, बेला चौराहा, करछना तहसील होते हुए वापस करछना विकास खंड मुख्यालय पर पहुंच कर धरना समाप्त किया.  

22:02 January 26

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने रोका

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने रोका
मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने रोका

मुजफ्फरनगर: गणतंत्र दिवस पर जिले में निकलने वाली समाजवादी पार्टी की किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली पर रात्रि से ही पुलिस प्रशासन का पहरा रहा. पुरकाजी, मुजफ्फरनगर,चरथावल विधानसभा के सपा नेताओं की ट्रैक्टर रैली राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से तहसील मुजफ्फरनगर तक निकलनी थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सुबह सवेरे से ही नगर में प्रवेश के रास्तों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर ट्रैक्टरों को वहीं पर रोके रखा. इस दौरान पूर्व सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप भी अपने समर्थकों के साथ ट्रैक्टर लेकर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर बेरिकेडिंग लगाकर सभी को तहसील जाने से रोका. इसके बाद पुलिस से नोक-झोक के पश्चात सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सड़क पर ट्रैक्टरों के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रगान गाया.  

22:01 January 26

बरेली में सपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा

बरेली: सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर किसानों के समर्थन प्रत्येक तहसील में सपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली और कृषि कानूनों का विरोध किया. नवाबगंज में सपाइयों द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को पुलिस ने रोक दिया. रोके जाने पर सपाई वहीं बैठ गए और उन्होंने कहा हम यहां पर तब तक बैठे रहेंगे जब तक पुलिस हमें आगे जाने नहीं देती.  

22:00 January 26

फर्रुखाबाद: सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस सपा ने किया प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस सपा ने किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद: कृषि बिल के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर लगभग 2 महीने से ज्यादा समय से किसान धरने पर बैठे हैं. किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने भी अपने कार्यकर्ताओं को ट्रैक्टर यात्रा निकालने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में फर्रुखाबाद के नबाबगंज ब्लॉक के अंतर्गत गांव नौली से मेरापुर तक विधानसभा कायमगंज में किया गया. सपा नेताओं ने आधा दर्जन ट्रैक्टरों के साथ यात्रा निकाली. ट्रैक्टर पर तिरंगे के साथ समाजवादी पार्टी का झंडा भी लगा था.  

21:59 January 26

आगरा: गणतंत्र दिवस सपा ने किया प्रदर्शन

आगरा: गणतंत्र दिवस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश अनुसार आगरा में महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर पहुंचने से पहले ही उनके निवास पर पुलिस द्वारा रोक दिया गया. इसी को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार इस कृषि काले कानून को वापस ले नहीं तो समाजवादी पार्टी इसी तरीके से विरोध प्रदर्शन करती रहेगी.

21:58 January 26

सीतापुर: जिले भर में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

जिले भर में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली.
जिले भर में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली.

 सीतापुर में किसान आन्दोलन को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा जिले भर में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. आन्दोलन के दौरान सीतापुर सदर से पूर्व विधायक राधेश्याम जयसवाल को पुलिस हिरासत में लिया. वहीं सिधौली से पूर्व सपा विधायक मनीष रावत ने प्रशासन की रोक-टोक के बावजूद सिधौली विधानसभा के अटरिया क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान पूर्व सांसद सुसीला सरोज के नेतृत्व में जिलाउपाध्यक्ष चित्रकेश यादव और सैकड़ों कार्यकताओं की उपस्थिति में मनवा तिराहे पर एसडीएम सिधौली संतोष राय को ज्ञापन सौंपा. महमूदाबाद से सपा विधायक नरेंद्र वर्मा की अगुवाई में महमूदाबाद तहसील मुख्यालय पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई. वहीं महोली विधानसभा क्षेत्र में भी पूर्व सपा विधायक अनूप गुप्ता ने रैली निकाली गई. वहीं मिखिश्र विधानसभा क्षेत्र में मिश्रिख से पूर्व सपा मंत्री रामपाल राजवंशी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ टैक्टर रैल निकाली गई. इस तरह जिले की अन्य विधानसभा सभा क्षेत्र में सपाइयों ने टैक्टर रैली निकाल कर कृषि बिलों का विरोध किया गया.  

21:53 January 26

बरेली में ट्रैक्टर परेड में लगे सरकार के खिलाफ नारे

ट्रैक्टर परेड में लगे सरकार के खिलाफ नारे
ट्रैक्टर परेड में लगे सरकार के खिलाफ नारे

बरेली में गणतंत्र दिवस पर कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में कस्बों से लेकर देहात तक सपाइयों ने ट्रैक्टरों का काफिला निकाला. इस दौरान देशभक्ति के तराने बजाए गए और सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी हुई. इस दौरान सभी तहसीलों में सपाइयों ने प्रशासन और पुलिस के अफसरों को ज्ञापन सौंपे. मीरगंज में ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रयास करने पर सपाइयों और पुलिस में झड़प भी हुई. हंगामे के बाद सपा नेता सुरेश गंगवार समेत काफी समर्थकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने थाने भेज दिया. इस दौरान ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी में जुटे सपा नेताओं को पुलिस ने उनके घरों में ही नजर बंद कर दिया. इसको लेकर सपाइयों ने काफी देर प्रदर्शन किया.

20:22 January 26

सोनभद्र: पुलिस ने सपाइयों की ट्रैक्टर रैली को रोका

सोनभद्र में पुलिस ने सपाइयों की ट्रैक्टर रैली को रोका.
सोनभद्र में पुलिस ने सपाइयों की ट्रैक्टर रैली को रोका.

सोनभद्र: दिल्ली में कृषि सुधार कानून के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में रैली निकालते समय सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया. सपा कार्यकर्ता ट्रैक्टर के साथ रैली निकालने का प्रयास कर रहे थे. राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान के पास भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने सपाइयों को रोक दिया. इस दौरान सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा और सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव भी मौजूद थे. सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर सरकार और बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. राबर्ट्सगंज के हाइडल मैदान में ट्रैक्टर के साथ रैली निकाल रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का हवाला देकर रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने दो ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया.

20:22 January 26

एटा: किसान बिल के विरोध में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

किसान बिल के विरोध में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली.

एटा: जिले में किसानों के समर्थन में सपाइयों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. सपाइयों द्वारा ट्रैक्टर रैली जिले की तीनों तहसील जलेसर, एटा और अलीगंज में निकाली गई. अलीगंज में ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव द्वारा किया गया. यह रैली धुमरी से शुरू हुई और एटा-फर्रुखाबाद मार्ग से होते हुए अलीगंज पहुंची. रैली में ट्रैक्टर के अलावा घोड़े, मोटरसाइकिल और कई वाहन शामिल थे. रैली तहसील परिसर के मुख्य द्वार पर आकर रुकी. जहां सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और सपा समर्थक होने के चलते रोड जाम हो गया. इस दौरान सपाइयों ने रोड पर खड़े होकर झंडा फहराया और राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस मनाया. इस दौरान अलीगंज कोतवाल पंकज मिश्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.  

20:21 January 26

लखनऊ: बीकेटी में सपाइयों ने किसानों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली

बीकेटी में सपाइयों ने किसानों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली
बीकेटी में सपाइयों ने किसानों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली

लखनऊ: कृषि बिल के विरोध और किसानों के आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को समाजवादियों ने हुंकार भरी. बीकेटी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के नेताओं ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल रैलियां निकालीं. पूर्व विधायक गोमती यादव ने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर कृषि बिल के विरोध और आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में समाजवादी ने रैली निकाल कर धरना प्रदर्शन किया है. समाजवादी हमेशा किसानों मजदूरों और पिछड़े गरीबों कर लिये संघर्ष करते आ रहे हैं और करते रहेंगे. पिछले कई दिनों से आंदोलनरत किसानों की एकमात्र मांग रही है कि यह तीनों काले कानून पूर्ण रूप से वापस लिए जाएं और हम सभी किसानों का समर्थन करते हैं. वहीं बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के सपा अध्यक्ष विदेश पाल यादव ने अपने समर्थकों के साथ कुंभरावां रोड पर ट्रैक्टर रैली निकाली. सपा के वरिष्ठ नेता सुभाष यादव, रवि यादव के नेतृत्व में रैथा रोड से ट्रैक्टर रैली निकाली गई. रैली का समापन रुदही में बीकेटी के एसडीएम नवीन चंद्र,  सीओ डॉ ह्यदेश कठेरिया को ज्ञापन सौंपने के बाद किया गया.

20:19 January 26

देवरिया: सपा नेताओं ने निकली रैली, पुलिस से हुई झड़प

देवरिया में सपा नेताओं की पुलिस से हुई झड़प.
देवरिया में सपा नेताओं की पुलिस से हुई झड़प.

देवरिया: जिले में किसानों के समर्थन में सपा नेताओं ने सभी तहसीलों पर ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान रुद्रपुर,देवरिया,भाटपाररानी में पुलिस और एसडीएम से झड़प हुई. रैली निकाल रहे सपाईयों को प्रशासन ने तहसीलों में नहीं पहुचने दिया.इतना ही नहीं रुद्रपुर तहसील में 50 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान सपा नेताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

20:19 January 26

प्रयागराज में निकाली गई किसान ट्रैक्टर परेड

प्रयागराज में निकाली गई किसान ट्रैक्टर परेड
प्रयागराज में निकाली गई किसान ट्रैक्टर परेड

प्रयागराज: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई किसान संगठनों द्वारा कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. किसानों द्वारा निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली बारा थाना क्षेत्र से शुरू होकर जिला मुख्यालय तक जानी थी, लेकिन ट्रैक्टर रैली को कौंधियारा पुलिस और एसपी जमुनापार ने ट्रैक्टरों को रुकवा कर किसानों को समझा-बुझाकर वापस करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ जिला मुख्यालय तक जाने की जिद पर अड़े रहे. हालांकि भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा को समझा-बुझाकर ट्रैक्टर रैली को जारी गल्ला मंडी समिति से ही वापस करने पर राजी कर लिया गया. इसके बाद किसानों द्वारा सड़क पर ही खड़े होकर राष्ट्रगान गाया गया. उसके उपरांत किसान जारी गल्ला मंडी से ही अपने ट्रैक्टरों को लेकर वापस लौट गए.    

20:18 January 26

किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं का ट्रैक्टर मार्च

किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं का ट्रैक्टर मार्च.
किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं का ट्रैक्टर मार्च.

चित्रकूट: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर मार्च किया. पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल के नेतृत्व में सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन किया और कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है. पूर्व विधायक ने कहा समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है और जब तक किसानो के लिए बनाए गए काले कानून को वापस नहीं लिया जाता है तब तक सपा किसानो के साथ खड़ी रहेगी.

20:17 January 26

आगरा: किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड
किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड

आगरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि बिल का विरोध करने जा रहे सैकड़ों किसानों को आगरा पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर प्रवेश करने से पहले रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर किसान उग्र हो गए. किसानों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने पुलिस को सख्त चेतावनी दी कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को रोका जाएगा तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन करने जा रहे किसानों ने कहा कि पुलिस का तानाशाही रवैया है. उन्हें जबरन रोका गया है. अगर किसानों को सरकार या पुलिस रोकने का काम करेगी तो वह आगे आंदोलन करेंगे.  

