ETV Bharat / state

यूपी में आए 817 कोरोना के नए मामले, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 16669 - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के 817 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 16669 हो गई है. इनमें से 9995 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

यूपी में आए 817 कोरोना के नए मामले
यूपी में आए 817 कोरोना के नए मामले
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 12:33 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 12:43 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मरीजों के अधिकारिक सूची जारी की है. सूची के अनुसार 19 जून को शाम 3:00 बजे तक प्रदेश भर में 16669 कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें 9995 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.


स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार 19 जून तक प्रदेश भर में 16669 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. कोरोना वायरस अब तक 75 जिलों में फैल चुका है. 19 जून को कुल 817 नए कोरोना वायरस के मरीजों सामने आए हैं.

प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीज, ठीक हुए मरीज और कोरोना से मौत के आंकड़े :


जिलेवार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी इस प्रकार है. आगरा 15, मेरठ 8, गौतम बुध नगर 151, लखनऊ 31, कानपुर नगर 46, गाजियाबाद 36, सहारनपुर 26, फिरोजाबाद 15, मुरादाबाद एक, वाराणसी 17, रामपुर 16, जौनपुर 13, बस्ती 9, बाराबंकी 4, अलीगढ़ 27, हापुड़ 31, बुलंदशहर 30, अयोध्या 4, गाजीपुर 20, अमेठी 7, आजमगढ़ 3, प्रयागराज 8, संभल 17, बहराइच 3, संत कबीर नगर दो, मथुरा 19, सुलतानपुर 20, गोरखपुर 9, मुजफ्फरनगर 21, देवरिया 6, रायबरेली 3, लखीमपुर खीरी 7, गोंडा 3, अमरोहा 13, अंबेडकर नगर एक, बरेली 8, इटावा 14, हरदोई दो, महाराजगंज 3, फतेहपुर 6, कन्नौज 6, पीलीभीत 11, शामली 5, जालौन 6, सीतापुर एक, बदायूं 18, झांसी 4, चित्रकूट 10, मैनपुरी 15, मिर्जापुर 8, फर्रुखाबाद से 6, उन्नाव 10, बागपत 8, औरैया 6, एटा 1, हाथरस 4, मऊ एक, चंदौली दो, कानपुर देहात दो, शाहजहांपुर 14, कासगंज 3, हमीरपुर 1. कुल मिलाकर 24 घंटे मे रिकॉर्ड 817 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश भर में कुल संक्रमित मरीज की संख्या 16669 है.

lucknow news
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सूची.
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के सही हुए मरीजों में जिलों के आंकड़े इस प्रकार हैं- आगरा 14, मेरठ 5, गौतमबुद्धनगर 35, लखनऊ 25, कानपुर नगर 1, गाजियाबाद 7, सहारनपुर 3, वाराणसी 4, जौनपुर 6, बस्ती 7, अलीगढ़ दो, हापुड़ 7, बुलंदशहर 36, सिद्धार्थनगर 20, अयोध्या 4, गाजीपुर 3, अमेठी 3, आजमगढ़ 8, प्रयागराज 6, संभल 3, बहराइच 6, संतकबीरनगर 18, प्रतापगढ़ एक, मथुरा 5, सुल्तानपुर 5, गोरखपुर 14, देवरिया 8, रायबरेली 8, गोंडा 6, इटावा 8, हरदोई 8, महाराजगंज 5, फतेहपुर 8, कन्नौज दो, पीलीभीत एक, जालौन एक, बदायूं एक, भदोही पांच, झांसी दो, मैनपुरी सात, मिर्जापुर फर्रुखाबाद 1-1, उन्नाव 4, बागपत 3, औरैया पांच, श्रावस्ती दो, बांदा एक, हाथरस 5, कानपुर देहात 7, शाहजहांपुर 5, कुशीनगर 1, महोबा 2, हमीरपुर 3. इस प्रकार शुक्रवार को 358 मरीज डिस्चार्ज हुए और प्रदेश में अब तक कुल 9995 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
lucknow news
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सूची.
प्रदेश भर में बीते 24 घंटे मे अब तक कोरोना की वजह 19 मौतें हुई हैं. इनमें आगरा 3, मेरठ एक, गौतमबुद्धनगर चार, कानपुर नगर 3, गाजियाबाद 5, बुलंदशहर एक, अंबेडकर नगर 1, एटा 1, इस प्रकार प्रदेश भर में 507 कोरोना वायरस से संक्रमित मौत हुई है.ये भी पढ़ें- एटा: जीटी रोड पर बन रहा ओवरब्रिज गिरा, राहत कार्य जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मरीजों के अधिकारिक सूची जारी की है. सूची के अनुसार 19 जून को शाम 3:00 बजे तक प्रदेश भर में 16669 कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें 9995 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.


