लखनऊ: राजधानी के माल थाना क्षेत्र के बरगदिया के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग निकला. वहीं इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि, कार सवार लोग बाल-बाल बच गये.
सोमवार रात कार सवार हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के भरावन से लखनऊ की तरफ जा रहे थे. उधर, ट्रैक्टर ट्राली माल से भरावन की तरफ जा रही थी. इस दौरान रास्ते में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने कार नबंर यूपी-32 के जेड-7281 में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार सड़क किनारे खड़ी सरपत की झाड़ियों में जाकर अटक गयी. जिससे बड़ी घटना होने से बच गयी. गनीमत रही कि कार के दोनों एयरबैग खुल गये. जिससे दोनों कार सवार बाल-बाल बच गये.
माल कोतवाल के मुताबिक कार सवार भरावन की तरफ से आ रहे थे. उसी दौरान सड़क की दूसरी तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया. पुलिस घटना स्थल से ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है.