20:17 January 26

बलरामपुर: पुलिस की रोक के बावजूद सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

बलरामपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के दिन किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी नेताओं द्वारा ट्रैक्टर रैली निकली जानी थी, लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने बलरामपुर जिले में पूर्व मंत्री एसपी यादव समेत लगभग सभी सपा नेताओं को घरों पर ही रोक दिया. हालांकि सख्ती के बावजूद पुलिस को चकमा देते हुए सपा नेताओं टैक्टर रैली निकाली. जिसे पुलिस ने वापस कराया.  

20:16 January 26

सहारनपुर में किसानों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर में किसानों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर में किसानों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर: जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने  ट्रैक्टर रैली निकाली. भारतीय किसान यूनियन तोमर के बैनर तले ट्रैक्टर रैली निकाल रहे किसानों ने सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की. इस दौरान किसानों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

20:15 January 26

कुशीनगर:सपा नेताओं ने निकालR ट्रैक्टर रैली, प्रशासन ने रोका

कुशीनगर के कसया क्षेत्र में पूर्व मंत्री ब्रम्हा शंकर त्रिपाठी, हाटा में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, तमकुहीराज में पूर्व विधायक नन्द किशोर मिश्रा के साथ ही मुख्यालय पडरौना में एमएलसी राम अवध यादव और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने ट्रैक्टर जुलूस निकालने का प्रयास किया. हर जगह पर पहले से तैनात पुलिस टीम ने जुलूस को रोक लिया, कुछ जगहों पर छिटपुट बहस के बाद नेताओं ने भाषण दिया और जुलूस खत्म कर लिया गया. एसडीएम रामकेश यादव ने बताया कि प्रशासन ने जहां ट्रैक्टर रैली को रोका, वहीं से सभी खुद ही वापस हो गए. कोई अप्रिय बात प्रकाश में नहीं आई है.  

18:04 January 26

चंदौली: पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने निकाली ट्रैक्टर रैली

चंदौली: नए कृषि कानून के विरोध में एक तरफ जहां देशभर के किसान राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड कर रहे हैं और कानून को वापस लेने की मांग कर है. हीं दूसरी तरफ चंदौली में भी किसानों के समर्थन में किसानों के संग समाजवादी पार्टी के नेताओंऔर कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया. इसी क्रम में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव यादव भी अपने बौरी स्थित आवास से ट्रैक्टर रैली निकाल मुगलसराय तहसील पहुंचे. इस दौरान पुलिस प्रशासन और सपाइयों में नोकझोंक भी हुई. मीडिया से बातचीत करते हुए रामकिशुन यादव ने कहा कि वर्तमान समय में देश मे इमरजेंसी से भी खराब हालात है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में ट्रैक्टर रैली निकालकर तहसील मुख्यालयों पर पहुंचना था. जिसको लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में आ गई थी. बीती रात से ही जिले के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर घेरा बंदी कर दी गई थी. 

18:04 January 26

अयोध्या: ट्रैक्टर पर बैठकर फोटो खिंचाने तक सीमित रही सपा की ट्रैक्टर रैली

अयोध्या में ट्रैक्टर पर बैठकर फोटो खिंचाने तक सीमित रही सपा की ट्रैक्टर रैली.
अयोध्या में ट्रैक्टर पर बैठकर फोटो खिंचाने तक सीमित रही सपा की ट्रैक्टर रैली.

अयोध्या: केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिल के खिलाफ दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने भी प्रदेश के सभी जिलों में ट्रैक्टर रैली निकालने का कार्यक्रम प्रायोजित किया था, लेकिन प्रदेश के ज्यादातर जिलों में यह कार्यक्रम प्रतिबंधित कर दिया गया. धार्मिक नगरी अयोध्या में भी समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली का कार्यक्रम महज रस्मी आयोजन बनकर रह गया और सपा नेताओं ने ट्रैक्टर पर खड़े होकर फोटो खिंचवाई और जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया. दिलचस्प बात यह रही की पुलिस द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने पर भी सपाइयों ने विरोध के नाम पर कोई गर्मजोशी नहीं दिखाई और पुलिसकर्मियों से उचित दूरी बनाए रखते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया.

18:03 January 26

लखनऊ विधानसभा जाने के लिए निकले किसानों को लिया गया हिरासत में

लखनऊ विधानसभा जाने के लिए निकले किसानों को लिया गया हिरासत में.
लखनऊ विधानसभा जाने के लिए निकले किसानों को लिया गया हिरासत में.

लखनऊ: दुबग्गा के दशहरी चौराहा पर विगत दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर मंगलवार को किसानों ने सभा कर राजभवन कूच करने की घोषणा की. इसके बाद पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव सहित सैकड़ों महिला-पुरूष किसानों को गिरफ्तार कर बसों मे भरकर इको गार्डन भेज दिया.  

इस बारे में एसीपी काकोरी अर्चना सिंह ने बताया कि विधानसभा जाने के लिए निकले सैकड़ो किसानों को पुलिस द्वारा रोका गया. इस पर किसान नेताओं ने काकोरी के शहीद स्मारक की ओर रूख किया. पुलिस द्वारा दोबारा रोके जानें पर किसान नेता हरदोई राजमार्ग पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद सभी किसान नेताओ को गिरफ्तार कर बसों में भरकर अस्थायी जेल इको गार्डेन भेज दिया गया.

18:03 January 26

लखनऊ: ट्रैक्टर पर सवार सपाइयों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ में ट्रैक्टर पर सवार सपाइयों ने किया प्रदर्शन.
लखनऊ में ट्रैक्टर पर सवार सपाइयों ने किया प्रदर्शन.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर कृषि बिल के विरोध और किसानों के समर्थन में सपाइयों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई. सुबह से ही सपाई मलिहाबाद, माल, गहदेव, रहीमाबाद सहित पूरे क्षेत्र से मलिहाबाद पार्टी कार्यालय पर पहुंचने लगे थे. वहीं से ट्रैक्टर द्वारा तहसील पर झंडारोहण के लिए नारेबाजी करते हुए निकल पड़े. इस दौरान सतर्क पुलिस प्रशासन ने सपाइयों को तहसील के करीब मोहान तिराहे पर रोक लिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक इंदल रावत ने सत्ताधारी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है और किसानों की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतर आई है.

18:03 January 26

सुलतानपुर: ट्रैक्टर से निकले सपाई, पुलिस ने धराशाई किया प्रदर्शन

सुलतानपुर में ट्रैक्टर से निकले सपाई
सुलतानपुर में ट्रैक्टर से निकले सपाई

सुलतानपुर: कृषि कानूनों के विरोध में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता ट्रैक्टर से टांडा-बांदा हाईवे पर परेड करने निकले. इस दौरान शहर के अमहट चौराहे पर पुलिस बल ने उन्हें रोका. यहां अफसरों और सपाइयों में जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान  एसडीएम सदर रामजीलाल, सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला के साथ नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह, धम्मौर थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह, कुड़वार थाना अध्यक्ष अरविंद पांडे और बल्दीराय थाना अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह दलबल के साथ पहुंचे. जिसके बाद किसान वापस और सपाई वापस लौट गए.  

18:02 January 26

अम्बेडकरनगर:किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, पुलिस ने बरसाई लाठी

अम्बेडकरनगर में पुलिस ने बरसाई लाठी.
अम्बेडकरनगर में पुलिस ने बरसाई लाठी.

कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में धरना दे रहे किसानों द्वारा नई निकाली गई ट्रैक्टर रैली के समर्थन आज जिले के किसानों ने भी हाथ में तिरंगा ले कर ट्रैक्टर रैली निकाली. जिले के अलग-अलग हिस्सों से किसान ट्रैक्टर लेकर जिला मुख्यालय की तरफ निकले तो पुलिस ने उन्हें जगह-जगह रोक लिया. इस दौरान किसान और पुलिस में तीखी झड़प भी हुई.  इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की. अकबरपुर में किसानों पर पुलिस ने डंडे बरसाए. बता दें कि किसान ट्रैक्टर रैली न निकालें इसके लिए पुलिस ने कुछ किसानों के पास नोटिस भी भेजा था. किसान नेता राम दयाल का कहना है कि किसान शांति पूर्वक ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे. गणतंत्र दिवस पर तिरंगा लेकर रैली निकालना कोई गलत नहीं है,लेकिन प्रशासन ने किसानों को जगह-जगह रोक दिया. जो अत्यंत निंदनीय हैं.

18:01 January 26

मिर्जापुर में किसानों ने कृषि कानून के विरोध में निकाली ट्रैक्टर रैली

मिर्जापुर के चुनार तहसील के सोनपुर में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के नेता सिद्धिनाथ सिंह के नेतृव में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकाली. दिल्ली में किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकालने के आह्वान पर ग्रामीण इलाके के सोनपुर से किसानों की ट्रैक्टर रैली निकाली गयी जो अहरौरा नगर,नारायणपुर और जमालपुर पहुंची जहां पर शहीद स्मारक पर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गयी. भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सिद्धिनाथ सिंह का कहना है कि यह ट्रैक्टर रैली निकाल कर हम लोगों ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है.उन्होंने कहा वह लोग सरकार से मांग करते हैं कि कृषि कानून वापस ले. जब तक हम लोग की मांग पूरी नहीं होती है तब तक हम लोग इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

16:59 January 26

सहारनपुर: देवबन्द में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड

देवबन्द में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड.
देवबन्द में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड.

सहारनपुर में नगर देवबंद क्षेत्र के आस-पास के किसानों ने कृषि कानूनो के विरोध में अपने-अपने ट्रेक्टरों पर सवार होकर ट्रैक्टर परेड निकाली. इस दौरान भारी संख्या में किसान और समाजवादी कार्यकर्ता भी किसानो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ दिखे. ट्रैक्टर रैली जामिया तिब्बिया से प्रारंभ होकर दिल्ली चुंगी मंगलौर चौकी से होती हुई एसडीएम कोर्ट पर पहुंचकर संपन्न हुई. ट्रैक्टर रैली में शामिल किसानों ने भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए.  

16:57 January 26

फिरोजाबाद: सपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली, एक्सप्रेस वे पर चढ़ाने की कोशिश विफल

सपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली
सपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली.

फिरोजाबाद: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने का एलान किया था. सपा के आंदोलन के मद्देनजर पुलिस पहले से मुस्तैद थी. इसके बाद भी सपा के कार्यकर्ता नसीरपुर इलाके में इकट्ठे हुए और करीब 50-60 ट्रैक्टरों के साथ उन्होंने ग्रामीण इलाकों में रैली निकाली.इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद,समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ट्रैक्टर और कारों के साथ जैसे ही नसीरपुर से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के कट की तरफ बढ़े तो वहां एसपी देहात राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ट्रैक्टर रैली को रोक लिया और बैरंग लौटा दिया. एसपी देहात ने बताया कि सपा के आंदोलन के मद्देनजर तहसील स्तर पर व्यापक फोर्स तैनात की गई थी.कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने नसीरपुर के देहाती क्षेत्र में रैली को निकाली है. ट्रैक्टरों को एक्सप्रेस-वे पर नहीं चढने दिया गया. सपा का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया है.

