लखनऊ : राजधानी के हजरतगंज कोतवाली के मालखाने से 10 लाख रुपये चोरी से मचे हड़कंप और गिरफ्तार किए गए मालखाना इंचार्ज से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है. आरोपी इंचार्ज पहले भी मालखाने में जमा रकम चोरी कर चुका है. चोरी की रकम से आरोपी ने जमीन खरीद ली थी. फिलहाल लखनऊ पुलिस ने आरोपी हेड मुहर्रिर के पास से डेढ़ लाख रुपये बरामद कर लिए हैं.
हजरतगंज कोतवाली के माल खाने में जमा 10 लाख रुपये चोरी करने से पहले मालखाना इंचार्ज, हेड मुहर्रिर अशोक यादव एक बार चोरी कर चुका है. बीते फरवरी महीने में रायबरेली के ब्लाक प्रमुख के चोरी के बाद बरामद हुए आठ लाख रुपयों को भी हेड मुहर्रिर ने चोरी कर लिया था और उस रकम से सरोजनी नगर इलाके में एक जमीन खरीदी थी.
इसी बीच 19 मार्च को ब्लाक प्रमुख कोर्ट के जरिए अपनी बरामद रकम का रिलीज ऑर्डर लेकर थाने पहुंचा तो अशोक यादव के होश उड़ गए. अशोक यादव बीमारी का बहाना बनाकर माल खाने में जमा ₹8 लाख देने से आनाकानी करता रहा. इसी बीच बीते बुधवार जब लखनऊ पुलिस ने चेकिंग के दौरान हजरतगंज में एक गाड़ी के अंदर से ₹70 लाख बरामद किए तो अशोक यादव ने उसी 70 लाख में 10 लॉख रुपये चोरी कर लिए और कोर्ट से रिलीज ऑर्डर लेकर आए ब्लॉक प्रमुख को ₹8 लाख लौटा दिए.
आरोपी अशोक यादव को अंदाजा नहीं था कि ब्लाक प्रमुख अपनी रकम का रिलीज ऑर्डर लेकर इतनी जल्दी आएगा और वहीं दूसरी ओर चेकिंग में बरामद 70 लाख रुपये को इतनी जल्दी बैंक में जमा कराया जाएगा. इसके बादआरोपी से पूछताछ की गई और बैंक खातों को खंगाला गया तो प्रॉपर्टी डीलर को रकम देने से लेकर तमाम लेन-देन सामने आ गए. अफसरों ने सख्ती से पूछताछ की तो उसके पास से डेढ़ लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए.