लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मरीजों के अधिकारिक सूची जारी की है. सूची के अनुसार 19 जून को शाम 3:00 बजे तक प्रदेश भर में 16669 कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें 9995 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार 19 जून तक प्रदेश भर में 16669 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. कोरोना वायरस अब तक 75 जिलों में फैल चुका है. 19 जून को कुल 817 नए कोरोना वायरस के मरीजों सामने आए हैं.
प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीज, ठीक हुए मरीज और कोरोना से मौत के आंकड़े :
जिलेवार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी इस प्रकार है. आगरा 15, मेरठ 8, गौतम बुध नगर 151, लखनऊ 31, कानपुर नगर 46, गाजियाबाद 36, सहारनपुर 26, फिरोजाबाद 15, मुरादाबाद एक, वाराणसी 17, रामपुर 16, जौनपुर 13, बस्ती 9, बाराबंकी 4, अलीगढ़ 27, हापुड़ 31, बुलंदशहर 30, अयोध्या 4, गाजीपुर 20, अमेठी 7, आजमगढ़ 3, प्रयागराज 8, संभल 17, बहराइच 3, संत कबीर नगर दो, मथुरा 19, सुलतानपुर 20, गोरखपुर 9, मुजफ्फरनगर 21, देवरिया 6, रायबरेली 3, लखीमपुर खीरी 7, गोंडा 3, अमरोहा 13, अंबेडकर नगर एक, बरेली 8, इटावा 14, हरदोई दो, महाराजगंज 3, फतेहपुर 6, कन्नौज 6, पीलीभीत 11, शामली 5, जालौन 6, सीतापुर एक, बदायूं 18, झांसी 4, चित्रकूट 10, मैनपुरी 15, मिर्जापुर 8, फर्रुखाबाद से 6, उन्नाव 10, बागपत 8, औरैया 6, एटा 1, हाथरस 4, मऊ एक, चंदौली दो, कानपुर देहात दो, शाहजहांपुर 14, कासगंज 3, हमीरपुर 1. कुल मिलाकर 24 घंटे मे रिकॉर्ड 817 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश भर में कुल संक्रमित मरीज की संख्या 16669 है.