16:56 January 26

बांदा: ट्रैक्टर रैली निकाल रहे सपाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सपाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सपाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

बांदा: कृषि कानूनों के विरोध में समाजवादी पार्टी के लोगों किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली. जिले के बबेरू कोतवाली कस्बे में समाजवादी पार्टी के लोग किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे, जैसे ही यह लोग सड़कों पर आए. तभी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोतवाली ले गई. इतना ही नहीं पुलिस ने ट्रैक्टरों को भी ले जाकर कोतवाली में खड़ा कराया. बता दें कि ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क थी. पुलिस ने मंगलवार सुबह ही कई सपाइयों को उनके घरों से ही हिरासत में ले लिया था. शहर के चमरौडी इलाके में भी सपाइयों ने ट्रैक्टर रैली निकाली.  अपनी गिरफ्तारी को लेकर सपाइयों का कहना है कि जहां एक तरफ आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, कानून बना था. वहीं आज गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसा पहली बार हो रहा है कि अपने हक की लड़ाई लड़ रहे लोगों के समर्थन में उतरे लोगों की इस तरीके से गिरफ्तारी की गई है.

16:55 January 26

महोबा:समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली

महोबा: जिला मुख्यालय सहित कुलपहाड़, चरखारी कस्बो में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किसानों के समर्थन में सैकड़ों ट्रैक्टरों में सवार हजारों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. हालांकि प्रशासन द्वारा सपा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जाने वाली रैलियों को रोकने के हरसम्भव प्रयास किये गए थे, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं के जोश के आगे महोबा जिला प्रशासन के हर प्रयास बौने साबित हुए. महोबा जिला मुख्यालय में सपा जिलाध्यक्ष प्राण सिंह यादव के नेतृत्व में, कुलपहाड़ में वरिष्ठ सपा नेता रामजीवन यादव और चरखारी में पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत के नेतृत्व में रैली निकाली गई. रैली निकालने को लेकर प्रशासन और सपा कार्यकर्ताओं में हल्की झड़पें भी हुईं. इस दौरान पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत ने कहा कि मोदी जी को न किसानों से मतलब है न छात्रों से मतलब है. किसानों के लिए तीन कृषि बिल पास किये हैं वह अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए किए गए हैं.  

16:01 January 26

सहारनपुर में सपाइयों का ट्रैक्टर मार्च, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर में सपाइयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.
सहारनपुर में सपाइयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसानों आंदोलन के समर्थन में सपाई भी कूद पड़े हैं. मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान पर हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता और किसान गांव कलसिया में इकट्ठा हुए. यहां से किसानों और सपाइयों ने अपने ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से तहसील मुख्यालय की ओर कूच किया. भीड़ ज्यादा होने के कारण पुलिस ने ट्रैक्टर रैली को तहसील मुख्यालय से मंडी समिति की ओर मोड़ दिया. मंडी समिति के मैदान में सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सपा नेता अली खान ने केंद्र सरकार प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का हक नहीं मिल जाता और काला कानून वापस नहीं हो जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम दीप्ति देव को कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.  

15:59 January 26

अमरोहा: सदर विधायक महबूब अली ने ट्रैक्टर पर किया राष्ट्रगान

सदर विधायक महबूब अली ने ट्रैक्टर पर किया राष्ट्रगान.
सदर विधायक महबूब अली ने ट्रैक्टर पर किया राष्ट्रगान.

अमरोहा: जिले में  ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर पुलिस और सपाइयों में नोंकझोंक हो गई. इस दौरान सदर विधायक महबूब अली ने पुलिस के रोकने पर ट्रैक्टर पर बैठकर विरोध जताया. उन्होंने विरोध जताते हुए ट्रैक्टर पर राष्ट्रगान किया. उन्होंने कहा किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे. इस दौरान पुलिस द्वारा रोक लिया गया. उन्होंने कहा 26 जनवरी पर भी पुलिस राष्ट्रगान नहीं पढ़ने दे रही है.  

15:59 January 26

मुजफ्फरनगर में किसानों के समर्थन में रैली निकाल रहे सपाइयों की पुलिस से झड़प

मुजफ्फरनगर में सपाइयों की पुलिस से झड़प.
मुजफ्फरनगर में सपाइयों की पुलिस से झड़प.

मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे सपाइयों की पुलिस से हुई तीखी झड़प हो गई. यहां सपा नगर अध्यक्ष इरशाद जाट और खतौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्यामलाल उर्फ बच्चे सैनी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता गंग नहर पर इकट्ठा होकर जैसे ही तहसील की तरफ बढ़े तो पहले से ही घेराबंदी कर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया. इस बीच तहसील में झंडा फहराने को लेकर सपा कार्यकर्ता व पुलिस प्रशासन के बीच जमकर नोकझोंक हुई, लेकिन पुलिस प्रशासन की घेराबंदी के सामने सपा कार्यकर्ता बेबस नजर आए और उन्हें बुआडा फाटक पर ही झंडा फहराना पडा. इस दौरान खतौली विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्याम लाल उर्फ बच्चे सैनी ने कहा कि किसानों के समर्थन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें सरकार की तानाशाही के चलते हुए तहसील से मात्र 100 गज की दूरी पर ही रोक लिया. सपा कार्यकर्ता इसका जवाब आने-वाले 2022 विधानसभा के चुनाव में सपा की सरकार बना कर देंगे.  

15:26 January 26

देवरिया में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा, पुलिस से हुई झड़प

देवरिया: जिले में कहीं भी कोई ट्रैक्टर परेड निकालकर प्रदर्शन न करने पाए, इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के सभी मुख्य चौराहों और मार्गो पर जैसे मालवीय रोड, भीमपुर रोड कसया बाईपास, गोरखपुर मुख्य मार्ग, रुद्रपुर मार्ग और सोनूघाट चौराहे पर फोर्स तैनात कर रखा था, लेकिन इसके बावजूद मंगलवार को सुबह सोनूघाट चौराहे से लेकर गोरखपुर मुख्य मार्ग पर सपा के जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप यादव के नेतृत्व में हजारों सपाइयों ने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में हल्की झड़प भी हुई है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये और कहा कि सपा किसानों के साथ है. सरकार यह कृषि कानून जल्द से जल्द वापस ले. 

15:25 January 26

चंदौली में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर परेड, किसानों के समर्थन का एलान

etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई नोकझोक.

चंदौली: पुलिस प्रशासन की तमाम बंदिशों के बावजूद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली निकाल रहे है. इसी क्रम में सैयदराजा के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने ट्रैक्टर रैली निकालते हुए तहसील के लिए मुगलसराय तहसील के लिए प्रस्थान किया.इस दौरान मोदी सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए काला कानून वापस लेने की मांग की है. इसके अलावा जिले भर में जगह-जगह सपाई ट्रैक्टर रैली निकाल रहे है. यहीं नहीं इस कृषि कानून के खिलाफ किसानों से सहयोग करने का आह्वान किया.

15:23 January 26

मोहनलालगंज तहसील पर प्रदर्शन करने जा रहे सपाइयों से पुलिस की झड़प

मोहनलालगंज तहसील पर प्रदर्शन करने जा रहे सपाइयों से पुलिस की झड़प.
मोहनलालगंज तहसील पर प्रदर्शन करने जा रहे सपाइयों से पुलिस की झड़प.

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से किसानों के समर्थन में तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी. सपा की अपील के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया था. गोसाईगंज ब्लॉक से मोहनलालगंज तहसील पर प्रदर्शन करने जा रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खुजौली चौराहे पर रोक लिया. इस दौरान पुलिस के साथ सपा कार्यकर्ताओं की तीखी नोक-झोंक भी हो गई. इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुजौली रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान समाजवादी पार्टी लखनऊ के पूर्व जिला अध्यक्ष आशिक अली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम करके वोट लेना चाहती है. धारा 144 केवल समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम पर लागू है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के लोग रैलियां कर रहे हैं उसमें कोई भी संवैधानिक उल्लंघन नहीं हो रहा है. धारा 144 केवल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ही लागू क्यों है.  

15:22 January 26

लखनऊ सदर तहसील पर धरना देने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में
सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

लखनऊ: किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर प्रदेश की सभी तहसीलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गणतंत्र दिवस केमौके पर विरोध प्रदर्शन देने का कार्यक्रम था. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की लखनऊ महानगर इकाई सदर तहसील में धरना देने पहुंची. जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हिरासत में ले लिया. उन्हें आलमबाग स्थित इको गार्डन धरना स्थल पर रखा गया है. इस बारे में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुशील से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह सरकार तानाशाह हो गई है. हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर तहसीलों में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. जहां पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई महिलाएं और सपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है, लेकिन हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में लगातार पार्टी के आवाहन पर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.  

14:01 January 26

मऊ में कई सपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सपा नेता ट्रैक्टर रैली लेकर जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोक करके सरायलखंसी थाना में हिरासत में ले लिया है. सपा नेता नए कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. गिरफ्तार सपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानून जब तक वापस नहीं लेगी तब तक प्रदर्शन किया जाएगा. आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिलेश यादव के आवाहन पर पूरे प्रदेश में किसानों समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है.

13:58 January 26

भाकियू कार्यकर्ताओं को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया

नेशनल हाईवे 30 पर सपा विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर तहसील जा रहे थे, जिनको पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. इसी दौरान किसान यूनियन के लोग भी किसान के समर्थन में मार्च लेकर पहुंच गए. इसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायक कार्यकर्ताओं व किसान यूनियन की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शन कर रहे लोग आगे जाने का प्रयास कर रहे थे. वहीं पुलिस उन्हें रोकने में लगी हुई है, जिस वजह से नेशनल हाईवे 30 पूरी तरह जाम हो गया. इसके बाद पुलिस ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों को हिरासत में लेकर थाने में भेज दिया है. वहीं किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ता अभी भी प्रदर्शन करने की मांग पर अड़े हुए हैं.  

13:55 January 26

लखनऊ में सपा और भाकियू नेताओं की पुलिस से नोकझोंक

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ग्रामीण क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के विधायक ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला. वहीं इस ट्रैक्टर मार्च को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्थाएं भी की गई थीं, जो फेल होती नजर आ रही हैं. नेशनल हाईवे 30 पर सपा विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर तहसील के ग्राम के लिए जा रहे थे, जिनको पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. इसी दौरान किसान यूनियन के लोग भी किसान के समर्थन में मार्च लेकर पहुंच गए. इसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायक कार्यकर्ताओं व किसान यूनियन की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शन कर रहे लोग आगे जाने का प्रयास कर रहे थे. वहीं पुलिस उन्हें रोकने में लगी हुई है, जिस वजह से नेशनल हाईवे 30 पूरी तरह जाम हो गया.  

13:52 January 26

झांसी में कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया रैली

झांसी में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने की कोशिश में कई जगह सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया. सिजवाहा, मेडिकल बाईपास सहित कई अन्य स्थानों पर ट्रैक्टर पर तिरंगा और सपा का झंडा लगाए बीस से अधिक ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ लिया और कई लोगों को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर के कागज मांगे गए. वहीं कई किसान नेता कल से ही नजरबंद कर दिए गए थे और संगठनों से प्रशासन की बातचीत चल रही थी कि इस तरह की यात्राएं न निकल सकें.

