ETV Bharat / state

हजरतगंज का हेड मुहर्रिर तो ब्लॉक प्रमुख की बरामद रकम को भी कर चुका था चोरी - हजरतगंज कोतवाली में चोरी

हजरतगंज कोतवाली के मालखाने में जमा 10 लाख रुपये चोरी करने से पहले मालखाना इंचार्ज, हेड मुहर्रिर अशोक यादव एक बार चोरी कर चुका है. उस चोरी की रकम से सरोजनी नगर इलाके में जमीन खरीदी थी.

बरामद किए गए रुपये
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 10:12 PM IST

लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज कोतवाली के मालखाने से 10 लाख रुपये चोरी से मचे हड़कंप और गिरफ्तार किए गए मालखाना इंचार्ज से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है. आरोपी इंचार्ज पहले भी मालखाने में जमा रकम चोरी कर चुका है. चोरी की रकम से आरोपी ने जमीन खरीद ली थी. फिलहाल लखनऊ पुलिस ने आरोपी हेड मुहर्रिर के पास से डेढ़ लाख रुपये बरामद कर लिए हैं.

एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने दी जानकारी

हजरतगंज कोतवाली के माल खाने में जमा 10 लाख रुपये चोरी करने से पहले मालखाना इंचार्ज, हेड मुहर्रिर अशोक यादव एक बार चोरी कर चुका है. बीते फरवरी महीने में रायबरेली के ब्लाक प्रमुख के चोरी के बाद बरामद हुए आठ लाख रुपयों को भी हेड मुहर्रिर ने चोरी कर लिया था और उस रकम से सरोजनी नगर इलाके में एक जमीन खरीदी थी.

इसी बीच 19 मार्च को ब्लाक प्रमुख कोर्ट के जरिए अपनी बरामद रकम का रिलीज ऑर्डर लेकर थाने पहुंचा तो अशोक यादव के होश उड़ गए. अशोक यादव बीमारी का बहाना बनाकर माल खाने में जमा ₹8 लाख देने से आनाकानी करता रहा. इसी बीच बीते बुधवार जब लखनऊ पुलिस ने चेकिंग के दौरान हजरतगंज में एक गाड़ी के अंदर से ₹70 लाख बरामद किए तो अशोक यादव ने उसी 70 लाख में 10 लॉख रुपये चोरी कर लिए और कोर्ट से रिलीज ऑर्डर लेकर आए ब्लॉक प्रमुख को ₹8 लाख लौटा दिए.

आरोपी अशोक यादव को अंदाजा नहीं था कि ब्लाक प्रमुख अपनी रकम का रिलीज ऑर्डर लेकर इतनी जल्दी आएगा और वहीं दूसरी ओर चेकिंग में बरामद 70 लाख रुपये को इतनी जल्दी बैंक में जमा कराया जाएगा. इसके बादआरोपी से पूछताछ की गई और बैंक खातों को खंगाला गया तो प्रॉपर्टी डीलर को रकम देने से लेकर तमाम लेन-देन सामने आ गए. अफसरों ने सख्ती से पूछताछ की तो उसके पास से डेढ़ लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए.

लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज कोतवाली के मालखाने से 10 लाख रुपये चोरी से मचे हड़कंप और गिरफ्तार किए गए मालखाना इंचार्ज से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है. आरोपी इंचार्ज पहले भी मालखाने में जमा रकम चोरी कर चुका है. चोरी की रकम से आरोपी ने जमीन खरीद ली थी. फिलहाल लखनऊ पुलिस ने आरोपी हेड मुहर्रिर के पास से डेढ़ लाख रुपये बरामद कर लिए हैं.

एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने दी जानकारी

हजरतगंज कोतवाली के माल खाने में जमा 10 लाख रुपये चोरी करने से पहले मालखाना इंचार्ज, हेड मुहर्रिर अशोक यादव एक बार चोरी कर चुका है. बीते फरवरी महीने में रायबरेली के ब्लाक प्रमुख के चोरी के बाद बरामद हुए आठ लाख रुपयों को भी हेड मुहर्रिर ने चोरी कर लिया था और उस रकम से सरोजनी नगर इलाके में एक जमीन खरीदी थी.

