लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े सात हजार के करीब पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 29 मई को शाम 6:00 बजे तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 7445 केस सामने चुके हैं. जिनमें 4410 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 29 मई को प्रदेश में कोरोना के कुल 275 नए मरीज मिले हैं.
यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
जिलेवार आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक आगरा में 876, कानपुर नगर में 365, मेरठ में 413, लखनऊ में 366, गौतमबुद्ध नगर में 386, सहारनपुर में 248, फिरोजाबाद में 245, गाजियाबाद में 278, मुरादाबाद में 211, वाराणसी में 173, बुलंदशहर में 111, हापुड़ में 141, अलीगढ़ में 145, मथुरा में 76, रायबरेली में 72, बस्ती में 156, बिजनौर में 88, रामपुर में 172, सिद्धार्थनगर में 104, बहराइच में 81, जालौन में 43, संतकबीर नगर में 79, अमरोहा में 60, संभल में 87, प्रयागराज में 87, शामली में 44, झांसी में 37, गाजीपुर में 102, मुजफ्फरनगर में 73, सीतापुर में 40, बागपत में 30, गोण्डा में 63, कन्नौज में 45, बाराबंकी में 147, बांदा में 23, हाथरस में 23, औरैया में 28, प्रतापगढ़ में 77, बदायूं में 38, कानपुर नगर में 365, अमेठी में 89, लखीमपुर खीरी में 65, महाराजगंज में 49, श्रावस्ती में 29, सुलतानपुर में 76, बरेली में 53, बलरामपुर में 38, एटा में 24, गोरखपुर में 74, मैनपुरी में 36, आजमगढ़ में 89, बलिया में 43, चित्रकूट में 36, फर्रुखाबाद में 32, कानपुर देहात में 19, कासगंज में 15, मिर्जापुर में 34, फतेहपुर में 48, हरदोई में 50, कौशांबी में 48, पीलीभीत में 45, उन्नाव में 31, अयोध्या में 103, अंबेडकरनगर में 56, भदोही में 38, देवरिया में 72, चंदौली में 21, इटावा में 51, महोबा में 11, मऊ में 22, शाहजहांपुर में 19, हमीरपुर में 6, कुशीनगर में 11, ललितपुर में 2 मरीज समेत पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 7445 मामले सामने आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: मिठास में बदल सकती है चाचा-भतीजे के रिश्तों की कड़वाहट
किस जिले में कितने एक्टिव केस
आगरा में 95, कानपुर नगर में 52, मेरठ में 97, लखनऊ में 74, गौतम बुद्ध नगर में 119, सहारनपुर में 41, फिरोजाबाद में 38, गाजियाबाद में 72, मुरादाबाद में 48, वाराणसी में 71, बुलंदशहर में 29, हापुड़ में 72, अलीगढ़ में 65, मथुरा में 26, रायबरेली में 18, बस्ती में 111, बिजनौर में 39, रामपुर में 105, सिद्धार्थनगर में 72, बहराइच में 28, जालौन में 2, संतकबीर नगर में 42, अमरोहा में 28, संभल में 36, प्रयागराज में 26, शामली में 13, झांसी में 7, गाजीपुर में 71, मुजफ्फरनगर में 47, सीतापुर में 7, बागपत में 5, गोण्डा में 30, कन्नौज में 21, बाराबंकी में 27, बांदा में 2, हाथरस में 3, औरैया में 11, प्रतापगढ़ में 32, बदायूं में 21, जौनपुर में 142, अमेठी में 61, लखीमपुर खीरी में 32, महाराजगंज में 31, श्रावस्ती में 15, सुलतानपुर में 54, बरेली में 36, बलरामपुर में 23, एटा में 12, गोरखपुर में 53, मैनपुरी में 17, आजमगढ़ में 77, बलिया में 31, चित्रकूट में 19, फर्रुखाबाद में 23, कानपुर देहात में 14, कासगंज में 2, मिर्जापुर में 18, फतेहपुर में 30, हरदोई में 45, कौशांबी में 21, पीलीभीत में 29, उन्नाव में 23, अयोध्या में 95, अंबेडकरनगर में 41, भदोही में 31, देवरिया में 5, चंदौली में 11, इटावा में 47, महोबा में 7, मऊ में 12, शाहजहांपुर में 13, हमीरपुर में 3, कुशीनगर में 4 इस प्रकार कुल उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 2834 हैं.