13:48 January 26

जौनपुर में सपाईयों और पुलिस के बीच झड़प, कई नेता गिरफ्तार

जौनपुर में किसानों के समर्थन में सद्भावना पुल पर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव समेत समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ट्रैक्टर के साथ किसान के समर्थन में रैली निकाल रहे थे. इस दौरान तीखी नोकझोंक के बीच कई सपा नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.  

12:52 January 26

सपा नेताओं ने सरकार विरोध लगाए नारे

कानपुर महानगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान पुलिसकर्मियों से सपा नेताओं की तीखी नोकझोंक हुई. पुलिसकर्मियों ने कई नेताओं को गिरफ्त में लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश भी की. समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और अमिताभ बाजपेई समेत अन्य नेताओं के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते दिखे.

12:44 January 26

बिजनौर में सपाईयों ने तोड़ी पुलिस की बैरिकेडिंग

etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई नोकझोक.

बिजनौर में कृषि कानून के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर से रैली निकाली. इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में जमकर नोकझोक हुई. इस दौरान सपाईयों ने बैरिकेडिंग को ट्रैक्टर से तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने कुछ सपा कार्यकर्ताओं को ट्रैक्टर सहित सपा कार्यालय पर ही रैली निकालने से रोक दिया. वहीं रैली निकालने को लेकर सपा के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन अपने समर्थकों के साथ डीएम ऑफिस के गेट पर धरने पर बैठ गए. बाद में प्रशासन द्वारा उन्हें रैली निकालने की इजाजत दी गई.

12:25 January 26

संतकबीर नगर में सैकड़ों सपाई गिरफ्तार

संतकबीर नगर के मेहदावल थाना क्षेत्र में किसानों के समर्थन में सपा ने ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान सपा नेता जयराम पांडेय और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. वहीं सपा कार्यकर्ता आंदोलन के लिए सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ ही परेड के लिए निकल पड़े. वहीं बिना अनुमति के परेड करने को लेकर सपा नेता जयराम पांडेय सहित सैकड़ों सपाई गिरफ्तार कर लिए गए.

12:22 January 26

कन्नौज में सपा कार्यालय पर ही पुलिस ने रोका ट्रैक्टर परेड

कन्नौज में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे सपाईयों को पुलिस ने रोक दिया है. पुलिस ने सपा कार्यालय पर ही कार्यकर्ताओं को रोका है. वहीं पुलिस के रोके जाने के पर सपाईयों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही सपाई रैली निकालने पर अड़े रहे. वहीं इस रैली को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

12:15 January 26

वाराणसी में सपा ने निकाला ट्रैक्टर परेड

वाराणसी में किसानों के समर्थन में  रमना गांव में सपा नेताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाली. सपा नेता सत्य प्रकाश सोनकर ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वाहन के बाद इस ट्रैक्टर परेड को निकाला गया है. सपा किसानों के हर आंदोलन में उनके साथ है. किसान बिल किसानों के हित में नहीं बल्कि उनके लिए काला पानी की सजा है. ऐसे में सरकार को किसान बिल वापस लेना चाहिए .

12:02 January 26

मऊ के मधुबन बाजार में ट्रैक्टर परेड

मऊ जिले के मधुबन बाजार में किसानों ने कृषि कानून के विरोध में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकाली. दर्जनों ट्रैक्टर के साथ किसान बाजार में ट्रैक्टर परेड कर रहे हैं. किसानों के परेड को देखते हुए पुलिस काफी अलर्ट पर हो गई है.

वहीं पुलिस के द्वारा तमाम प्रयासों के बावजूद भी किसान ट्रैक्टर रैली लेकर के बाजार में पहुंच गए हैं. गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड रोकने के लिए पुलिस सुबह से ही सपा नेताओं को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी. इसके बावजूद भी सपा के कार्यकर्ता मधुबन बाजार में ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए हैं.

11:56 January 26

रायबरेली ने शहीद चौक पर सपाईयों का प्रदर्शन जारी

etv bharat
शहीद चौक पर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता.

रायबरेली जिले में समाजवादी पार्टी का जोरदार आंदोलन देखा गया. सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अगुवाई मे सपाई तिरंगा लेकर पैदल मार्च करते नजर आए. वहीं सुरक्षाबलों द्वारा रोके जाने पर सपा कार्यकर्ता शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थित शहीद चौक पर बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी भी करते दिखे.  

सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि किसानों के ऊपर सरकार की बर्बरता समाजवादी पार्टी सहन नहीं करेगी. यही कारण है कि गणतंत्र दिवस पर सदर तहसील में जब ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हो गया तब किसानों के समर्थन में हम रैली निकाल रहे हैं. सालों पहले इसी रायबरेली में किसानों ने गोरों के खिलाफ आंदोलन किया था और अपनी जान की बाजी लगाई थी. सालों बाद एक बार जुल्मी सरकार के विरोध किसान सड़क पर उतरे हैं और समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है.

11:44 January 26

कौशाम्बी में सपा कार्यकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार

etv bharat
कौशाम्बी में सपा नेताओं ने किया प्रदर्शन.

कौशांबी जिले में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मंझनपुर कोतवाली के सामने ही सपाई धरने पर बैठ गए. सपा कार्यकर्ता लगातार सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. साथ ही कोतवाली के अंदर ले जाने के दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. हालांकि इसके बाद भी सपा कार्यकर्ता लॉक अप के भीतर नारेबाजी करते रहे.

10:57 January 26

गोंडा चीनी मिल में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाली है. सपाई ट्रैक्टर रैली निकाल कर किसान कानूनों का विरोध कर रहे हैं. बता दें कि मोतीगंज कुंदरखी चीनी मिल के बकाया भुगतान को लेकर भी विरोध सपा कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं. सपा नेता सूरज सिंह की अगुवाई में रैली का आयोजन किया गया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने चीनी मिल हेड का भी घेराव किया है. इसके साथ मिल परिसर में प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई. बता दें कि चीनी मिल पर किसानों का 150 करोड़ रुपया बकाया है. किसानों का अभी पिछले सत्र का भुगतान नहीं मिल सका है.  

10:39 January 26

सपा नेता राजविजय यादव कोतवाली में नजरबंद

etv bharat
सपा नेता को किया गया नजरबंद.

मऊ: गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन को देखते हुए मऊ पुलिस सक्रिय है. पुलिस ने सपा नेता राजविजय यादव और मयंक पांडेय को शहर कोतवाली में नजरबंद किया है. राजविजय यादव ने फोन पर बताया कि पुलिस सुबह ही घर पहुंच गई और अपने साथ कोतवाली लेकर चली आई है. गौरतलब है कि नए कृषि कानून के विरोध में आज सपा ने ट्रैक्टर रैली निकालने वाली है, जिसको लेकर पुलिस रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही है.

09:59 January 26

ज्ञानपुर तहसील में जबरन ट्रैक्टर लेकर घुसे सपा कार्यकर्ता

ज्ञानपुर तहसील में ट्रैक्टर लेकर घुसे सपा कार्यकर्ता.

भदोही में ट्रैक्टर रैली निकालते हुए सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ सपा कार्यकर्ता ज्ञानपुर तहसील में घुस गए. हालांकि तुरंत वहां पर मौजूद प्रशासन और पुलिस की फोर्स बड़ी संख्या में आ गई. प्रशासन के मना करने के बावजूद भी सपाई ज्ञानपुर तहसील में घुस गए. इसके बाद वह ट्रैक्टर से कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना हो गए.

09:21 January 26

चंदौली में सपा नेता मनोज सिंह काका नजरबंद

चंदौली में समाजवादी पार्टी के नेता मनोज सिंह काका को नजरबंद कर दिया गया है. बता दें कि किसानों के समर्थन में आज समाजवादी पार्टी की ओर से ट्रैक्टर रैली निकाली जानी थी. इसी को लेकर पुलिस ने उन्हें पहले ही नजरबंद कर दिया है.

09:18 January 26

बाराबंकी में किसानों के समर्थन में सपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली

बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली है. इस दौरान इन सभी लोगों को पुलिस की ओर से रोकने का प्रयास किया गया. वहीं रोके जाने को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई.

08:48 January 26

ट्रैक्टर रैली से पहले हिरासत में लिए गए बस्ती के सपा जिलाध्यक्ष

बिना अनुमति के रैली निकालने पर हुए गिरफ्तार.

बस्ती जिले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव को किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालने से पहले ही हिरासत में लिया गया. पुलिस ने अन्य सपा नेताओं को भी हिरासत में ले लिया है. यह सभी लोग किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालने वाले थे. 

दरअसल, आज सपा ने घोषणा की थी कि किसानों के समर्थन में वे लोग भी हर तहसील पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, मगर सपा नेताओं ने इसकी परमिशन नहीं ली. पुलिस ने सपा के जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव को गिरफ्तार किया. उसके बाद सपा के बड़े नेताओं को भी अरेस्ट कर लिया गया. एसपी ने सख्त निर्देश दिए थे कि बिना परमिशन किसी प्रकार की रैली नहीं निकाली जानी है. इसके बाद भी सपा के लोग ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हुए थे. देर रात सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने मेडिकल करवाकर उन्हे जेल भेज दिया. 

सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव अपने आवास पर रैली को लेकर रणनीति बना रहे थे. तभी कोतवाली पुलिस मय फोर्स पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर ले जाने लगी. एसपी हेमराज मीणा ने बताया था कि किसी प्रकार की ट्रैक्टर रैली की परमिशन नहीं दी गई है और अगर कोई कानून तोड़ता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

08:34 January 26

ट्रैक्टर रैली से पहले हिरासत में लिए गए बस्ती के सपा जिलाध्यक्ष

लखनऊ: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार अभी भी जारी है. वहीं गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं. किसानों के इस ट्रैक्टर परेड का असर दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में भी देखा जा रहा है.

22:04 January 26

गोंडा: पूर्व मंत्री पंडित सिंह की अगुवाई निकली ट्रैक्टर रैली, चीनी मिल का किया घेराव

पूर्व मंत्री पंडित सिंह की अगुवाई निकली ट्रैक्टर रैली
पूर्व मंत्री पंडित सिंह की अगुवाई निकली ट्रैक्टर रैली

गोंडा: जिले में प्रशासन की रोक के बावजूद भी समाजवादी पार्टी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ट्रैक्टर रैली निकाली. यहां सूबे के पूर्व कृषि मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया. यह ट्रैक्टर रैली देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आई. इसमे सपाइयों ने तिरंगे झंडे के साथ देशभक्ति गानों पर रैली निकाली.इस बारे में सपा नेता सूरज सिंह ने बताया कि यहां किसानों का गन्ना का भुगतान न किए जाने से किसान परेशान हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव के आवाहन पर पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह के नेतृत्व में बजाज चीनी मिल तक ट्रैक्टर रैली निकालकर चीनी मिल का घेराव किया गया और चीनी मिल बंद करा दिया गया. इसके बाद चीनी मिल प्रशासन ने लिखित रूप से आश्वासन दिया कि 10 फरवरी तक पिछला सारा भुगतान कर दिया जाएगा.  

