लखनऊ: राजधानी में सदर क्षेत्र का कसाईबाड़ा यूपी का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है. इसी क्षेत्र में लगने वाले तोपखाना इलाके में अब जवानों के जाने पर सेना की तरफ से प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब सेना के जवान तोपखाना क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे. यह फैसला सेना के जवानों में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लिया गया है.
मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि लखनऊ कैंटोनमेंट के तोपखाना इलाके को सेना के जवानों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. जवानों को वहां नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना वायरस को जवानों में फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. बता दें कि सदर के इसी क्षेत्र में कसाईबाड़ा इलाका स्थित है, जहां पर अलीजान मस्जिद में 12 जमाती छुपे हुए पकड़े गए थे. इसके बाद यहां पर कोरोना बम फट पड़ा. 300 मीटर के दायरे में कोरोना संक्रमितों की बाढ़ सी आ गई है. यही वजह है कि यह इलाका प्रदेश का सबसे संवेदनशील इलाका बन गया है.
सेना की तरफ से जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. दरअसल, तोपखाना इलाके में काफी संख्या में सेना के जवान हर रोज घूमने जाते हैं, लेकिन अब यह इलाका कोरोना वायरस की दृष्टि से काफी संवेदनशील है।.इसी को ध्यान में रखकर सेना की तरफ से यह बड़ा कदम उठाया गया है.