इसी बीच 19 मार्च को ब्लाक प्रमुख कोर्ट के जरिए अपनी बरामद रकम का रिलीज ऑर्डर लेकर थाने पहुंचा तो अशोक यादव के होश उड़ गए. अशोक यादव बीमारी का बहाना बनाकर माल खाने में जमा ₹8 लाख देने से आनाकानी करता रहा. इसी बीच बीते बुधवार जब लखनऊ पुलिस ने चेकिंग के दौरान हजरतगंज में एक गाड़ी के अंदर से ₹70 लाख बरामद किए तो अशोक यादव ने उसी 70 लाख में 10 लॉख रुपये चोरी कर लिए और कोर्ट से रिलीज ऑर्डर लेकर आए ब्लॉक प्रमुख को ₹8 लाख लौटा दिए.

आरोपी अशोक यादव को अंदाजा नहीं था कि ब्लाक प्रमुख अपनी रकम का रिलीज ऑर्डर लेकर इतनी जल्दी आएगा और वहीं दूसरी ओर चेकिंग में बरामद 70 लाख रुपये को इतनी जल्दी बैंक में जमा कराया जाएगा. इसके बादआरोपी से पूछताछ की गई और बैंक खातों को खंगाला गया तो प्रॉपर्टी डीलर को रकम देने से लेकर तमाम लेन-देन सामने आ गए. अफसरों ने सख्ती से पूछताछ की तो उसके पास से डेढ़ लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए.

Intro:शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली के माल खाने से 10लाख रुपए चोरी से मचा हड़कंप और गिरफ्तार किए गए मालखाना इंचार्ज से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है। आरोपी माल खाना इंचार्ज पहले भी मालखाने में जमा रकम चोरी कर चुका है। आरोपी ने चोरी की रकम से जमीन खरीद ली थी फिलहाल लखनऊ पुलिस ने आरोपी हेड मुहर्रिर के पास से डेढ़ लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।


Body:हजरतगंज कोतवाली के माल खाने में जमा 10 लाख रुपए चोरी करने से पहले मालखाना इंचार्ज,हेड मुहर्रिर अशोक यादव पहले भी एक बार चोरी कर चुका है। आरोपी दीवान अशोक यादव ने बीते फरवरी महीने में रायबरेली के ब्लाक प्रमुख के चोरी गए आठ लाख रुपए जब बरामद हुए और माल खाने में जमा हुए तो उस रकम को भी हेड मुहर्रिर ने चोरी कर लिया था और उस रकम से सरोजनी नगर इलाके में एक जमीन खरीदी थी।

दरअसल बीते फरवरी महीने में रायबरेली के ब्लाक प्रमुख और भट्टा व्यवसाई उमेश प्रताप सिंह का ड्राइवर 8 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गया था। लखनऊ साइबर सेल ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया और ₹8लाख भी बरामद कर लिए। बरामदगी के बाद रकम को थाने के माल खाने में जमा करा दिया। मालखाना इंचार्ज अशोक यादव ने जमा कराई इसी रकम को निकालकर सरोजनी नगर के प्रॉपर्टी डीलर से एक प्लाट की रजिस्ट्री करवा ली। 13 लाख रुपए के प्लाट के लिए ब्लॉक प्रमुख के बरामद 8 लाख रुपए चुराकर प्रॉपर्टी डीलर को दे दिए गए।

इसी बीच 19 मार्च को ब्लाक प्रमुख कोर्ट के जरिए अपनी बरामद रकम का रिलीज आर्डर लेकर थाने पहुंचा तो हेड मुहर्रिर अशोक यादव के होश उड़ गए। अशोक यादव बीमारी का बहाना बनाकर माल खाने में जमा ₹8लाख देने से आनाकानी करता रहा। लेकिन इसी बीच बीते बुधवार जब लखनऊ पुलिस ने चेकिंग के दौरान हजरतगंज में एक गाड़ी के अंदर से ₹70लाख बरामद किए तो अशोक यादव ने उसी 70 लाख में 10 लॉख रुपए चोरी कर लिए और कोर्ट से रिलीज ऑर्डर लेकर आए ब्लॉक प्रमुख को ₹8लाख लौटा दिए।

दरअसल आरोपी हेड मुहर्रिर अशोक यादव को अंदाजा नहीं था कि ब्लाक प्रमुख अपनी रकम का रिलीज ऑर्डर लेकर इतनी जल्दी आएगा और वहीं दूसरी ओर चेकिंग में बरामद 70लाख रुपय को इतनी जल्दी बैंक में जमा कराया जाएगा।

आरोपी अशोक यादव से पूछताछ की गई बैंक खातों को खंगाला गया तो प्रॉपर्टी डीलर को रकम देने से लेकर तमाम लेनदेन सामने आ गए। अफसरों ने सख्ती से पूछताछ की तो अशोक यादव के पास से डेढ़ लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए।

संतोष कुमार 94305275733


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.