22:03 January 26

प्रयागराज में सपा ने निकाली सरकार विरोध यात्रा, जताया विरोध

प्रयागराज में सपा ने निकाली सरकार विरोध यात्रा.
प्रयागराज में सपा ने निकाली सरकार विरोध यात्रा.

प्रयागराज: जिले के करछना विकास खंड मुख्यालय पर अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 26 जनवरी के मौके पर ब्लॉक प्रमुख विजय राज सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगे के साथ किसानों के समर्थन में सरकार विरोध यात्रा निकाली. इस दौरान प्रयागराज करछना विकास खंड मुख्यालय से समाजवादी कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा और पार्टी का बैनर लेकर साधु कुटी, बेला चौराहा, करछना तहसील होते हुए वापस करछना विकास खंड मुख्यालय पर पहुंच कर धरना समाप्त किया.  

22:02 January 26

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने रोका

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने रोका
मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने रोका

मुजफ्फरनगर: गणतंत्र दिवस पर जिले में निकलने वाली समाजवादी पार्टी की किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली पर रात्रि से ही पुलिस प्रशासन का पहरा रहा. पुरकाजी, मुजफ्फरनगर,चरथावल विधानसभा के सपा नेताओं की ट्रैक्टर रैली राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से तहसील मुजफ्फरनगर तक निकलनी थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सुबह सवेरे से ही नगर में प्रवेश के रास्तों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर ट्रैक्टरों को वहीं पर रोके रखा. इस दौरान पूर्व सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप भी अपने समर्थकों के साथ ट्रैक्टर लेकर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर बेरिकेडिंग लगाकर सभी को तहसील जाने से रोका. इसके बाद पुलिस से नोक-झोक के पश्चात सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सड़क पर ट्रैक्टरों के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रगान गाया.  

22:01 January 26

बरेली में सपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा

बरेली: सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर किसानों के समर्थन प्रत्येक तहसील में सपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली और कृषि कानूनों का विरोध किया. नवाबगंज में सपाइयों द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को पुलिस ने रोक दिया. रोके जाने पर सपाई वहीं बैठ गए और उन्होंने कहा हम यहां पर तब तक बैठे रहेंगे जब तक पुलिस हमें आगे जाने नहीं देती.  

22:00 January 26

फर्रुखाबाद: सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस सपा ने किया प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस सपा ने किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद: कृषि बिल के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर लगभग 2 महीने से ज्यादा समय से किसान धरने पर बैठे हैं. किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने भी अपने कार्यकर्ताओं को ट्रैक्टर यात्रा निकालने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में फर्रुखाबाद के नबाबगंज ब्लॉक के अंतर्गत गांव नौली से मेरापुर तक विधानसभा कायमगंज में किया गया. सपा नेताओं ने आधा दर्जन ट्रैक्टरों के साथ यात्रा निकाली. ट्रैक्टर पर तिरंगे के साथ समाजवादी पार्टी का झंडा भी लगा था.  

21:59 January 26

आगरा: गणतंत्र दिवस सपा ने किया प्रदर्शन

आगरा: गणतंत्र दिवस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश अनुसार आगरा में महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर पहुंचने से पहले ही उनके निवास पर पुलिस द्वारा रोक दिया गया. इसी को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार इस कृषि काले कानून को वापस ले नहीं तो समाजवादी पार्टी इसी तरीके से विरोध प्रदर्शन करती रहेगी.

21:58 January 26

सीतापुर: जिले भर में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

जिले भर में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली.
जिले भर में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली.

 सीतापुर में किसान आन्दोलन को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा जिले भर में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. आन्दोलन के दौरान सीतापुर सदर से पूर्व विधायक राधेश्याम जयसवाल को पुलिस हिरासत में लिया. वहीं सिधौली से पूर्व सपा विधायक मनीष रावत ने प्रशासन की रोक-टोक के बावजूद सिधौली विधानसभा के अटरिया क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान पूर्व सांसद सुसीला सरोज के नेतृत्व में जिलाउपाध्यक्ष चित्रकेश यादव और सैकड़ों कार्यकताओं की उपस्थिति में मनवा तिराहे पर एसडीएम सिधौली संतोष राय को ज्ञापन सौंपा. महमूदाबाद से सपा विधायक नरेंद्र वर्मा की अगुवाई में महमूदाबाद तहसील मुख्यालय पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई. वहीं महोली विधानसभा क्षेत्र में भी पूर्व सपा विधायक अनूप गुप्ता ने रैली निकाली गई. वहीं मिखिश्र विधानसभा क्षेत्र में मिश्रिख से पूर्व सपा मंत्री रामपाल राजवंशी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ टैक्टर रैल निकाली गई. इस तरह जिले की अन्य विधानसभा सभा क्षेत्र में सपाइयों ने टैक्टर रैली निकाल कर कृषि बिलों का विरोध किया गया.  

21:53 January 26

बरेली में ट्रैक्टर परेड में लगे सरकार के खिलाफ नारे

ट्रैक्टर परेड में लगे सरकार के खिलाफ नारे
ट्रैक्टर परेड में लगे सरकार के खिलाफ नारे

बरेली में गणतंत्र दिवस पर कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में कस्बों से लेकर देहात तक सपाइयों ने ट्रैक्टरों का काफिला निकाला. इस दौरान देशभक्ति के तराने बजाए गए और सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी हुई. इस दौरान सभी तहसीलों में सपाइयों ने प्रशासन और पुलिस के अफसरों को ज्ञापन सौंपे. मीरगंज में ट्रैक्टर रैली निकालने का प्रयास करने पर सपाइयों और पुलिस में झड़प भी हुई. हंगामे के बाद सपा नेता सुरेश गंगवार समेत काफी समर्थकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने थाने भेज दिया. इस दौरान ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी में जुटे सपा नेताओं को पुलिस ने उनके घरों में ही नजर बंद कर दिया. इसको लेकर सपाइयों ने काफी देर प्रदर्शन किया.

20:22 January 26

सोनभद्र: पुलिस ने सपाइयों की ट्रैक्टर रैली को रोका

सोनभद्र में पुलिस ने सपाइयों की ट्रैक्टर रैली को रोका.
सोनभद्र में पुलिस ने सपाइयों की ट्रैक्टर रैली को रोका.

सोनभद्र: दिल्ली में कृषि सुधार कानून के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में रैली निकालते समय सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया. सपा कार्यकर्ता ट्रैक्टर के साथ रैली निकालने का प्रयास कर रहे थे. राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान के पास भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने सपाइयों को रोक दिया. इस दौरान सपा के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा और सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव भी मौजूद थे. सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर सरकार और बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. राबर्ट्सगंज के हाइडल मैदान में ट्रैक्टर के साथ रैली निकाल रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का हवाला देकर रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने दो ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया.

20:22 January 26

एटा: किसान बिल के विरोध में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

किसान बिल के विरोध में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली.

एटा: जिले में किसानों के समर्थन में सपाइयों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. सपाइयों द्वारा ट्रैक्टर रैली जिले की तीनों तहसील जलेसर, एटा और अलीगंज में निकाली गई. अलीगंज में ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव द्वारा किया गया. यह रैली धुमरी से शुरू हुई और एटा-फर्रुखाबाद मार्ग से होते हुए अलीगंज पहुंची. रैली में ट्रैक्टर के अलावा घोड़े, मोटरसाइकिल और कई वाहन शामिल थे. रैली तहसील परिसर के मुख्य द्वार पर आकर रुकी. जहां सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और सपा समर्थक होने के चलते रोड जाम हो गया. इस दौरान सपाइयों ने रोड पर खड़े होकर झंडा फहराया और राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस मनाया. इस दौरान अलीगंज कोतवाल पंकज मिश्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.  

20:21 January 26

लखनऊ: बीकेटी में सपाइयों ने किसानों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली

बीकेटी में सपाइयों ने किसानों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली
बीकेटी में सपाइयों ने किसानों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली

लखनऊ: कृषि बिल के विरोध और किसानों के आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को समाजवादियों ने हुंकार भरी. बीकेटी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के नेताओं ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल रैलियां निकालीं. पूर्व विधायक गोमती यादव ने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर कृषि बिल के विरोध और आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में समाजवादी ने रैली निकाल कर धरना प्रदर्शन किया है. समाजवादी हमेशा किसानों मजदूरों और पिछड़े गरीबों कर लिये संघर्ष करते आ रहे हैं और करते रहेंगे. पिछले कई दिनों से आंदोलनरत किसानों की एकमात्र मांग रही है कि यह तीनों काले कानून पूर्ण रूप से वापस लिए जाएं और हम सभी किसानों का समर्थन करते हैं. वहीं बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के सपा अध्यक्ष विदेश पाल यादव ने अपने समर्थकों के साथ कुंभरावां रोड पर ट्रैक्टर रैली निकाली. सपा के वरिष्ठ नेता सुभाष यादव, रवि यादव के नेतृत्व में रैथा रोड से ट्रैक्टर रैली निकाली गई. रैली का समापन रुदही में बीकेटी के एसडीएम नवीन चंद्र,  सीओ डॉ ह्यदेश कठेरिया को ज्ञापन सौंपने के बाद किया गया.

20:19 January 26

देवरिया: सपा नेताओं ने निकली रैली, पुलिस से हुई झड़प

देवरिया में सपा नेताओं की पुलिस से हुई झड़प.
देवरिया में सपा नेताओं की पुलिस से हुई झड़प.

देवरिया: जिले में किसानों के समर्थन में सपा नेताओं ने सभी तहसीलों पर ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान रुद्रपुर,देवरिया,भाटपाररानी में पुलिस और एसडीएम से झड़प हुई. रैली निकाल रहे सपाईयों को प्रशासन ने तहसीलों में नहीं पहुचने दिया.इतना ही नहीं रुद्रपुर तहसील में 50 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान सपा नेताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

20:19 January 26

प्रयागराज में निकाली गई किसान ट्रैक्टर परेड

प्रयागराज में निकाली गई किसान ट्रैक्टर परेड
प्रयागराज में निकाली गई किसान ट्रैक्टर परेड

प्रयागराज: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई किसान संगठनों द्वारा कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. किसानों द्वारा निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली बारा थाना क्षेत्र से शुरू होकर जिला मुख्यालय तक जानी थी, लेकिन ट्रैक्टर रैली को कौंधियारा पुलिस और एसपी जमुनापार ने ट्रैक्टरों को रुकवा कर किसानों को समझा-बुझाकर वापस करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ जिला मुख्यालय तक जाने की जिद पर अड़े रहे. हालांकि भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा को समझा-बुझाकर ट्रैक्टर रैली को जारी गल्ला मंडी समिति से ही वापस करने पर राजी कर लिया गया. इसके बाद किसानों द्वारा सड़क पर ही खड़े होकर राष्ट्रगान गाया गया. उसके उपरांत किसान जारी गल्ला मंडी से ही अपने ट्रैक्टरों को लेकर वापस लौट गए.    

