लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केजीएमयू की तरफ से 902 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 21 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से दो लखनऊ, एक उन्नाव और 18 आगरा से हैं. इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या अब 748 हो गई है.
आगरा और लखनऊ के पूरे क्षेत्र में रेड जोन सुनिश्चित किया गया
लखनऊ में मिले दो पॉजिटिव सैंपल में दोनों पुरुष हैं, उन्नाव में मिले एक पॉजिटिव सैंपल में पुरुष है और आगरा से सामने आए 18 मरीज मे 6 महिला और 12 पुरूष हैं. इसके बाद आगरा और लखनऊ के पूरे क्षेत्र में रेड जोन सुनिश्चित किया गया है. सभी मरीजों को आगरा के एसएनएमसी और लखनऊ के लेवल 1 कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कर आईसोलेट किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में मरीजों का संख्या हुई 748
राजधानी लखनऊ में सामने आए दो नए मरीजों को लेवल कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इस प्रकार उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेशभर में होम क्वारेंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 10952 है. इसके साथ प्रदेशभर में 819 मरीजों को आइसोलेशन कर भर्ती किया गया है. इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या अब 748 हो गई है.