स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार 19 जून तक प्रदेश भर में 16669 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. कोरोना वायरस अब तक 75 जिलों में फैल चुका है. 19 जून को कुल 817 नए कोरोना वायरस के मरीजों सामने आए हैं.

प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीज, ठीक हुए मरीज और कोरोना से मौत के आंकड़े :


जिलेवार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी इस प्रकार है. आगरा 15, मेरठ 8, गौतम बुध नगर 151, लखनऊ 31, कानपुर नगर 46, गाजियाबाद 36, सहारनपुर 26, फिरोजाबाद 15, मुरादाबाद एक, वाराणसी 17, रामपुर 16, जौनपुर 13, बस्ती 9, बाराबंकी 4, अलीगढ़ 27, हापुड़ 31, बुलंदशहर 30, अयोध्या 4, गाजीपुर 20, अमेठी 7, आजमगढ़ 3, प्रयागराज 8, संभल 17, बहराइच 3, संत कबीर नगर दो, मथुरा 19, सुलतानपुर 20, गोरखपुर 9, मुजफ्फरनगर 21, देवरिया 6, रायबरेली 3, लखीमपुर खीरी 7, गोंडा 3, अमरोहा 13, अंबेडकर नगर एक, बरेली 8, इटावा 14, हरदोई दो, महाराजगंज 3, फतेहपुर 6, कन्नौज 6, पीलीभीत 11, शामली 5, जालौन 6, सीतापुर एक, बदायूं 18, झांसी 4, चित्रकूट 10, मैनपुरी 15, मिर्जापुर 8, फर्रुखाबाद से 6, उन्नाव 10, बागपत 8, औरैया 6, एटा 1, हाथरस 4, मऊ एक, चंदौली दो, कानपुर देहात दो, शाहजहांपुर 14, कासगंज 3, हमीरपुर 1. कुल मिलाकर 24 घंटे मे रिकॉर्ड 817 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश भर में कुल संक्रमित मरीज की संख्या 16669 है.

lucknow news
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सूची.
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के सही हुए मरीजों में जिलों के आंकड़े इस प्रकार हैं- आगरा 14, मेरठ 5, गौतमबुद्धनगर 35, लखनऊ 25, कानपुर नगर 1, गाजियाबाद 7, सहारनपुर 3, वाराणसी 4, जौनपुर 6, बस्ती 7, अलीगढ़ दो, हापुड़ 7, बुलंदशहर 36, सिद्धार्थनगर 20, अयोध्या 4, गाजीपुर 3, अमेठी 3, आजमगढ़ 8, प्रयागराज 6, संभल 3, बहराइच 6, संतकबीरनगर 18, प्रतापगढ़ एक, मथुरा 5, सुल्तानपुर 5, गोरखपुर 14, देवरिया 8, रायबरेली 8, गोंडा 6, इटावा 8, हरदोई 8, महाराजगंज 5, फतेहपुर 8, कन्नौज दो, पीलीभीत एक, जालौन एक, बदायूं एक, भदोही पांच, झांसी दो, मैनपुरी सात, मिर्जापुर फर्रुखाबाद 1-1, उन्नाव 4, बागपत 3, औरैया पांच, श्रावस्ती दो, बांदा एक, हाथरस 5, कानपुर देहात 7, शाहजहांपुर 5, कुशीनगर 1, महोबा 2, हमीरपुर 3. इस प्रकार शुक्रवार को 358 मरीज डिस्चार्ज हुए और प्रदेश में अब तक कुल 9995 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
lucknow news
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सूची.
प्रदेश भर में बीते 24 घंटे मे अब तक कोरोना की वजह 19 मौतें हुई हैं. इनमें आगरा 3, मेरठ एक, गौतमबुद्धनगर चार, कानपुर नगर 3, गाजियाबाद 5, बुलंदशहर एक, अंबेडकर नगर 1, एटा 1, इस प्रकार प्रदेश भर में 507 कोरोना वायरस से संक्रमित मौत हुई है.ये भी पढ़ें- एटा: जीटी रोड पर बन रहा ओवरब्रिज गिरा, राहत कार्य जारी
Last Updated : Jun 20, 2020, 12:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.