20:18 January 26

किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं का ट्रैक्टर मार्च

किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं का ट्रैक्टर मार्च.
किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं का ट्रैक्टर मार्च.

चित्रकूट: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर मार्च किया. पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल के नेतृत्व में सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन किया और कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है. पूर्व विधायक ने कहा समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है और जब तक किसानो के लिए बनाए गए काले कानून को वापस नहीं लिया जाता है तब तक सपा किसानो के साथ खड़ी रहेगी.

20:17 January 26

आगरा: किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड
किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड

आगरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि बिल का विरोध करने जा रहे सैकड़ों किसानों को आगरा पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर प्रवेश करने से पहले रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर किसान उग्र हो गए. किसानों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने पुलिस को सख्त चेतावनी दी कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को रोका जाएगा तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन करने जा रहे किसानों ने कहा कि पुलिस का तानाशाही रवैया है. उन्हें जबरन रोका गया है. अगर किसानों को सरकार या पुलिस रोकने का काम करेगी तो वह आगे आंदोलन करेंगे.  

20:17 January 26

बलरामपुर: पुलिस की रोक के बावजूद सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

बलरामपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के दिन किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी नेताओं द्वारा ट्रैक्टर रैली निकली जानी थी, लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने बलरामपुर जिले में पूर्व मंत्री एसपी यादव समेत लगभग सभी सपा नेताओं को घरों पर ही रोक दिया. हालांकि सख्ती के बावजूद पुलिस को चकमा देते हुए सपा नेताओं टैक्टर रैली निकाली. जिसे पुलिस ने वापस कराया.  

20:16 January 26

सहारनपुर में किसानों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर में किसानों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर में किसानों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर: जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने  ट्रैक्टर रैली निकाली. भारतीय किसान यूनियन तोमर के बैनर तले ट्रैक्टर रैली निकाल रहे किसानों ने सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की. इस दौरान किसानों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

20:15 January 26

कुशीनगर:सपा नेताओं ने निकालR ट्रैक्टर रैली, प्रशासन ने रोका

कुशीनगर के कसया क्षेत्र में पूर्व मंत्री ब्रम्हा शंकर त्रिपाठी, हाटा में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, तमकुहीराज में पूर्व विधायक नन्द किशोर मिश्रा के साथ ही मुख्यालय पडरौना में एमएलसी राम अवध यादव और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने ट्रैक्टर जुलूस निकालने का प्रयास किया. हर जगह पर पहले से तैनात पुलिस टीम ने जुलूस को रोक लिया, कुछ जगहों पर छिटपुट बहस के बाद नेताओं ने भाषण दिया और जुलूस खत्म कर लिया गया. एसडीएम रामकेश यादव ने बताया कि प्रशासन ने जहां ट्रैक्टर रैली को रोका, वहीं से सभी खुद ही वापस हो गए. कोई अप्रिय बात प्रकाश में नहीं आई है.  

18:04 January 26

चंदौली: पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने निकाली ट्रैक्टर रैली

चंदौली: नए कृषि कानून के विरोध में एक तरफ जहां देशभर के किसान राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड कर रहे हैं और कानून को वापस लेने की मांग कर है. हीं दूसरी तरफ चंदौली में भी किसानों के समर्थन में किसानों के संग समाजवादी पार्टी के नेताओंऔर कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया. इसी क्रम में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव यादव भी अपने बौरी स्थित आवास से ट्रैक्टर रैली निकाल मुगलसराय तहसील पहुंचे. इस दौरान पुलिस प्रशासन और सपाइयों में नोकझोंक भी हुई. मीडिया से बातचीत करते हुए रामकिशुन यादव ने कहा कि वर्तमान समय में देश मे इमरजेंसी से भी खराब हालात है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में ट्रैक्टर रैली निकालकर तहसील मुख्यालयों पर पहुंचना था. जिसको लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में आ गई थी. बीती रात से ही जिले के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर घेरा बंदी कर दी गई थी. 

18:04 January 26

अयोध्या: ट्रैक्टर पर बैठकर फोटो खिंचाने तक सीमित रही सपा की ट्रैक्टर रैली

अयोध्या में ट्रैक्टर पर बैठकर फोटो खिंचाने तक सीमित रही सपा की ट्रैक्टर रैली.
अयोध्या में ट्रैक्टर पर बैठकर फोटो खिंचाने तक सीमित रही सपा की ट्रैक्टर रैली.

अयोध्या: केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिल के खिलाफ दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने भी प्रदेश के सभी जिलों में ट्रैक्टर रैली निकालने का कार्यक्रम प्रायोजित किया था, लेकिन प्रदेश के ज्यादातर जिलों में यह कार्यक्रम प्रतिबंधित कर दिया गया. धार्मिक नगरी अयोध्या में भी समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली का कार्यक्रम महज रस्मी आयोजन बनकर रह गया और सपा नेताओं ने ट्रैक्टर पर खड़े होकर फोटो खिंचवाई और जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया. दिलचस्प बात यह रही की पुलिस द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने पर भी सपाइयों ने विरोध के नाम पर कोई गर्मजोशी नहीं दिखाई और पुलिसकर्मियों से उचित दूरी बनाए रखते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया.

18:03 January 26

लखनऊ विधानसभा जाने के लिए निकले किसानों को लिया गया हिरासत में

लखनऊ विधानसभा जाने के लिए निकले किसानों को लिया गया हिरासत में.
लखनऊ विधानसभा जाने के लिए निकले किसानों को लिया गया हिरासत में.

लखनऊ: दुबग्गा के दशहरी चौराहा पर विगत दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर मंगलवार को किसानों ने सभा कर राजभवन कूच करने की घोषणा की. इसके बाद पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव सहित सैकड़ों महिला-पुरूष किसानों को गिरफ्तार कर बसों मे भरकर इको गार्डन भेज दिया.  

इस बारे में एसीपी काकोरी अर्चना सिंह ने बताया कि विधानसभा जाने के लिए निकले सैकड़ो किसानों को पुलिस द्वारा रोका गया. इस पर किसान नेताओं ने काकोरी के शहीद स्मारक की ओर रूख किया. पुलिस द्वारा दोबारा रोके जानें पर किसान नेता हरदोई राजमार्ग पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद सभी किसान नेताओ को गिरफ्तार कर बसों में भरकर अस्थायी जेल इको गार्डेन भेज दिया गया.

18:03 January 26

लखनऊ: ट्रैक्टर पर सवार सपाइयों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ में ट्रैक्टर पर सवार सपाइयों ने किया प्रदर्शन.
लखनऊ में ट्रैक्टर पर सवार सपाइयों ने किया प्रदर्शन.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर कृषि बिल के विरोध और किसानों के समर्थन में सपाइयों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई. सुबह से ही सपाई मलिहाबाद, माल, गहदेव, रहीमाबाद सहित पूरे क्षेत्र से मलिहाबाद पार्टी कार्यालय पर पहुंचने लगे थे. वहीं से ट्रैक्टर द्वारा तहसील पर झंडारोहण के लिए नारेबाजी करते हुए निकल पड़े. इस दौरान सतर्क पुलिस प्रशासन ने सपाइयों को तहसील के करीब मोहान तिराहे पर रोक लिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक इंदल रावत ने सत्ताधारी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है और किसानों की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतर आई है.

18:03 January 26

सुलतानपुर: ट्रैक्टर से निकले सपाई, पुलिस ने धराशाई किया प्रदर्शन

सुलतानपुर में ट्रैक्टर से निकले सपाई
सुलतानपुर में ट्रैक्टर से निकले सपाई

सुलतानपुर: कृषि कानूनों के विरोध में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता ट्रैक्टर से टांडा-बांदा हाईवे पर परेड करने निकले. इस दौरान शहर के अमहट चौराहे पर पुलिस बल ने उन्हें रोका. यहां अफसरों और सपाइयों में जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान  एसडीएम सदर रामजीलाल, सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला के साथ नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह, धम्मौर थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह, कुड़वार थाना अध्यक्ष अरविंद पांडे और बल्दीराय थाना अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह दलबल के साथ पहुंचे. जिसके बाद किसान वापस और सपाई वापस लौट गए.  

18:02 January 26

अम्बेडकरनगर:किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, पुलिस ने बरसाई लाठी

अम्बेडकरनगर में पुलिस ने बरसाई लाठी.
अम्बेडकरनगर में पुलिस ने बरसाई लाठी.

कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में धरना दे रहे किसानों द्वारा नई निकाली गई ट्रैक्टर रैली के समर्थन आज जिले के किसानों ने भी हाथ में तिरंगा ले कर ट्रैक्टर रैली निकाली. जिले के अलग-अलग हिस्सों से किसान ट्रैक्टर लेकर जिला मुख्यालय की तरफ निकले तो पुलिस ने उन्हें जगह-जगह रोक लिया. इस दौरान किसान और पुलिस में तीखी झड़प भी हुई.  इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की. अकबरपुर में किसानों पर पुलिस ने डंडे बरसाए. बता दें कि किसान ट्रैक्टर रैली न निकालें इसके लिए पुलिस ने कुछ किसानों के पास नोटिस भी भेजा था. किसान नेता राम दयाल का कहना है कि किसान शांति पूर्वक ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे. गणतंत्र दिवस पर तिरंगा लेकर रैली निकालना कोई गलत नहीं है,लेकिन प्रशासन ने किसानों को जगह-जगह रोक दिया. जो अत्यंत निंदनीय हैं.

18:01 January 26

मिर्जापुर में किसानों ने कृषि कानून के विरोध में निकाली ट्रैक्टर रैली

मिर्जापुर के चुनार तहसील के सोनपुर में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के नेता सिद्धिनाथ सिंह के नेतृव में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकाली. दिल्ली में किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकालने के आह्वान पर ग्रामीण इलाके के सोनपुर से किसानों की ट्रैक्टर रैली निकाली गयी जो अहरौरा नगर,नारायणपुर और जमालपुर पहुंची जहां पर शहीद स्मारक पर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गयी. भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सिद्धिनाथ सिंह का कहना है कि यह ट्रैक्टर रैली निकाल कर हम लोगों ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है.उन्होंने कहा वह लोग सरकार से मांग करते हैं कि कृषि कानून वापस ले. जब तक हम लोग की मांग पूरी नहीं होती है तब तक हम लोग इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

16:59 January 26

सहारनपुर: देवबन्द में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड

देवबन्द में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड.
देवबन्द में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर परेड.

सहारनपुर में नगर देवबंद क्षेत्र के आस-पास के किसानों ने कृषि कानूनो के विरोध में अपने-अपने ट्रेक्टरों पर सवार होकर ट्रैक्टर परेड निकाली. इस दौरान भारी संख्या में किसान और समाजवादी कार्यकर्ता भी किसानो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ दिखे. ट्रैक्टर रैली जामिया तिब्बिया से प्रारंभ होकर दिल्ली चुंगी मंगलौर चौकी से होती हुई एसडीएम कोर्ट पर पहुंचकर संपन्न हुई. ट्रैक्टर रैली में शामिल किसानों ने भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए.  

16:57 January 26

फिरोजाबाद: सपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली, एक्सप्रेस वे पर चढ़ाने की कोशिश विफल

सपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली
सपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली.