यूपी में अब तक ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या
आगरा में 741 मेरठ में 292 गौतमबुद्ध नगर में 261, लखनऊ में 290, कानपुर नगर में 302, गाज़ियाबाद में 202, सहारनपुर में 207, फिरोजाबाद में 197, मुरादाबाद में 152, वाराणसी में 98, रामपुर में 67, जौनपुर में 24, बस्ती में 41, बाराबंकी में 119, अलीगढ़ में 65, हापुड़ में 68, बुलंदशहर में 80, सिद्धार्थनगर में 31, अयोध्या में 5, गाजीपुर में 31, अमेठी में 28, आज़मगढ़ में 10, बिजनौर में 47, प्रयागराज में 58, संभल में 51, बहराइच में 53, संतकबीर नगर में 31, प्रतापगढ़ में 42, मथुरा में 44, सुलतानपुर में 22, गोरखपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 25, देवरिया में 19, रायबरेली में 53, लखीमपुर खीरी में 33, गोण्डा में 33, अमरोहा में 31, अम्बेडकरनगर में 12, बरेली में 15, इटावा में 3, हरदोई में 15, महराजगंज में 17, फतेहपुर में 18, कौशाम्बी में 27, कन्नौज में 23, पीलीभीत में 16, शामली में 31, बलिया में 12, जालौन में 39, सीतापुर में 33, बदायूं में 17, बलरामपुर में 15, भदोही में 7, झांसी में 26, चित्रकूट में 15, मैनपुरी में 17, मिर्जापुर में 16, फर्रूखाबाद में 9, उन्नाव में 6, बागपत में 24, औरैया में 18, श्रावस्ती में 13, एटा में 9, बांदा में 21, हाथरस में 20, मऊ में 1, चंदौली में 10, कानपुर देहात में 4, शाहजहांपुर में 6, कासगंज में 13, कुशीनगर में 5, महोबा में 3, सोनभद्र में 1, हमीरपुर में 4, इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अब तक 4410 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित देशों से 528069 यात्री वापस लौट चुके हैं. इनमें से 396659 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. वहीं अब तक प्रदेश मे 527517 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. प्रदेश में इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन के तहत 9556 लोग रखे गए हैं. साथ ही अब तक 130858 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया है. प्रदेश में अब तक 270920 लोगों के सैंपल का कोरोना टेस्ट हो चुका है. इनमें से 261911 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 1564 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
प्रदेश में अब तक कोरोना से 201 लोगों की मौत
प्रदेश भर में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 201 लोगों की मौतें हो चुकी है. जिनमें आगरा में 40, मेरठ में 24, गौतमबुद्ध नगर में 6, लखनऊ में 2, कानपुर नगर में 11, गाजियाबाद में 4, सहारनपुर में 6, फिरोजाबाद में 10, मुरादाबाद में 11, वाराणसी में 4, जौनपुर में 3, बस्ती में 4, बाराबंकी में 1, अलीगढ़ में 15, हापुड़ में 1, बुलंदशहर में 2, सिद्धार्थनगर में 1, अयोध्या में 3, आजमगढ़ में 2, बिजनौर में 2, प्रयागराज में 3, संतकबीर नगर में 6, प्रतापगढ़ में 3, मथुरा में 6, गोरखपुर में 5, मुजफ्फरनगर में 1, रायबरेली में 1, अमरोहा में 1, अंबेडकर नगर में 3, बरेली में 2, इटावा में 1, महाराजगंज में 1, झांसी में 4, चित्रकूट में 2, मैनपुरी में 2 उन्नाव में 2, बागपत में 1, श्रावस्ती में 1, एटा में 3, कानपुर देहात में 1, कुशीनगर में 2, महोबा में 1, ललितपुर में 1 मरीज समेत पूरे प्रदेश में कोरोना से अब तक 201 लोगों की मौत हो चुकी है.