फिरोजाबाद: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने का एलान किया था. सपा के आंदोलन के मद्देनजर पुलिस पहले से मुस्तैद थी. इसके बाद भी सपा के कार्यकर्ता नसीरपुर इलाके में इकट्ठे हुए और करीब 50-60 ट्रैक्टरों के साथ उन्होंने ग्रामीण इलाकों में रैली निकाली.इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद,समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ट्रैक्टर और कारों के साथ जैसे ही नसीरपुर से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के कट की तरफ बढ़े तो वहां एसपी देहात राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ट्रैक्टर रैली को रोक लिया और बैरंग लौटा दिया. एसपी देहात ने बताया कि सपा के आंदोलन के मद्देनजर तहसील स्तर पर व्यापक फोर्स तैनात की गई थी.कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने नसीरपुर के देहाती क्षेत्र में रैली को निकाली है. ट्रैक्टरों को एक्सप्रेस-वे पर नहीं चढने दिया गया. सपा का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया है.

16:56 January 26

बांदा: ट्रैक्टर रैली निकाल रहे सपाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सपाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सपाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

बांदा: कृषि कानूनों के विरोध में समाजवादी पार्टी के लोगों किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली. जिले के बबेरू कोतवाली कस्बे में समाजवादी पार्टी के लोग किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे, जैसे ही यह लोग सड़कों पर आए. तभी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोतवाली ले गई. इतना ही नहीं पुलिस ने ट्रैक्टरों को भी ले जाकर कोतवाली में खड़ा कराया. बता दें कि ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क थी. पुलिस ने मंगलवार सुबह ही कई सपाइयों को उनके घरों से ही हिरासत में ले लिया था. शहर के चमरौडी इलाके में भी सपाइयों ने ट्रैक्टर रैली निकाली.  अपनी गिरफ्तारी को लेकर सपाइयों का कहना है कि जहां एक तरफ आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, कानून बना था. वहीं आज गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसा पहली बार हो रहा है कि अपने हक की लड़ाई लड़ रहे लोगों के समर्थन में उतरे लोगों की इस तरीके से गिरफ्तारी की गई है.

16:55 January 26

महोबा:समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली

महोबा: जिला मुख्यालय सहित कुलपहाड़, चरखारी कस्बो में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किसानों के समर्थन में सैकड़ों ट्रैक्टरों में सवार हजारों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. हालांकि प्रशासन द्वारा सपा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जाने वाली रैलियों को रोकने के हरसम्भव प्रयास किये गए थे, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं के जोश के आगे महोबा जिला प्रशासन के हर प्रयास बौने साबित हुए. महोबा जिला मुख्यालय में सपा जिलाध्यक्ष प्राण सिंह यादव के नेतृत्व में, कुलपहाड़ में वरिष्ठ सपा नेता रामजीवन यादव और चरखारी में पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत के नेतृत्व में रैली निकाली गई. रैली निकालने को लेकर प्रशासन और सपा कार्यकर्ताओं में हल्की झड़पें भी हुईं. इस दौरान पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत ने कहा कि मोदी जी को न किसानों से मतलब है न छात्रों से मतलब है. किसानों के लिए तीन कृषि बिल पास किये हैं वह अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए किए गए हैं.  

16:01 January 26

सहारनपुर में सपाइयों का ट्रैक्टर मार्च, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर में सपाइयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.
सहारनपुर में सपाइयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसानों आंदोलन के समर्थन में सपाई भी कूद पड़े हैं. मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान पर हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता और किसान गांव कलसिया में इकट्ठा हुए. यहां से किसानों और सपाइयों ने अपने ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से तहसील मुख्यालय की ओर कूच किया. भीड़ ज्यादा होने के कारण पुलिस ने ट्रैक्टर रैली को तहसील मुख्यालय से मंडी समिति की ओर मोड़ दिया. मंडी समिति के मैदान में सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सपा नेता अली खान ने केंद्र सरकार प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का हक नहीं मिल जाता और काला कानून वापस नहीं हो जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम दीप्ति देव को कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.  

15:59 January 26

अमरोहा: सदर विधायक महबूब अली ने ट्रैक्टर पर किया राष्ट्रगान

सदर विधायक महबूब अली ने ट्रैक्टर पर किया राष्ट्रगान.
सदर विधायक महबूब अली ने ट्रैक्टर पर किया राष्ट्रगान.

अमरोहा: जिले में  ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर पुलिस और सपाइयों में नोंकझोंक हो गई. इस दौरान सदर विधायक महबूब अली ने पुलिस के रोकने पर ट्रैक्टर पर बैठकर विरोध जताया. उन्होंने विरोध जताते हुए ट्रैक्टर पर राष्ट्रगान किया. उन्होंने कहा किसानों के समर्थन में सपा कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे. इस दौरान पुलिस द्वारा रोक लिया गया. उन्होंने कहा 26 जनवरी पर भी पुलिस राष्ट्रगान नहीं पढ़ने दे रही है.  

15:59 January 26

मुजफ्फरनगर में किसानों के समर्थन में रैली निकाल रहे सपाइयों की पुलिस से झड़प

मुजफ्फरनगर में सपाइयों की पुलिस से झड़प.
मुजफ्फरनगर में सपाइयों की पुलिस से झड़प.

मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे सपाइयों की पुलिस से हुई तीखी झड़प हो गई. यहां सपा नगर अध्यक्ष इरशाद जाट और खतौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्यामलाल उर्फ बच्चे सैनी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता गंग नहर पर इकट्ठा होकर जैसे ही तहसील की तरफ बढ़े तो पहले से ही घेराबंदी कर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया. इस बीच तहसील में झंडा फहराने को लेकर सपा कार्यकर्ता व पुलिस प्रशासन के बीच जमकर नोकझोंक हुई, लेकिन पुलिस प्रशासन की घेराबंदी के सामने सपा कार्यकर्ता बेबस नजर आए और उन्हें बुआडा फाटक पर ही झंडा फहराना पडा. इस दौरान खतौली विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्याम लाल उर्फ बच्चे सैनी ने कहा कि किसानों के समर्थन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें सरकार की तानाशाही के चलते हुए तहसील से मात्र 100 गज की दूरी पर ही रोक लिया. सपा कार्यकर्ता इसका जवाब आने-वाले 2022 विधानसभा के चुनाव में सपा की सरकार बना कर देंगे.  

15:26 January 26

देवरिया में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा, पुलिस से हुई झड़प

देवरिया: जिले में कहीं भी कोई ट्रैक्टर परेड निकालकर प्रदर्शन न करने पाए, इसके लिए जिला प्रशासन ने शहर के सभी मुख्य चौराहों और मार्गो पर जैसे मालवीय रोड, भीमपुर रोड कसया बाईपास, गोरखपुर मुख्य मार्ग, रुद्रपुर मार्ग और सोनूघाट चौराहे पर फोर्स तैनात कर रखा था, लेकिन इसके बावजूद मंगलवार को सुबह सोनूघाट चौराहे से लेकर गोरखपुर मुख्य मार्ग पर सपा के जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप यादव के नेतृत्व में हजारों सपाइयों ने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में हल्की झड़प भी हुई है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये और कहा कि सपा किसानों के साथ है. सरकार यह कृषि कानून जल्द से जल्द वापस ले. 

15:25 January 26

चंदौली में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर परेड, किसानों के समर्थन का एलान

etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई नोकझोक.

चंदौली: पुलिस प्रशासन की तमाम बंदिशों के बावजूद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली निकाल रहे है. इसी क्रम में सैयदराजा के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने ट्रैक्टर रैली निकालते हुए तहसील के लिए मुगलसराय तहसील के लिए प्रस्थान किया.इस दौरान मोदी सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए काला कानून वापस लेने की मांग की है. इसके अलावा जिले भर में जगह-जगह सपाई ट्रैक्टर रैली निकाल रहे है. यहीं नहीं इस कृषि कानून के खिलाफ किसानों से सहयोग करने का आह्वान किया.

15:23 January 26

मोहनलालगंज तहसील पर प्रदर्शन करने जा रहे सपाइयों से पुलिस की झड़प

मोहनलालगंज तहसील पर प्रदर्शन करने जा रहे सपाइयों से पुलिस की झड़प.
मोहनलालगंज तहसील पर प्रदर्शन करने जा रहे सपाइयों से पुलिस की झड़प.

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से किसानों के समर्थन में तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी. सपा की अपील के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया था. गोसाईगंज ब्लॉक से मोहनलालगंज तहसील पर प्रदर्शन करने जा रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खुजौली चौराहे पर रोक लिया. इस दौरान पुलिस के साथ सपा कार्यकर्ताओं की तीखी नोक-झोंक भी हो गई. इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुजौली रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान समाजवादी पार्टी लखनऊ के पूर्व जिला अध्यक्ष आशिक अली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम करके वोट लेना चाहती है. धारा 144 केवल समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम पर लागू है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के लोग रैलियां कर रहे हैं उसमें कोई भी संवैधानिक उल्लंघन नहीं हो रहा है. धारा 144 केवल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ही लागू क्यों है.  

15:22 January 26

लखनऊ सदर तहसील पर धरना देने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में
सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

लखनऊ: किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर प्रदेश की सभी तहसीलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गणतंत्र दिवस केमौके पर विरोध प्रदर्शन देने का कार्यक्रम था. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की लखनऊ महानगर इकाई सदर तहसील में धरना देने पहुंची. जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हिरासत में ले लिया. उन्हें आलमबाग स्थित इको गार्डन धरना स्थल पर रखा गया है. इस बारे में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुशील से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह सरकार तानाशाह हो गई है. हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर तहसीलों में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. जहां पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई महिलाएं और सपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है, लेकिन हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में लगातार पार्टी के आवाहन पर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.  

14:01 January 26

मऊ में कई सपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सपा नेता ट्रैक्टर रैली लेकर जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोक करके सरायलखंसी थाना में हिरासत में ले लिया है. सपा नेता नए कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. गिरफ्तार सपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानून जब तक वापस नहीं लेगी तब तक प्रदर्शन किया जाएगा. आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिलेश यादव के आवाहन पर पूरे प्रदेश में किसानों समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है.

13:58 January 26

भाकियू कार्यकर्ताओं को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया

नेशनल हाईवे 30 पर सपा विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर तहसील जा रहे थे, जिनको पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. इसी दौरान किसान यूनियन के लोग भी किसान के समर्थन में मार्च लेकर पहुंच गए. इसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायक कार्यकर्ताओं व किसान यूनियन की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शन कर रहे लोग आगे जाने का प्रयास कर रहे थे. वहीं पुलिस उन्हें रोकने में लगी हुई है, जिस वजह से नेशनल हाईवे 30 पूरी तरह जाम हो गया. इसके बाद पुलिस ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों को हिरासत में लेकर थाने में भेज दिया है. वहीं किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ता अभी भी प्रदर्शन करने की मांग पर अड़े हुए हैं.  

13:55 January 26

लखनऊ में सपा और भाकियू नेताओं की पुलिस से नोकझोंक

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ग्रामीण क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के विधायक ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला. वहीं इस ट्रैक्टर मार्च को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्थाएं भी की गई थीं, जो फेल होती नजर आ रही हैं. नेशनल हाईवे 30 पर सपा विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर तहसील के ग्राम के लिए जा रहे थे, जिनको पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. इसी दौरान किसान यूनियन के लोग भी किसान के समर्थन में मार्च लेकर पहुंच गए. इसके बाद समाजवादी पार्टी के विधायक कार्यकर्ताओं व किसान यूनियन की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शन कर रहे लोग आगे जाने का प्रयास कर रहे थे. वहीं पुलिस उन्हें रोकने में लगी हुई है, जिस वजह से नेशनल हाईवे 30 पूरी तरह जाम हो गया.  

13:52 January 26

झांसी में कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया रैली

झांसी में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने की कोशिश में कई जगह सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया. सिजवाहा, मेडिकल बाईपास सहित कई अन्य स्थानों पर ट्रैक्टर पर तिरंगा और सपा का झंडा लगाए बीस से अधिक ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ लिया और कई लोगों को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर के कागज मांगे गए. वहीं कई किसान नेता कल से ही नजरबंद कर दिए गए थे और संगठनों से प्रशासन की बातचीत चल रही थी कि इस तरह की यात्राएं न निकल सकें.

13:48 January 26

जौनपुर में सपाईयों और पुलिस के बीच झड़प, कई नेता गिरफ्तार

जौनपुर में किसानों के समर्थन में सद्भावना पुल पर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव समेत समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ट्रैक्टर के साथ किसान के समर्थन में रैली निकाल रहे थे. इस दौरान तीखी नोकझोंक के बीच कई सपा नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.  

12:52 January 26

सपा नेताओं ने सरकार विरोध लगाए नारे

कानपुर महानगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान पुलिसकर्मियों से सपा नेताओं की तीखी नोकझोंक हुई. पुलिसकर्मियों ने कई नेताओं को गिरफ्त में लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश भी की. समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और अमिताभ बाजपेई समेत अन्य नेताओं के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते दिखे.

12:44 January 26

बिजनौर में सपाईयों ने तोड़ी पुलिस की बैरिकेडिंग

etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई नोकझोक.

बिजनौर में कृषि कानून के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर से रैली निकाली. इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में जमकर नोकझोक हुई. इस दौरान सपाईयों ने बैरिकेडिंग को ट्रैक्टर से तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने कुछ सपा कार्यकर्ताओं को ट्रैक्टर सहित सपा कार्यालय पर ही रैली निकालने से रोक दिया. वहीं रैली निकालने को लेकर सपा के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन अपने समर्थकों के साथ डीएम ऑफिस के गेट पर धरने पर बैठ गए. बाद में प्रशासन द्वारा उन्हें रैली निकालने की इजाजत दी गई.

12:25 January 26

संतकबीर नगर में सैकड़ों सपाई गिरफ्तार

संतकबीर नगर के मेहदावल थाना क्षेत्र में किसानों के समर्थन में सपा ने ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान सपा नेता जयराम पांडेय और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. वहीं सपा कार्यकर्ता आंदोलन के लिए सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ ही परेड के लिए निकल पड़े. वहीं बिना अनुमति के परेड करने को लेकर सपा नेता जयराम पांडेय सहित सैकड़ों सपाई गिरफ्तार कर लिए गए.

12:22 January 26

कन्नौज में सपा कार्यालय पर ही पुलिस ने रोका ट्रैक्टर परेड

कन्नौज में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे सपाईयों को पुलिस ने रोक दिया है. पुलिस ने सपा कार्यालय पर ही कार्यकर्ताओं को रोका है. वहीं पुलिस के रोके जाने के पर सपाईयों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही सपाई रैली निकालने पर अड़े रहे. वहीं इस रैली को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

12:15 January 26

वाराणसी में सपा ने निकाला ट्रैक्टर परेड

वाराणसी में किसानों के समर्थन में  रमना गांव में सपा नेताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाली. सपा नेता सत्य प्रकाश सोनकर ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वाहन के बाद इस ट्रैक्टर परेड को निकाला गया है. सपा किसानों के हर आंदोलन में उनके साथ है. किसान बिल किसानों के हित में नहीं बल्कि उनके लिए काला पानी की सजा है. ऐसे में सरकार को किसान बिल वापस लेना चाहिए .

12:02 January 26

मऊ के मधुबन बाजार में ट्रैक्टर परेड

मऊ जिले के मधुबन बाजार में किसानों ने कृषि कानून के विरोध में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकाली. दर्जनों ट्रैक्टर के साथ किसान बाजार में ट्रैक्टर परेड कर रहे हैं. किसानों के परेड को देखते हुए पुलिस काफी अलर्ट पर हो गई है.

वहीं पुलिस के द्वारा तमाम प्रयासों के बावजूद भी किसान ट्रैक्टर रैली लेकर के बाजार में पहुंच गए हैं. गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड रोकने के लिए पुलिस सुबह से ही सपा नेताओं को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी. इसके बावजूद भी सपा के कार्यकर्ता मधुबन बाजार में ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए हैं.

11:56 January 26

रायबरेली ने शहीद चौक पर सपाईयों का प्रदर्शन जारी

etv bharat
शहीद चौक पर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता.

रायबरेली जिले में समाजवादी पार्टी का जोरदार आंदोलन देखा गया. सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अगुवाई मे सपाई तिरंगा लेकर पैदल मार्च करते नजर आए. वहीं सुरक्षाबलों द्वारा रोके जाने पर सपा कार्यकर्ता शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थित शहीद चौक पर बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी भी करते दिखे.  

सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि किसानों के ऊपर सरकार की बर्बरता समाजवादी पार्टी सहन नहीं करेगी. यही कारण है कि गणतंत्र दिवस पर सदर तहसील में जब ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हो गया तब किसानों के समर्थन में हम रैली निकाल रहे हैं. सालों पहले इसी रायबरेली में किसानों ने गोरों के खिलाफ आंदोलन किया था और अपनी जान की बाजी लगाई थी. सालों बाद एक बार जुल्मी सरकार के विरोध किसान सड़क पर उतरे हैं और समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है.

11:44 January 26

कौशाम्बी में सपा कार्यकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार

etv bharat
कौशाम्बी में सपा नेताओं ने किया प्रदर्शन.

कौशांबी जिले में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मंझनपुर कोतवाली के सामने ही सपाई धरने पर बैठ गए. सपा कार्यकर्ता लगातार सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. साथ ही कोतवाली के अंदर ले जाने के दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. हालांकि इसके बाद भी सपा कार्यकर्ता लॉक अप के भीतर नारेबाजी करते रहे.

10:57 January 26

गोंडा चीनी मिल में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाली है. सपाई ट्रैक्टर रैली निकाल कर किसान कानूनों का विरोध कर रहे हैं. बता दें कि मोतीगंज कुंदरखी चीनी मिल के बकाया भुगतान को लेकर भी विरोध सपा कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं. सपा नेता सूरज सिंह की अगुवाई में रैली का आयोजन किया गया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने चीनी मिल हेड का भी घेराव किया है. इसके साथ मिल परिसर में प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई. बता दें कि चीनी मिल पर किसानों का 150 करोड़ रुपया बकाया है. किसानों का अभी पिछले सत्र का भुगतान नहीं मिल सका है.  

10:39 January 26

सपा नेता राजविजय यादव कोतवाली में नजरबंद

etv bharat
सपा नेता को किया गया नजरबंद.

मऊ: गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन को देखते हुए मऊ पुलिस सक्रिय है. पुलिस ने सपा नेता राजविजय यादव और मयंक पांडेय को शहर कोतवाली में नजरबंद किया है. राजविजय यादव ने फोन पर बताया कि पुलिस सुबह ही घर पहुंच गई और अपने साथ कोतवाली लेकर चली आई है. गौरतलब है कि नए कृषि कानून के विरोध में आज सपा ने ट्रैक्टर रैली निकालने वाली है, जिसको लेकर पुलिस रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही है.

09:59 January 26

ज्ञानपुर तहसील में जबरन ट्रैक्टर लेकर घुसे सपा कार्यकर्ता

ज्ञानपुर तहसील में ट्रैक्टर लेकर घुसे सपा कार्यकर्ता.

भदोही में ट्रैक्टर रैली निकालते हुए सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ सपा कार्यकर्ता ज्ञानपुर तहसील में घुस गए. हालांकि तुरंत वहां पर मौजूद प्रशासन और पुलिस की फोर्स बड़ी संख्या में आ गई. प्रशासन के मना करने के बावजूद भी सपाई ज्ञानपुर तहसील में घुस गए. इसके बाद वह ट्रैक्टर से कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना हो गए.

09:21 January 26

चंदौली में सपा नेता मनोज सिंह काका नजरबंद

चंदौली में समाजवादी पार्टी के नेता मनोज सिंह काका को नजरबंद कर दिया गया है. बता दें कि किसानों के समर्थन में आज समाजवादी पार्टी की ओर से ट्रैक्टर रैली निकाली जानी थी. इसी को लेकर पुलिस ने उन्हें पहले ही नजरबंद कर दिया है.

09:18 January 26

बाराबंकी में किसानों के समर्थन में सपा ने निकाली ट्रैक्टर रैली

बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली है. इस दौरान इन सभी लोगों को पुलिस की ओर से रोकने का प्रयास किया गया. वहीं रोके जाने को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई.

08:48 January 26

ट्रैक्टर रैली से पहले हिरासत में लिए गए बस्ती के सपा जिलाध्यक्ष

बिना अनुमति के रैली निकालने पर हुए गिरफ्तार.

बस्ती जिले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव को किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालने से पहले ही हिरासत में लिया गया. पुलिस ने अन्य सपा नेताओं को भी हिरासत में ले लिया है. यह सभी लोग किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकालने वाले थे. 

दरअसल, आज सपा ने घोषणा की थी कि किसानों के समर्थन में वे लोग भी हर तहसील पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, मगर सपा नेताओं ने इसकी परमिशन नहीं ली. पुलिस ने सपा के जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव को गिरफ्तार किया. उसके बाद सपा के बड़े नेताओं को भी अरेस्ट कर लिया गया. एसपी ने सख्त निर्देश दिए थे कि बिना परमिशन किसी प्रकार की रैली नहीं निकाली जानी है. इसके बाद भी सपा के लोग ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हुए थे. देर रात सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने मेडिकल करवाकर उन्हे जेल भेज दिया. 

सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव अपने आवास पर रैली को लेकर रणनीति बना रहे थे. तभी कोतवाली पुलिस मय फोर्स पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर ले जाने लगी. एसपी हेमराज मीणा ने बताया था कि किसी प्रकार की ट्रैक्टर रैली की परमिशन नहीं दी गई है और अगर कोई कानून तोड़ता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

08:34 January 26

ट्रैक्टर रैली से पहले हिरासत में लिए गए बस्ती के सपा जिलाध्यक्ष

लखनऊ: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार अभी भी जारी है. वहीं गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं. किसानों के इस ट्रैक्टर परेड का असर दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में भी देखा जा रहा है.

Last Updated : Jan 26, 2021, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.